return to news
  1. Insurance Stocks: LIC, SBI Life, HDFC Life में बढ़त, इस वजह से फोकस में हैं बीमा कंपनियों के शेयर

मार्केट न्यूज़

Insurance Stocks: LIC, SBI Life, HDFC Life में बढ़त, इस वजह से फोकस में हैं बीमा कंपनियों के शेयर

Shubham Singh Thakur

3 min read | अपडेटेड September 10, 2025, 12:38 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

CBIC चेयरमैन संजय कुमार अग्रवाल 10 सितंबर को Assocham, FICCI, CII और PHDCCI सहित इंडस्ट्री बॉडीज के साथ बैठक करेंगे और जीएसटी सुधारों, दरों को युक्तिसंगत बनाने और उनके कार्यान्वयन पर चर्चा करेंगे। इस खबर के बीच आज बीमा कंपनियों के शेयर फोकस में हैं।

शेयर सूची

Insurance Stocks

Insurance Stocks: जीएसटी काउंसिल ने फैसला किया कि व्यक्तिगत जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों पर अब कोई जीएसटी नहीं लगेगा।

Insurance Stocks: आज 10 सितंबर को इंश्योरेंस कंपनियों के शेयरों पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी। दरअसल, कई बीमा कंपनियों के CEO वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से मिलकर GST दरों में हालिया बदलावों पर बातचीत करने वाले हैं। इस बीच आज के कारोबार में LIC के शेयरों में 0.21 फीसदी की तेजी है। इसके अलावा, SBI Life Insurance में 1.29 फीसदी, HDFC Life Insurance में 1.31 फीसदी और ICICI Prudential में 0.38 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीमा कंपनियों के CEO ने 22 सितंबर को जीएसटी लागू होने से पहले वित्त मंत्रालय और सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्टर टैक्सेज एंड कस्टम्स (CBIC) से चर्चा का अनुरोध किया है। पीटीआई के अनुसार CBIC चेयरमैन संजय कुमार अग्रवाल 10 सितंबर को Assocham, FICCI, CII और PHDCCI सहित इंडस्ट्री बॉडीज के साथ बैठक करेंगे और जीएसटी सुधारों, दरों को युक्तिसंगत बनाने और उनके कार्यान्वयन पर चर्चा करेंगे।

इनपुट टैक्स क्रेडिट पर बदलाव

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि CBIC बीमा उद्योग के साथ मिलकर एक फ्रेमवर्क तैयार करेगा, ताकि बीमा कंपनियों के पास जमा इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) को सही तरीके से ट्रांजिशन कराया जा सके।

बीमा पॉलिसियों पर जीएसटी छूट

3 सितंबर को जीएसटी काउंसिल ने फैसला किया कि व्यक्तिगत जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों पर अब कोई जीएसटी नहीं लगेगा। इससे उपभोक्ताओं के लिए बीमा सस्ता हो सकता है। लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि बीमा कंपनियों की कमाई पर थोड़े समय के लिए असर पड़ेगा, क्योंकि पुरानी पॉलिसियों का रेट बदलने में समय लगेगा।

उद्योग पर असर

HSBC सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक जीएसटी हटने से हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम और सस्ते हो सकते हैं। सरकार को हर साल करीब $1.2–1.4 अरब का जीएसटी नुकसान होगा। बीमा कंपनियों की लागत (कंबाइंड रेशियो) पर 3–6% का असर पड़ सकता है, क्योंकि रिन्यूअल पॉलिसियों को नए रेट पर लाने में 12–18 महीने लग सकते हैं।

आज शेयर बाजार में तेजी

आज 10 सितंबर के कारोबार में शेयर बाजार में खरीदारी का माहौल है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ ट्रेड डील को लेकर पॉजिटिव संकेत दिए हैं, जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्रंप से बात करने के लिए उत्सुकता जताई। भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील की उम्मीदों से आज बाजार में तेजी नजर आई।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.