return to news
  1. आज फाइनलाइज होगा JSW Cements और All Time Plastics का IPO एलॉटमेंट, ऐसे करें BSE, NSE पर चेक

मार्केट न्यूज़

आज फाइनलाइज होगा JSW Cements और All Time Plastics का IPO एलॉटमेंट, ऐसे करें BSE, NSE पर चेक

Upstox

3 min read | अपडेटेड August 12, 2025, 08:59 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

JSW Cements Ltd और All Time Plastics Ltd दो कंपनियां की शेयर मार्केट में लिस्टिंग 14 अगस्त को होनी है। आज दोनों आईपीओ के एलॉटमेंट को फाइनलाइज किया जा सकता है। एलॉटमेंट स्टेटस कुछ ऐसे चेक कर सकते हैं।

IPO एलॉटमेंट

जेएसडब्ल्यू सीमेंट्स और ऑल टाइम प्लास्टिक्स के आईपीओ एलॉटमेंट स्टेटस चेक करने का तरीका

दो मेनबोर्ड IPOs JSW Cements Ltd. और All Time Plastics Ltd. का आज एलॉटमेंट फाइनलाइज किया जाना है। दोनों आईपीओ के लिए बोली का आखिरी दिन 11 अगस्त था और आज देर रात तक एलॉटमेंट फाइनलाइज किया जा सकता है और इसके बाद दोनों ही आईपीओ 14 अगस्त को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे। एक नजर डालते हैं कि कैसे आप इन दोनों आईपीओ का एलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

JSW Cements IPO का NSE पर ऐसे चेक करें एलॉटमेंट स्टेटस
नेशनल स्टॉक एक्चेंज पर एलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए यहां क्लिक करें…

इसके बाद Equity & SEM IPO bid details पर क्लिक करें

ड्रॉपडाउन में JSW Cements Ltd. सिलेक्ट करें

अपनी पैन कार्ड डीटेल्स और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें

एलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए Submit पर क्लिक करें।

JSW Cements IPO का BSE पर ऐसे चेक करें एलॉटमेंट स्टेटस
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर स्टेटस चेक करने के लिए यहां क्लिक करें…

इश्यू टाइप में Equity पर क्लिक करें

ड्रॉपडाउन में JSW Cements Ltd. सिलेक्ट करें

अपनी एप्लीकेशन नंबर और पैन कार्ड डीटेल्स दर्ज करें

Captcha वेरिफिकेशन इसके बाद पूरा करें

Search बटन दबाएं और यहां आपको अपनी एलॉटमेंट स्थिति पता चल जाएगी

All Time Plastics IPO का NSE पर ऐसे चेक करें एलॉटमेंट स्टेटस
नेशनल स्टॉक एक्चेंज पर एलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए यहां क्लिक करें…

इसके बाद Equity & SEM IPO bid details पर क्लिक करें

ड्रॉपडाउन में All Time Plastics Ltd. सिलेक्ट करें

अपनी पैन कार्ड डीटेल्स और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें

एलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए Submit पर क्लिक करें।

All Time Plastics IPO का BSE पर ऐसे चेक करें एलॉटमेंट स्टेटस
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर स्टेटस चेक करने के लिए यहां क्लिक करें…

इश्यू टाइप में Equity पर क्लिक करें

ड्रॉपडाउन में All Time Plastics Ltd. सिलेक्ट करें

अपनी एप्लीकेशन नंबर और पैन कार्ड डीटेल्स दर्ज करें

Captcha वेरिफिकेशन इसके बाद पूरा करें

Search बटन दबाएं और यहां आपको अपनी एलॉटमेंट स्थिति पता चल जाएगी

JSW Cement और All Time Plastics IPO का प्राइस बैंड, लॉट साइज

डिटेलJSW Cement IPOAll Time Plastics IPO
आईपीओ डेट7 अगस्त 2025 से 11 अगस्त 20257 अगस्त 2025 से 11 अगस्त 2025
फेस वैल्यू₹10₹2
इश्यू प्राइस बैंड₹139 से ₹147₹260 से ₹275
लॉट साइज102 शेयर54 शेयर
बिक्री टाइपफ्रेश कैपिटल-कम-ऑफर फॉर सेलफ्रेश कैपिटल-कम-ऑफर फॉर सेल
कुल इश्यू साइज24,48,97,958 शेयर (₹3,600.00 करोड़)1,45,67,380 शेयर (₹400.60 करोड़)
फ्रेश इश्यू10,88,43,537 शेयर (₹1600.00 करोड़)1,01,81,818 शेयर (₹280.00 करोड़)
ऑफर फॉर सेल13,60,54,421 शेयर (₹2000.00 करोड़)43,85,562 शेयर (₹120.60 करोड़)
एम्प्लॉयी डिस्काउंट-₹26.00
लिस्टिंगBSE, NSEBSE, NSE

JSW Cement और All Time Plastics IPO के जरूरी डेट्स

इवेंटJSW Cement IPOAll Time Plastics IPO
शेयर अलॉटमेंटमंगल, 12 अगस्त 2025मंगल, 12 अगस्त 2025
रिफंड की शुरुआतबुध, 13 अगस्त 2025बुध, 13 अगस्त 2025
शेयर डिमैट में जमाबुध, 13 अगस्त 2025बुध, 13 अगस्त 2025
संभावित लिस्टिंग डेटगुरु, 14 अगस्त 2025गुरु, 14 अगस्त 2025
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।