return to news
  1. Shanti Gold International समेत चार IPOs में आज से बिडिंग शुरू, निवेश से पहले जान लें सभी जरूरी बातें

मार्केट न्यूज़

Shanti Gold International समेत चार IPOs में आज से बिडिंग शुरू, निवेश से पहले जान लें सभी जरूरी बातें

Shubham Singh Thakur

3 min read | अपडेटेड July 25, 2025, 09:55 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Shanti Gold International IPO: आज खुल रहे सभी आईपीओ में सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 30 जुलाई को फाइनल किया जाएगा। वहीं, लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख एक अगस्त 2025 तय की गई है। यहां हमने इन सभी आईपीओ की पूरी जानकारी दी है।

IPOs

आज खुल रहे सभी IPOs में 29 जुलाई तक निवेश का मौका रहेगा।

प्राइमरी मार्केट में आज 25 जुलाई को जबरदस्त एक्शन दिखने वाला है। आज कुल चार IPOs सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गए हैं। इनमें मेनबोर्ड सेगमेंट से Shanti Gold International का आईपीओ शामिल है। वहीं, तीन अन्य आईपीओ SME सेगमेंट से हैं। इन सभी आईपीओ में 29 जुलाई तक निवेश का मौका रहेगा।

सभी आईपीओ में सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 30 जुलाई को फाइनल किया जाएगा। वहीं, लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख एक अगस्त 2025 तय की गई है। यहां हमने इन सभी आईपीओ की पूरी जानकारी दी है।

सभी IPOs की प्राइस बैंड, लॉट साइज समेत पूरी डिटेल

विवरणShanti Gold InternationalPatel Chem SpecialitiesSellowrap IndustriesShree Refrigerations
इश्यू डेट25 जुलाई - 29 जुलाई25 जुलाई - 29 जुलाई25 जुलाई - 29 जुलाई25 जुलाई - 29 जुलाई
फेस वैल्यू₹10₹10₹10₹2
प्राइस बैंड₹189 - ₹199₹82 - ₹84₹79 - ₹83₹119 - ₹125
लॉट साइज75 शेयर1,600 शेयर1,600 शेयर1,000 शेयर
कुल इश्यू साइज़1.81 करोड़ शेयर (₹360.11 Cr)70 लाख शेयर (₹58.80 Cr)36.48 लाख शेयर (₹30.28 Cr)93.86 लाख शेयर (₹117.33 Cr)
OFSनहींनहींनहींहां (18.25 लाख शेयर, ₹22.81 Cr)
फ्रेश इश्यूपूरा इश्यूपूरा इश्यूपूरा इश्यू75.61 लाख शेयर (₹94.51 Cr)
लिस्टिंग प्लेटफ़ॉर्मBSE, NSEBSE SMENSE SMEBSE SME
अनुमानित अलॉटमेंट तिथि30 जुलाई (बुध)30 जुलाई (बुध)30 जुलाई (बुध)30 जुलाई (बुध)
रिफंड आरंभ तिथि31 जुलाई (गुरु)31 जुलाई (गुरु)31 जुलाई (गुरु)31 जुलाई (गुरु)
लिस्टिंग तिथि1 अगस्त (शुक्रवार)1 अगस्त (शुक्रवार)1 अगस्त (शुक्रवार)1 अगस्त (शुक्रवार)

Shanti Gold International का बिजनेस

स्थापना: 2003 में काम: यह सोने के गहनों का निर्माण करती है। यह कंपनी 22 कैरेट सीजेड (CZ) कास्टिंग गोल्ड ज्वेलरी बनाती है। यह डिजाइन और निर्माण में माहिर है। कंपनी की गहनों की रेंज में कंगन, अंगूठियां, हार और सेट शामिल हैं, जो खास मौकों, शादियों, त्योहारों और रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए उपयुक्त हैं।

Patel Chem Specialities का बिजनेस

स्थापना: 2008 में काम: दवाओं और स्पेशलिटी केमिकल्स का निर्माण और निर्यात का बिजनेस है। यह कंपनी फार्मास्युटिकल एक्सिपिएंट्स (जैसे बाइंडर, गाढ़ापन देने वाले एजेंट, स्टेबलाइजर आदि) बनाती है, जिनका इस्तेमाल दवा, फूड, कॉस्मेटिक और इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स में होता है।

Sellowrap Industries का बिजनेस

स्थापना: 1983 में काम: ऑटोमोबाइल और होम अप्लायंस सेक्टर के लिए कंपोनेंट्स बनाना, यह कंपनी चिपकने (adhesive) और बिना चिपकने वाले (non-adhesive) पार्ट्स बनाती है। कंपनी गुणवत्ता, लागत में दक्षता और कस्टमर वैल्यू पर ध्यान देती है।

Shree Refrigerations का बिजनेस

स्थापना: 2006 में काम: HVAC सिस्टम्स का निर्माण यह कंपनी एयर और वॉटर कूल्ड कंडेंसिंग यूनिट्स, चिलर, और स्प्रे डैम्पनिंग सिस्टम बनाती है। इनके ग्राहक ऑटोमोबाइल, मरीन, प्रिंट मीडिया, केमिकल, फार्मा और जनरल इंजीनियरिंग सेक्टर से हैं। कंपनी कस्टमाइज्ड HVAC प्रोडक्ट्स और फैब्रिकेशन सेवाएं भी देती है, ताकि ग्राहकों की इंजीनियरिंग जरूरतें पूरी हो सकें।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.