मार्केट न्यूज़
5 min read | अपडेटेड November 11, 2024, 10:57 IST
सारांश
12 से 15 नवंबर के बीच चार आईपीओ (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहे हैं। इसमें से Zinka Logistics Solutions Limited (Blackbuck) का मेनबोर्ड इश्यू भी शामिल है। वहीं फूड डिलीवरी में अपना नाम बना चुकी स्विगी समेत करीब चार कंपनियां 12 से 15 नवंबर के बीच मार्केट में अपना डेब्यू करने उतर रही हैं।
नवंबर में बाजार में रहेगी हलचल
11 नवंबर यानी कि आज से शुरू होने वाला सप्ताह प्राइमरी मार्केट पर नजर गड़ाए रखने वाले इन्वेस्टर्स के लिए काफी अहम होने वाला है। तीन एसएमई (Small and Medium Enterprises) इश्यू और जिन्का लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन लिमिटेड (ब्लैकबक) का मेनबोर्ड इश्यू इस सप्ताह सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। दूसरी ओर,Sagility India, Swiggy Limited, ACME Solar Holdings और Niva Bupa Health Insurance Company के शेयर इस सप्ताह में डी-स्ट्रीट में डेब्यू करेंगे।
इस सप्ताह प्राइमरी मार्केट में होने वाली हलचल पर चलिए एक नजर डालते हैं-
जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन लिमिटेड का आईपीओ, जो ट्रक ऑपरेटरों के लिए ब्लैकबक ऐप मैनेज करती है, 13 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ के लिए बिडिंग 18 नवंबर को बंद हो जाएगी। ब्लैकबक आईपीओ, 1,114.72 करोड़ रुपये वैल्यू का एक बुक-बिल्डिंग इश्यू है, जिसमें 2.01 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल हैं, जिसका टारगेट 550 करोड़ रुपये जुटाना है, और ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) पर 2.07 करोड़ शेयरों को रखा गया है, जिसकी वैल्यू 564.72 करोड़ रुपये है।
आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 259 से 273 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। रिटेल इन्वेस्टर्स कम से कम 54 शेयरों के लॉट साइज के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसकी कुल इन्वेस्टमेंट 14,742 रुपये है। आईपीओ के शेयर अलॉटमेंट को 19 नवंबर को फाइनलाइज किया जाएगा। जिंका लॉजिस्टिक्स के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्टेड होंगे। टेंटटिव लिस्टिंग की डेट 21 नवंबर तय की गई है।
मंगल कंप्यूसल्यूशन आईपीओ (मंगल कंप्यूसल्यूशन लिमिटेड आईपीओ) के लिए सब्सक्रिप्शन विंडो 12 नवंबर को खुलेगा। इसके लिए तीन दिनों तक बिडिंग की जाएगी, 14 नवंबर को इस आईपीओ के लिए बिडिंग बंद कर दी जाएगी। मंगल कंप्यूसोल्यूशन का टारगेट 36.06 लाख शेयरों के बिल्कुल नए इश्यू के जरिए 16.23 करोड़ रुपये जुटाना है। आईपीओ एक फिक्स्ड प्राइस इश्यू है, जहां प्रति शेयर कीमत 45 रुपये रखी गई है। रिटेल इन्वेस्टर्स मिनिमम 3,000 शेयरों के लॉट साइज के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसकी कुल इन्वेस्टमेंट 1,35,000 रुपये है। 18 नवंबर को आईपीओ अलॉटमेंट फाइनलाइज किया जाएगा। कंपनी के शेयर बीएसई एसएमई प्लैटफॉर्म पर लिस्टेड होंगे। कंपनी के शेयरों की टेंटेटिव लिस्टिंग डेट 20 नवंबर तय की गई है।
फार्मास्युटिकल कंपनी ओनिक्स बायोटेक लिमिटेड का आईपीओ 13 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। यह इश्यू 18 नवंबर को बंद होगा। कंपनी का टारगेट 48.1 लाख शेयर जारी करके 29.34 करोड़ रुपये जुटाना है। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 58 से 61 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। रिटेल इन्वेस्टर्स मिनिमम 2000 शेयरों के लॉट साइज के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसकी कुल इन्वेस्टमेंट 1,22,000 रुपये है। आईपीओ के शेयर अलॉटमेंट को 19 नवंबर को फाइनलाइज किया जाएगा। कंपनी के शेयर एनएसई एसएमई प्लैटफॉर्म, इमर्ज पर लिस्टेड होंगे। पब्लिक इश्यू की टेंटेटिव लिस्टिंग डेट 21 नवंबर तय की गई है।
रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ 18 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 21 नवंबर को बंद होगा। आईपीओ में 140.36 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है, जिसका टारगेट 206.33 करोड़ रुपये जुटाना है। आईपीओ का प्राइस बैंड 140 से 147 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इश्यू के लिए अप्लाई करने में रुचि रखने वाले रिटेल इन्वेस्टर्स मिनिमम 1,000 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसकी कुल इन्वेस्टमेंट 1,47,000 रुपये है। आईपीओ के शेयर अलॉटमेंट को 22 नवंबर को फाइनलाइज किए जाने की उम्मीद है। कंपनी के शेयर बीएसई एसएमई प्लैटफॉर्म पर लिस्टेड किए जाएंगे। कंपनी के शेयरों की टेंटेटिव लिस्टिंग की डेट 26 नवंबर है।
निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी आईपीओ और नीलम लिनेन एंड गारमेंट्स (इंडिया) आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन विंडो क्रम से 11 नवंबर और 12 नवंबर को बंद हो जाएगी। दूसरी ओर, मंगल कंप्यूसल्यूशन लिमिटेड का आईपीओ 14 नवंबर को बंद होने वाला है। ** स्विगी समेत ये कंपनियां करेंगी मार्केट डेब्यू**
सैगिलिटी इंडिया लिमिटेड के शेयर 12 नवंबर को एनएसई और बीएसई पर डी-स्ट्रीट पर डेब्यू करेंगे। स्विगी लिमिटेड के शेयर और ACME सोलर होल्डिंग्स के शेयर 13 नवंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे। निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस आईपीओ लिस्टिंग की टेंटेटिव डेट 14 नवंबर तय की गई है।
इन्वेस्टर्स इस महीने के अंत में NTPC Green Energy और Avanse Financial Services जैसे बड़े आईपीओ के लॉन्च पर भी नजर रख रहे हैं। दोनों आईपीओ नवंबर में आने वाले हफ्तों में खुलने की संभावना है, हालांकि आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ 10,000 करोड़ रुपये का बुक-बिल्डिंग इश्यू है। एनटीपीसी की रिन्यूएबल एनर्जी आर्म के आईपीओ शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होने की उम्मीद है और इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) हिस्सा नहीं होगा। अवांसे फाइनेंशियल सर्विसेज आईपीओ की वैल्यू 3,500 करोड़ रुपये है और इसमें 2,500 करोड़ रुपये के ओएफएस के साथ 1,000 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू शामिल हैं।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख