मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड June 30, 2025, 09:09 IST
सारांश
Silky Overseas का इरादा 30.68 करोड़ रुपये जुटाने का है। यह NSE SME IPO है, जिसके लिए प्राइस बैंड 153-161 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 800 शेयरों का है। रिटेल निवेशकों को मिनिमम 1,28,800 रुपये का निवेश करना होगा। इसमें 19.06 लाख नए शेयर जारी होंगे, जबकि OFS नहीं है।
Pushpa Jewellers समेत इन सभी IPO में 2 जुलाई तक निवेश का मौका रहेगा।
IPO निवेशकों के लिए आज का दिन अहम है। आज 30 जून को 5 SME आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं। इनमें Silky Overseas, Vandan Foods, Cedaar Textile, Marc Loire और Pushpa Jewellers के आईपीओ शामिल हैं। इन सभी आईपीओ में 2 जुलाई तक निवेश का मौका रहेगा। इसके अलावा, इनमें शेयरों का अलॉटमेंट 3 जुलाई को और लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 7 जुलाई तय की गई है।
Silky Overseas का इरादा 30.68 करोड़ रुपये जुटाने का है। यह NSE SME आईपीओ है, जिसके लिए प्राइस बैंड 153-161 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 800 शेयरों का है। रिटेल निवेशकों को मिनिमम 1,28,800 रुपये का निवेश करना होगा। इसमें 19.06 लाख नए शेयर जारी होंगे, जबकि OFS नहीं है।
मई 2016 में स्थापित सिल्की ओवरसीज लिमिटेड हरियाणा के गोहाना में स्थित एक होम टेक्सटाइल कंपनी है। यह बिस्तर के लिए जरूरी वस्तुओं जैसे मिंक कंबल, चादरें और कम्फर्टर बनाती है, जिन्हें Rian Décor ब्रांड के तहत बेचा जाता है।
इस BSE SME आईपीओ का इश्यू प्राइस 115 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 1200 शेयरों का है। रिटेल निवेशकों को कम से कम ₹1,38,000 रुपये लगाने होंगे। कंपनी 30.36 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसमें पूरी तरह से 26.40 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।
2015 में इनकॉर्पोरेट वंदन फूड्स लिमिटेड रिफाइंड F.S.G. कैस्टर ऑयल और कैस्टर ऑयल केक बनाने का काम करती है। यह B2B और B2C दोनों मॉडल में काम करती है।
यह NSE SME इश्यू है, जिसका प्राइस बैंड 130-140 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी 60.90 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसमें 43.50 लाख नए शेयर जारी होंगे, जबिक OFS नहीं है। लॉट साइज 1,000 शेयरों है, यानी रिटेल निवेशकों को कम से कम 1,40,000 रुपये का निवेश करना होगा।
इसकी स्थापना सितंबर 2020 में की गई थी। सीडर टेक्सटाइल लिमिटेड डायवर्सिफाइड यार्न बनाने का काम करती है। कंपनी घरेलू कपड़े, बुने हुए कपड़े बनाती है। इसके ग्राहक घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों बाजारों में हैं।
यह BSE SME इश्यू है, जिसके लिए लॉट साइज 1200 शेयरों का है। रिटेल निवेशकों को मिनिमम 1,20,000 रुपये लगाने होंगे। कंपनी 21 करोड़ रुपये जुटाने के लिए तैयार है। इसके तहत 21 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं है। इश्यू प्राइस 100 रुपये प्रति शेयर है।
2014 में स्थापित मार्क लॉयर फैशन लिमिटेड महिलाओं के लिए स्टाइलिश और आरामदायक जूते बनाने का काम करती है। इसके कलेक्शन में ओपन-टो ब्लॉक हील मेटैलिक फैशन सैंडल और हल्के एथलीजर बुने हुए एक्टिववियर स्लिप-ऑन स्नीकर्स जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं।
यह NSE SME इश्यू है, जिसके जरिए 98.65 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे। इसमें 78.94 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा, 19.71 करोड़ रुपये का OFS भी है। प्राइस बैंड 143-147 रुपये प्रति शेयर तय है। लॉट साइज 1000 शेयरों का है। रिटेल निवेशकों को ₹1,47,000 का निवेश करना होगा।
जून 2009 में स्थापित पुष्पा ज्वैलर्स लिमिटेड आभूषण बनाने वाली कंपनी है। यह हल्के वजन वाले 22kt डिजाइन में एक्सपर्टाइज रखती है। कंपनी कई तरह के ट्रेडिशनल और मॉडर्न गोल्ड ज्वेलरी बेचती है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।