मार्केट न्यूज़
4 min read | अपडेटेड June 26, 2025, 09:59 IST
सारांश
आज Indogulf Cropsciences का मेनबोर्ड IPO खुल गया है। इसके अलावा शेष 4 SME इश्यू हैं, जिनमें Ace Alpha, PRO FX Tech, Moving Media Entertainment और Valencia India शामिल हैं। यहां इन सभी आईपीओ से जुड़ी पूरी जानकारी दी गई है।
IPO: आज खुल रहे सभी आईपीओ में 30 जून तक निवेश का मौका रहेगा।
इन सभी आईपीओ में 30 जून तक निवेश का मौका रहेगा। वहीं, इनकी लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 3 जुलाई तय की गई है। शेयरों का अलॉटमेंट एक जुलाई को फाइनल होगा।
इस आईपीओ का इश्यू साइज 200 करोड़ रुपये है। इसमें 160 करोड़ रुपये के 1.44 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 40 करोड़ रुपये के 36.03 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए होगी। प्राइस बैंड 105-111 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 58.20 करोड़ रुपये पहले ही जुटा लिए हैं।
इसका लॉट साइज 135 शेयरों का है। रिटेल निवेशकों को अपर बैंड पर कम से कम 14,985 रुपये का निवेश करना होगा। सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 1 जुलाई को फाइनल किया जाएगा। इसके शेयरों की लिस्टिंग BSE NSE प्लेटफॉर्म पर होगी।
Indogulf Cropsciences की स्थापना 1993 में हुई थी। कंपनी क्रॉप प्रोटेक्शन प्रोडक्ट्स, प्लांट न्यूट्रिएंट्स और बायोलॉजिकल्स बनाने का काम करती है। कंपनी ने साल 2019 में 96.5% शुद्धता वाला Spiromesifen technical तैयार किया था और यह भारत में 97% शुद्धता वाला Pyrazosulfuron Ethyl technical बनाने वाली पहली घरेलू कंपनियों में से एक है।
इसके पास कुल चार मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं, जो सांबा (जम्मू-कश्मीर) और नथूपुर (हरियाणा) में स्थित हैं। यह यूनिट्स लगभग 20 एकड़ क्षेत्र में फैली हुई हैं, जिनमें हरियाणा के नथूपुर में दो साइट और बरवासनी में एक साइट शामिल हैं।
इस आईपीओ का इश्यू साइज 32.22 करोड़ रुपये है। इसमें 22.66 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। वहीं, 7.74 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है। प्राइस बैंड 65-69 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। लॉट साइज 2000 शेयरों है। रिटेल निवेशकों को 1,38,000 रुपये का निवेश करना होगा।
Ace Alpha Tech Private Limited (AATPL) की स्थापना वर्ष 2012 में हुई थी। यह कंपनी कानूनी सेवाएं, लेखा-जोखा (बुक कीपिंग), ऑडिटिंग, टैक्स कंसल्टेंसी, मार्केट रिसर्च, पब्लिक ओपिनियन पोलिंग, और बिजनेस एवं मैनेजमेंट सलाह जैसी सेवाएं प्रदान करती है।
कंपनी का इरादा 40.30 करोड़ रुपये जुटाने का है। प्राइस बैंड 82-87 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह 46.32 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है। लॉट साइज 1,600 शेयरों का तय किया गया है, जिसमें रिटेल निवेशकों को मिनिमम 1,39,200 रुपये का निवेश करना होगा।
PRO FX Tech Limited की स्थापना 2006 में हुई थी। यह कंपनी AV (ऑडियो-विजुअल) प्रोडक्ट्स जैसे कि एम्प्लीफायर, प्रोसेसर, टर्नटेबल, ऑडियो स्ट्रीमर, स्पीकर, सबवूफर, साउंड बार, और केबल्स आदि का वितरण करती है। कंपनी होम थिएटर, ऑटोमेशन, मल्टी-रूम ऑडियो, और कॉरपोरेट क्लाइंट्स के लिए कस्टम AV सॉल्यूशंस डिजाइन करती है।
इस आईपीओ का ऑफर साइज 43.40 करोड़ रुपये है। इसके तहत 62 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि OFS नहीं है। प्राइस बैंड 66-70 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। लॉट साइज 2000 शेयरों का है। रिटेल निवेशकों के लिए मिनिमम इनवेस्टमेंट 1,40,000 रुपये होगा।
Moving Media Entertainment Limited की स्थापना मई 2022 में हुई थी। यह कंपनी मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को कैमरा और लेंस उपकरण किराए पर देती है। कंपनी उच्च गुणवत्ता वाले उपकरणों की एक बड़ी रेंज रिटर्नेबल बेसिस पर उपलब्ध कराती है, जिससे फिल्ममेकर्स और प्रोडक्शन हाउसेज बिना खरीदे ही प्रोफेशनल गियर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कंपनी आईपीओ के जरिए 48.95 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। प्राइस बैंड 95-110 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। इसमें 44 करोड़ रुपये के 40 लाख नए शेयर जारी होंगे। वहीं, 4.95 करोड़ रुपये के 4.50 लाख शेयरों का OFS भी है। लॉट साइज 1200 शेयरों का है। रिटेल निवेशकों को मिनिमम 1,32,000 रुपये का निवेश करना होगा।
Valencia India की स्थापना 2017 में हुई थी। यह एक डायवर्सिफाइड बिजनेस ग्रुप है, जिसका कारोबार भारत और विदेशों में फैला हुआ है। कंपनी की मजबूत उपस्थिति रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में है। यह रिहायशी अपार्टमेंट, बंगले, मॉल, मल्टीप्लेक्स, कमर्शियल स्पेस, और ऑफिस जैसी प्रॉपर्टी डिवेलप करने पर फोकस करती है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।