return to news
  1. Swiggy, ACME... इस हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे ये 5 IPO, चेक करें पूरी डीटेल

मार्केट न्यूज़

Swiggy, ACME... इस हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे ये 5 IPO, चेक करें पूरी डीटेल

Upstox

4 min read | अपडेटेड November 08, 2024, 18:51 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

दीवाली खत्म हो चुकी है और शेयर मार्केट के लिए नया साल भी शुरू हो चुका है। शेयर मार्केट में दीवाली का खास महत्व है और भारत में स्टॉकब्रोकर्स दीवाली को नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत के तौर पर देखते हैं। दीवाली के बाद वाले सप्ताह में कुल पांच अहम IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहे हैं।

सब्सक्रिप्शन के लिए खुला Swiggy IPO

सब्सक्रिप्शन के लिए खुला Swiggy IPO

इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को लेकर आम लोगों में क्रेज काफी बढ़ चुका है। दीवाली के बाद स्विगी (Swiggy) समेत कुल पांच IPO हैं, जो सब्सक्रिप्शन के लिए खुल सकते हैं। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा तो स्विगी की हो रही है, जिसको लेकर आम लोगों में काफी ज्यादा उत्साह भी है।

देखा जाए तो कुल मिलाकर मेन बोर्ड पर चार IPO लॉन्च हो सकते हैं, जबकि नीलम लिनेन एसएमई सेगमेंट में आगाज करने के लिए तैयार है। मेन बोर्ड सेगमेंट में स्विगी के अलावा एक्मे सोलर होल्डिंग्स IPO (ACME Solar Holdings IPO), सैजिलिटी इंडिया IPO (Sagility India IPO) और निवा बूपा हेल्थकेयर IPO (Niva Bupa Health Insurance IPO) नवंबर की शुरुआत में लॉन्च के लिए तैयार हैं।

स्विगी IPO

स्विगी IPO का इंतजार लंबे समय से लोग कर रहे हैं, अब यह इंतजार खत्म होने वाला है। स्विगी IPO 11,327.43 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है। इसमें फ्रेश इश्यू औरऑफर फॉर सेल दोनों का कॉम्बिनेशन है। फ्रेश इश्यू में 11.54 करोड़ शेयर हैं, जिनकी वैल्यू 4,499 करोड़ रुपये है और ऑफर फॉर सेल के 17.51 करोड़ शेयर हैं, जिनकी वैल्यू 6,828.43 करोड़ रुपये है।

स्विगी IPO 6 नवंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है और 8 नवंबर, 2024 को बंद होगा। स्विगी IPO के लिए अलॉटमेंट 11 नवंबर को दिया जा सकता है। स्विगी IPO टेंटेटिव लिस्टिंग डेट (13 नवंबर) के साथ बीएसई, एनएसई पर लिस्टेड होगा। स्विगी IPO की कीमत 371 से 390 पर शेयर तय की गई है। किसी एप्लिकेशन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 38 शेयर है।

रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए जरूरी मिनिमम इन्वेस्टमेंट प्राइस 14,820 रुपये है। एसएनआईआई के लिए मिनिमम लॉट साइज इन्वेस्टमेंट 14 लॉट (532 शेयर) है, जिसका रेट 207,480 रुपये है, और बीएनआईआई के लिए, यह 68 लॉट (2,584 शेयर) है, जिसका रेट 1,007,760 रुपये है। इस इश्यू में स्विगी एम्प्लॉईज़ के लिए इश्यू प्राइस पर 25 रुपये की छूट पर 750,000 शेयरों तक का रिजर्वेशन शामिल है।

एक्मे सोलर होल्डिंग्स IPO

एक्मे सोलर होल्डिंग्स IPO 2,900.00 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है। इसमें फ्रेश इश्यू औरऑफर फॉर सेल दोनों का कॉम्बिनेशन है। फ्रेश इश्यू में 8.29 करोड़ शेयर हैं, जिनकी वैल्यू 2395 करोड़ रुपये है और ऑफर फॉर सेल के 1.75 करोड़ शेयर हैं, जिनकी वैल्यू 505 करोड़ रुपये है। एक्मे सोलर होल्डिंग्स IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 6 नवंबर, 2024 को खुल रहा है और 8 नवंबर को बंद होगा।

एक्मे सोलर होल्डिंग्स IPO के लिए अलॉटमेंट 11 नवंबर को होने की उम्मीद है। एक्मे सोलर होल्डिंग्स IPO बीएसई पर लिस्टेड होगा। एनएसई ने टेंटेटिव लिस्टिंग की डेट 13 नवंबर तय की है। एक्मे सोलर होल्डिंग्स IPO का रेट 275 से 289 रुपये पर शेयर तय किया गया है। किसी एप्लिकेशन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 51 शेयर है। रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए जरूरी मिनिमम इन्वेस्टमेंट प्राइस 14,739 रुपये है।

सैजिलिटी इंडिया IPO

सैगिलिटी इंडिया IPO 2,106.60 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 70.22 करोड़ शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव है। सैगिलिटी इंडिया IPO 5 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है और 7 नवंबर को बंद होगा। सैगिलिटी इंडिया IPO के लिए अलॉटमेंट 8 नवंबर को दिया जा सकता है।

सैगिलिटी इंडिया IPO को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट करने की टेंटेटिव डेट 12 नवंबर तय की गई है। सैगिलिटी इंडिया IPO का प्राइस बैंड 28 से 30 रुपये पर शेयर तय किया गया है। किसी एप्लिकेशन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 500 शेयर है। रिटेल इन्वेस्टर्स को कम से कम 15000 रुपये इन्वेस्ट करने होंगे।

एसएनआईआई के लिए मिनिमम लॉट साइज इन्वेस्टमेंट 14 लॉट (7,000 शेयर) है, जिसका रेट 210,000 रुपये है, और बीएनआईआई के लिए, यह 67 लॉट (33,500 शेयर) है, जिसका रेट 1,005,000 रुपये है। इस इश्यू में एम्प्लॉइज़ के लिए इश्यू रेट पर 2 रुपये की छूट पर 1,900,000 शेयरों तक का रिजर्वेशन शामिल है।

निवा बूपा हेल्थकेयर IPO

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस IPO 2,200.00 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है। यह इश्यू 800 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और 1,400 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल का कॉम्बिनेशन है। निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस IPO 7 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है और 11 नवंबर को बंद हो सकता है।

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस IPO के लिए अलॉटमेंट 12 नवंबर को मिल सकता है। निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस IPO एनएसई और बीएसई पर टेंटटिव डेट 14 नवंबर को लिस्ट होगा। निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस IPO प्राइस बैंड की घोषणा अभी तक हुई नहीं है।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख