return to news
  1. Sri Lotus Developers और M&B Engineering के IPO में निवेश करें या नहीं? प्राइस बैंड से बिजनेस तक सबकुछ

मार्केट न्यूज़

Sri Lotus Developers और M&B Engineering के IPO में निवेश करें या नहीं? प्राइस बैंड से बिजनेस तक सबकुछ

Shubham Singh Thakur

4 min read | अपडेटेड July 30, 2025, 09:41 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Sri Lotus Developers की स्थापना फरवरी 2015 में हुई थी। यह कंपनी मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है और मुख्य रूप से पश्चिमी उपनगरों में अल्ट्रा-लग्जरी और लग्जरी सेगमेंट की पुनर्विकास (Redevelopment) परियोजनाओं पर काम करती है।

IPO

Sri Lotus Developers और M&B Engineering के IPO में एक अगस्त तक निवेश का मौका रहेगा।

IPO निवेशकों के लिए आज 30 जुलाई का दिन खास है। आज NSDL समेत तीन मेनबोर्ड आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गए हैं। दो अन्य आईपीओ Sri Lotus Developers और M&B Engineering के हैं। इन सभी आईपीओ में एक अगस्त तक निवेश का मौका रहेगा। सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 4 अगस्त को किया जाएगा। वहीं, लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 6 अगस्त है।

NSDL IPO के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। यहां हमने अन्य दो मेनबोर्ड आईपीओ Sri Lotus Developers और M&B Engineering से जुड़ी पूरी जानकारी दी है।

एक नजर में Sri Lotus Developers और M&B Engineering IPO की पूरी जानकारी

डिटेलSri Lotus Developers IPOM&B Engineering IPO
आईपीओ तारीख30 जुलाई 2025 से 1 अगस्त 202530 जुलाई 2025 से 1 अगस्त 2025
फेस वैल्यू₹1 प्रति शेयर₹10 प्रति शेयर
प्राइस बैंड₹140 से ₹150 प्रति शेयर₹366 से ₹385 प्रति शेयर
लॉट साइज100 शेयर38 शेयर
सेल टाइपफ्रेश कैपिटलफ्रेश कैपिटल-कम-ऑफर फॉर सेल
कुल इश्यू साइज5,28,00,000 शेयर (₹792.00 करोड़)1,68,83,116 शेयर (₹650.00 करोड़)
फ्रेश इश्यू-71,42,857 शेयर (₹275.00 करोड़)
ऑफर फॉर सेल-97,40,259 शेयर (₹375.00 करोड़)
कर्मचारियों को डिस्काउंट₹14.00₹36.00
लिस्टिंगबीएसई, एनएसईबीएसई, एनएसई

Sri Lotus Developers और M&B Engineering IPO के जरूरी डेट्स

डिटेलSri Lotus Developers IPOM&B Engineering IPO
अलॉटमेंटसोम, 4 अगस्त 2025सोम, 4 अगस्त 2025
रिफंड की शुरुआतमंगल, 5 अगस्त 2025मंगल, 5 अगस्त 2025
शेयर डिमैट में जमामंगल, 5 अगस्त 2025मंगल, 5 अगस्त 2025
संभावित लिस्टिंग डेटबुध, 6 अगस्त 2025बुध, 6 अगस्त 2025

Sri Lotus Developers का बिजनेस

श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी लिमिटेड की स्थापना फरवरी 2015 में हुई थी। यह कंपनी मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है और मुख्य रूप से पश्चिमी उपनगरों में अल्ट्रा-लग्जरी और लग्जरी सेगमेंट की पुनर्विकास (Redevelopment) परियोजनाओं पर काम करती है। कंपनी रिहायशी और कमर्शियल दोनों तरह की संपत्तियों का विकास करती है। 30 जून 2025 तक, इसके पास कुल 0.93 मिलियन वर्ग फीट का डेवलपमेंट एरिया है।

कंपनी का मुख्य फोकस लग्जरी और अल्ट्रा-लग्जरी रिहायशी प्रोजेक्ट्स पर है। इसमें 2BHK और 3BHK फ्लैट्स शामिल हैं, जिनकी कीमत ₹3 करोड़ से ₹7 करोड़ तक होती है, और इन्हें "लग्जरी रेसिडेंशियल सेगमेंट" में गिना जाता है। वहीं, 3BHK, 4BHK और 4+ BHK पेंटहाउस जैसे बड़े अपार्टमेंट्स की कीमत ₹7 करोड़ से अधिक होती है, जो अल्ट्रा-लग्जरी कैटेगरी में आते हैं। इसके अलावा, कंपनी कमर्शियल ऑफिस स्पेस का निर्माण भी करती है।

M&B Engineering का बिजनेस

एम एंड बी इंजीनियरिंग लिमिटेड की स्थापना वर्ष 1981 में हुई थी। यह कंपनी प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग्स और सेल्फ-सपोर्टेड रूफिंग सॉल्यूशन्स के क्षेत्र में काम करती है। कंपनी स्टील की छतों का निर्माण और इंस्टॉलेशन करती है जो बिना किसी सपोर्ट के खड़ी रहती हैं।

एम एंड बी इंजीनियरिंग डिजाइन आधारित निर्माण समाधान प्रदान करती है, जिसमें डिजाइन, इंजीनियरिंग, निर्माण और टेस्टिंग शामिल है, ताकि संरचनाएं मजबूत, सुरक्षित और उच्च प्रदर्शन वाली हों। यह कंपनी विशेष रूप से प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग्स, स्ट्रक्चरल स्टील और स्टील रूफिंग में माहिर है। इसके ग्राहक कई अलग-अलग क्षेत्रों से आते हैं, जैसे कि जनरल इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, फूड एंड बेवरेज, वेयरहाउसिंग, लॉजिस्टिक्स, पावर, टेक्सटाइल्स और रेलवे।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.