return to news
  1. Aditya Infotech और Laxmi India के IPO खुले, Kaytex Fabrics में भी आज से बिडिंग शुरू, चेक करें पूरी डिटेल

मार्केट न्यूज़

Aditya Infotech और Laxmi India के IPO खुले, Kaytex Fabrics में भी आज से बिडिंग शुरू, चेक करें पूरी डिटेल

Shubham Singh Thakur

4 min read | अपडेटेड July 29, 2025, 10:05 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Aditya Infotech और Laxmi India Finance की लिस्टिंग BSE, NSE पर होगी। दूसरी ओर, Kaytex Fabrics की लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर होनी है। यहां इन आईपीओ से जुड़ी पूरी जानकारी दी गई है। यहां इन सभी IPOs की पूरी जानकारी दी गई है।

IPO

IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट से Aditya Infotech और Laxmi India Finance का आईपीओ शामिल हैं।

IPO निवेशकों के पास आज 29 जुलाई को निवेश के कई मौके हैं। आज कुल तीन आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गए हैं। इनमें से मेनबोर्ड सेगमेंट से Aditya Infotech और Laxmi India Finance का आईपीओ शामिल हैं। वहीं, SME सेगमेंट से Kaytex Fabrics का आईपीओ भी खुल गया है।

Aditya Infotech और Laxmi India Finance की लिस्टिंग BSE, NSE पर होगी। दूसरी ओर, Kaytex Fabrics की लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर होनी है। यहां इन आईपीओ से जुड़ी पूरी जानकारी दी गई है।

तीनों IPOs की एक नजर में पूरी डिटेल

विवरणAditya Infotech IPOLaxmi India Finance IPOKaytex Fabrics IPO
IPO डेट्स29 जुलाई - 31 जुलाई 202529 जुलाई - 31 जुलाई 202529 जुलाई - 31 जुलाई 2025
फेस वैल्यू₹1 प्रति शेयर₹5 प्रति शेयर₹10 प्रति शेयर
इश्यू प्राइस बैंड₹640 - ₹675 प्रति शेयर₹150 - ₹158 प्रति शेयर₹171 - ₹180 प्रति शेयर
लॉट साइज22 शेयर94 शेयर800 शेयर
इश्यू का प्रकारफ्रेश + ऑफर फॉर सेलफ्रेश + ऑफर फॉर सेलफ्रेश + ऑफर फॉर सेल
कुल इश्यू साइज1,92,59,258 शेयर ₹1,300.00 करोड़1,60,92,195 शेयर ₹254.26 करोड़38,78,400 शेयर ₹69.81 करोड़
फ्रेश इश्यू74,07,407 शेयर ₹500.00 करोड़1,04,53,575 शेयर ₹165.17 करोड़30,04,800 शेयर ₹54.09 करोड़
ऑफर फॉर सेल1,18,51,851 शेयर ₹800.00 करोड़56,38,620 शेयर ₹89.09 करोड़6,79,200 शेयर ₹12.23 करोड़
एम्प्लॉयी डिस्काउंट₹60.00लागू नहींलागू नहीं
लिस्टिंगBSE, NSEBSE, NSENSE SME

तीनों IPOs के जरूरी डेट्स

इवेंटAditya Infotech IPOLaxmi India Finance IPOKaytex Fabrics IPO
संभावित अलॉटमेंट डेटशुक्रवार, 1 अगस्त 2025शुक्रवार, 1 अगस्त 2025शुक्रवार, 1 अगस्त 2025
रिफंड की शुरुआतसोमवार, 4 अगस्त 2025सोमवार, 4 अगस्त 2025सोमवार, 4 अगस्त 2025
डीमैट खाते में शेयर क्रेडिटसोमवार, 4 अगस्त 2025सोमवार, 4 अगस्त 2025सोमवार, 4 अगस्त 2025
संभावित लिस्टिंग डेटमंगलवार, 5 अगस्त 2025मंगलवार, 5 अगस्त 2025मंगलवार, 5 अगस्त 2025

Aditya Infotech का बिजनेस

Aditya Infotech Limited (AIL) एक भारतीय कंपनी है जो सुरक्षा और निगरानी (Surveillance) से जुड़े प्रोडक्ट्स और सेवाएं देती है। यह अपने प्रोडक्ट्स 'CP Plus' ब्रांड नाम से बेचती है। कंपनी के पास कई तरह के कैमरे और सिस्टम हैं जैसे स्मार्ट होम IoT कैमरे, HD एनालॉग कैमरे, नेटवर्क कैमरे, बॉडी-वॉर्न और थर्मल कैमरे, और AI-आधारित समाधान जैसे ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडिंग, भीड़ गिनने वाले कैमरे और हीट मैपिंग सिस्टम। आम ग्राहकों के लिए कंपनी स्मार्ट Wi-Fi कैमरे, 4G कैमरे, डैश कैम और अन्य सुरक्षा प्रोडक्ट्स भी देती है। वर्ष 2025 में कंपनी ने भारत के 550 से ज्यादा शहरों और कस्बों में कुल 2986 अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट्स बेचे।

Laxmi India Finance का बिजनेस

Laxmi India Finance Limited की शुरुआत 1996 में हुई थी और यह एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है। यह कंपनी छोटे व्यापारियों और ग्राहकों को लोन देने का काम करती है। इसके प्रमुख लोन प्रोडक्ट्स में MSME लोन, वाहन लोन, निर्माण लोन और अन्य पर्सनल या बिजनेस लोन शामिल हैं। खास बात यह है कि इसके 80% से ज्यादा MSME लोन को प्राथमिकता क्षेत्र लोन (Priority Sector Lending) के अंतर्गत माना जाता है, जिसे सरकार विशेष महत्व देती है। इससे छोटे उद्यमियों को व्यवसाय बढ़ाने में मदद मिलती है।

Kaytex Fabrics का बिजनेस

Kaytex Fabrics Limited एक फैब्रिक और फास्ट-फैशन से जुड़ी कंपनी है, जिसकी स्थापना जनवरी 1996 में हुई थी। यह कंपनी आधुनिक फैशन के साथ-साथ तकनीक, डिज़ाइन और पारंपरिक कारीगरी का मिश्रण करके कपड़े बनाती है। Kaytex खासतौर पर कॉटन, विस्कोस और पॉलिएस्टर जैसे अलग-अलग रेशों से कपड़े बनाती है। इसके अलावा कंपनी तैयार पहनने के लिए महिलाओं के कपड़े और ट्रेंडी डिज़ाइन भी बेचती है। इनके प्रोडक्ट्स “Rasiya”, “Kaytex”, और “Darbaar-e-Khaas” ब्रांड नामों से बाजार में उपलब्ध हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.