return to news
  1. Vishvaraj Environment IPO: सीवेज पानी को साफ करने वाली कंपनी लाएगी आईपीओ, SEBI के पास दाखिल किए कागजात

मार्केट न्यूज़

Vishvaraj Environment IPO: सीवेज पानी को साफ करने वाली कंपनी लाएगी आईपीओ, SEBI के पास दाखिल किए कागजात

Upstox

3 min read | अपडेटेड September 30, 2025, 13:48 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार Vishvaraj Environment के IPO में ₹1250 करोड़ मूल्य के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रमोटर प्रीमियर फाइनेंशियल सर्विसेज द्वारा ₹1000 करोड़ मूल्य के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी।

Vishvaraj Environment IPO

Vishvaraj Environment IPO: कंपनी पब्लिक इश्यू के जरिए 2250 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है।

Vishvaraj Environment IPO: निवेशकों को एक और IPO (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) में निवेश का मौका मिल सकता है। दरअसल, विश्वराज एनवायरनमेंट आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। कंपनी पब्लिक इश्यू के जरिए 2250 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है। बता दें कि विश्वराज एनवायरनमेंट वाटर यूटिलिटी और वेस्ट-वाटर मैनेजमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है।

Vishvaraj Environment IPO के बारे में

सोमवार को दाखिल किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार विश्वराज एनवायरनमेंट के आईपीओ में ₹1250 करोड़ मूल्य के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रमोटर प्रीमियर फाइनेंशियल सर्विसेज द्वारा ₹1000 करोड़ मूल्य के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी। विश्वराज एनवायरनमेंट प्री-आईपीओ राउंड में ₹250 करोड़ जुटाने पर विचार कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो नए इश्यू का साइज कम हो जाएगा।

कहां होगा फंड का इस्तेमाल?

विश्वराज एनवायरनमेंट नए इश्यू से प्राप्त राशि का इस्तेमाल मुख्य रूप से अपनी सहायक कंपनियों के उधारों का भुगतान करने करने के लिए करेगी। इसके साथ ही कंपनी 3 प्रमुख प्रोजेक्ट्स के कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए भी खर्च करने की योजना बना रही है।

इन प्रोजेक्ट्स में 300 एमएलडी क्षमता वाला एडवांस्ड वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, 60 एमएलडी का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, 80 एमएलडी का टर्शियरी RO प्लांट और पीएम-कुसुम योजना के तहत 30 मेगावॉट का सोलर पावर प्रोजेक्ट शामिल हैं। इसके अलावा, कुछ पैसा सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए भी रखा जाएगा।

Vishvaraj Environment का बिजनेस

विश्वराज एनवायरनमेंट पानी और वेस्ट-वाटर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट्स पर काम करती है। कंपनी का मुख्य फोकस ट्रीटेड सीवेज वाटर को इंडस्ट्रियल यूज के लिए तैयार करना है। इसके ग्राहक राज्य और केंद्र सरकार की एजेंसियां, शहरी निकाय और पावर यूटिलिटी कंपनियां हैं।

Vishvaraj Environment का पोर्टफोलियो 30 शहरों में फैला है, जिसमें 30 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स शामिल हैं जिनकी कुल क्षमता 2090 एमएलडी है। इनमें से 19 प्लांट O&M कॉन्ट्रैक्ट्स पर चलते हैं। इसके अलावा, कंपनी के पास 60 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स हैं जिनकी कुल क्षमता 1706.57 एमएलडी है, जिनमें से 16 O&M प्रोजेक्ट्स हैं।

Vishvaraj Environment के प्रमुख क्लाइंट्स में नागपुर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन, महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी, बैंगलोर वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड और पिंपरी-चिंचवड़ म्युनिसिपल कॉरपोरेशन शामिल हैं। FY25 में कंपनी ने रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में भी कदम रखा और महाराष्ट्र के कई जिलों में कुल 201 मेगावॉट क्षमता के सोलर पावर प्रोजेक्ट्स शुरू किए। इसमें सोलापुर, अमरावती, चंद्रपुर, नागपुर, यवतमाल और जलगांव शामिल हैं।

Vishvaraj Environment का फाइनेंशियल

31 मार्च 2025 तक Vishvaraj Environment की ऑर्डर बुक ₹16011 करोड़ की थी और इसके पास ₹6678 करोड़ के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट थे। FY23 में इसका रेवेन्यू ₹669 करोड़ था, जो FY25 में बढ़कर ₹1759 करोड़ हो गया। इसी दौरान मुनाफा ₹96 करोड़ से बढ़कर ₹266 करोड़ तक पहुंच गया। इस पब्लिक ऑफर के लिए कंपनी ने जेएम फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल और डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स को बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स नियुक्त किया है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख