return to news
  1. IREDA Q1 Results: नेट प्रॉफिट 36% गिरा, रेवेन्यू ₹1,948 करोड़ तक पहुंचा, फिर भी शेयर धड़ाम

मार्केट न्यूज़

IREDA Q1 Results: नेट प्रॉफिट 36% गिरा, रेवेन्यू ₹1,948 करोड़ तक पहुंचा, फिर भी शेयर धड़ाम

Upstox

3 min read | अपडेटेड July 11, 2025, 09:15 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

IREDA Q1 Results: कंपनी का नेट प्रॉफिट मौजूदा फाइनेंशिल ईयर के अप्रैल-जून क्वार्टर में 36% घटकर 247 करोड़ रुपये रहा है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। एक साल पहले 2024-25 की इसी तिमाही में कंपनी ने 384 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था।

शेयर सूची

इरेडा का Q1 रिजल्ट

इरेडा का Q1 रिजल्ट्स, जानें हर एक ब्योरा यहां

पब्लिक सेक्टर की भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था लि. (Indian Renewable Energy Dev Agency Ltd, IREDA) का नेट प्रॉफिट मौजूदा फाइनेंशिल ईयर के अप्रैल-जून क्वार्टर में 36% घटकर 247 करोड़ रुपये रहा है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। एक साल पहले 2024-25 की इसी तिमाही में कंपनी ने 384 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। हालांकि, कंपनी की ऑपरेशनल इनकम फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के पहले क्वार्टर में बढ़कर 1,947 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 2024-25 की इसी क्वार्टर में 1,510 करोड़ रुपये थी।

शेयर में दिखी गिरावट

IREDA के Q1 रिजल्ट्स 10 जुलाई को शेयर मार्केट बंद होने के बाद आए थे। 11 जुलाई को जब मार्केट खुला तब शेयरों में 5-6% की गिरावट देखने को मिली। IREDA के शेयर 10 जुलाई को 2.25% बढ़कर 169.64 रुपये पर ट्रेड हो रहे थे। इस तरह से प्रति शेयर करीब 3.73 रुपये की बढ़त देखने को मिली थी। हालांकि आज शेयरों में 8-9 रुपये की गिरावट देखने को मिली है।

Q1 रिजल्ट्स में क्या कुछ रहा खास?

कंपनी का कुल खर्च अप्रैल-जून क्वार्टर में 1,655 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही में 1,034.96 करोड़ रुपये था। IREDA का नेटवर्थ बढ़कर 12,042 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2024-25 की इसी क्वार्टर में 9,110 करोड़ रुपये था। IREDA का कर्ज बही-खाता बढ़कर 79,941 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 2024-25 की पहली तिमाही में 63,207 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने जून, 2025 को खत्म हुए क्वार्टर में 11,740 करोड़ रुपये के कर्ज मंजूर किए, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 9,136 करोड़ रुपये था। वहीं कर्ज वितरण 6,980 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 5,325 करोड़ रुपये था। IREDA के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास ने कहा, ‘हमारी बढ़ता कर्ज बही-खाता और नेटवर्थ हमारी बेहतर रणनीति और मजबूत संचालन को दर्शाता है...। IREDA इनोवेशन और जिम्मेदार वित्तपोषण के जरिए एक स्थायी भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है।’

IREDA ने जून तिमाही में लोन मंजूरियों में 29% की वृद्धि दर्ज की। यह एक वर्ष पहले के 9136 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 11,740 करोड़ रुपये हो गई। जून 2025 में, IREDA ने कहा कि उसने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) जारी करके 2000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं। यह QIP इश्यू 5-10 जून तक खुला था। इसे घरेलू और विदेशी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इसके निवेशकों में बीमा कंपनियां, शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक और फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स शामिल रहे। इस QIP को ओवरसब्सक्राइब किया गया, जिसमें 1500 करोड़ रुपये के बेस इश्यू साइज के मुकाबले 2005.90 करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुई थीं।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।