return to news
  1. IPO Wrap: आज इन 7 आईपीओ में निवेशकों ने लगाया दांव, यहां चेक करें लेटेस्ट सब्सक्रिप्शन स्टेटस

मार्केट न्यूज़

IPO Wrap: आज इन 7 आईपीओ में निवेशकों ने लगाया दांव, यहां चेक करें लेटेस्ट सब्सक्रिप्शन स्टेटस

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 29, 2025, 17:49 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

IPO Subscription status: आज 3 ऐसे आईपीओ एक्टिव हैं, जिनमें सब्सक्रिप्शन का दूसरा दिन है। इनमें Neptune Petrochemicals NSE SME, Scoda Tubes IPO और NR Vandana Textile NSE SME का आईपीओ शामिल है। यहां इन सभी आईपीओ के ताजा सब्सक्रिप्शन आंकड़े दिए गए हैं।

IPO Wrap: आज कुल 7 ऐसे आईपीओ हैं, जिनमें निवेश किया जा सकता है।

IPO Wrap: आज कुल 7 ऐसे आईपीओ हैं, जिनमें निवेश किया जा सकता है।

IPO subscription: आईपीओ निवेशकों के पास आज 29 मई को निवेश के कई विकल्प उपलब्ध हैं। आज कुल 7 ऐसे आईपीओ हैं, जिनमें निवेश किया जा सकता है। इनमें से 4 आईपीओ में आज सब्सक्रिप्शन का आखिरी दिन है। इनका नाम है- Blue Water Logistics NSE SME, Prostarm Info Systems IPO, Astonea Labs BSE SME और Nikita Papers NSE SME।

इसके अलावा, 3 ऐसे आईपीओ हैं, जिनमें आज सब्सक्रिप्शन का दूसरा दिन है। इनमें Neptune Petrochemicals NSE SME, Scoda Tubes IPO और NR Vandana Textile NSE SME का आईपीओ शामिल है। यहां इन सभी आईपीओ के ताजा सब्सक्रिप्शन आंकड़े दिए गए हैं।

Blue Water Logistics NSE SME IPO subscription status

  • क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) - 14.04 गुना
  • नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) - 9.87 गुना
  • रिटेल इनवेस्टर्स - 6.55 गुना
  • टोटल - 9.36 गुना (29 May 2025 | 5:39:59 PM)

Prostarm Info Systems IPO subscription status

  • क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) - 104.49 गुना
  • नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) - 222.13 गुना
  • रिटेल इनवेस्टर्स - 39.48 गुना
  • टोटल - 97.19 गुना (29 May 2025 | 05:36:00 PM)

Astonea Labs BSE SME IPO subscription status

  • क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) - 0.70 गुना
  • नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) - 5.60 गुना
  • रिटेल इनवेस्टर्स - 1.69 गुना
  • टोटल - 1.79 गुना (29 May 2025 | 5:39:33 PM)

Nikita Papers NSE SME IPO subscription status

  • क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) - 0.74 गुना
  • नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) - 2.11 गुना
  • रिटेल इनवेस्टर्स - 1.84 गुना
  • टोटल - 1.43 गुना (29 May 2025 | 5:40:00 PM)

Neptune Petrochemicals NSE SME IPO subscription status

  • क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) - 3.14 गुना
  • नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) - 1.19 गुना
  • टोटल - 1.75 गुना (29 May 2025 | 5:39:59 PM)

Scoda Tubes IPO subscription status

  • क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) - 1.93 गुना
  • नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) - 20.21 गुना
  • रिटेल इनवेस्टर्स - 6.46 गुना
  • टोटल - 8.11 गुना (29 May 2025 | 05:00:00 PM)

NR Vandana Textile NSE SME IPO subscription status

  • क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) - 2.40 गुना
  • नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) - 6.30 गुना
  • रिटेल इनवेस्टर्स - 0 गुना
  • टोटल - 5.18 गुना (29 May 2025 | 5:39:02 PM)
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।