return to news
  1. INOX India के शेयरों में 13% की शानदार रैली, क्रायोजेनिक फ्यूल टैंकों के लिए मिला इंटरनेशनल सर्टिफिकेशन

मार्केट न्यूज़

INOX India के शेयरों में 13% की शानदार रैली, क्रायोजेनिक फ्यूल टैंकों के लिए मिला इंटरनेशनल सर्टिफिकेशन

Upstox

3 min read | अपडेटेड February 27, 2025, 12:27 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

INOX India को हाल ही में क्रायोजेनिक फ्यूल टैंकों के लिए इंटरनेशनल सर्टिफिकेशन मिलने की खबर सामने आई है। इस खबर के बाद स्टॉक में खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 9,003.29 करोड़ रुपये हो गया है।

शेयर सूची

INOXINDIA
--
24 फरवरी को INOX India ने घोषणा की थी कि वह भारत की पहली क्रायोजेनिक इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर बन गई है।

24 फरवरी को INOX India ने घोषणा की थी कि वह भारत की पहली क्रायोजेनिक इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर बन गई है।

INOX India के शेयरों में आज 27 फरवरी को जमकर खरीदारी हो रही है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 9.58 फीसदी की बढ़त के साथ 991.95 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने करीब 13 फीसदी की तेजी के साथ 1044.70 रुपये के लेवल को छू लिया।

INOX India को क्रायोजेनिक फ्यूल टैंकों के लिए मिला इंटरनेशनल सर्टिफिकेशन

दरअसल, INOX India को हाल ही में क्रायोजेनिक फ्यूल टैंकों के लिए इंटरनेशनल सर्टिफिकेशन मिलने की खबर सामने आई है। इस खबर के बाद स्टॉक में खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 9,003.29 करोड़ रुपये हो गया है।

24 फरवरी को INOX India ने घोषणा की थी कि वह भारत की पहली क्रायोजेनिक इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर बन गई है, जिसे IATF 16949 सर्टिफिकेशन मिला है। यह सर्टिफिकेशन कंपनी के गुजरात के पंचमहल जिले में कलोल स्थित प्लांट का कंप्रिहेंसिव ऑडिट करने के बाद दिया गया।

यह सर्टिफिकेशन Bureau Veritas Certification द्वारा जारी किया गया है। यह ऑटोमोबाइल कंपनियों (OEMs) को क्रायोजेनिक फ्यूल टैंक सप्लाई करने के लिए जरूरी होता है। यह सर्टिफिकेशन से INOX India के क्वालिटी मैनेजमेंट स्टैंडर्ड्स का पता चलता है।

INOX India का फाइनेंशियल

INOX India का रेवेन्यू Q3FY25 में सालाना आधार पर 14.8 फीसदी बढ़कर 334 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, EBITDA में सालाना आधार पर 3 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 69 करोड़ रुपये हो गया।

EBITDA मार्जिन में 220 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट आई और यह 20.7 फीसदी हो गया। अन्य आय में 78 फीसदी की वृद्धि के कारण नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 20 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 58 करोड़ रुपये हो गया।

INOX India को मिले कई प्रोजेक्ट्स

INOX India ने हाल ही में बड़े प्रोजेक्ट्स हासिल किए हैं और कैपिसिटी बढ़ाने पर काम शुरू किया है। मैनेजमेंट को Q4FY25 और FY26 में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

INOX इंडिया को चौथी तिमाही के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 18-20 फीसदी की वृद्धि की उम्मीद है, जो 400 करोड़ रुपये से अधिक होगी। 31 दिसंबर, 2024 तक ऑर्डर बैकलॉग 1,341 करोड़ रुपये था, जबकि Q3FY25 में ऑर्डर इनफ्लो 493 करोड़ रुपये था।

INOX India का कारोबार दुनिया के कई देशों में फैला हुआ है। इसके कुल रेवेन्यू का लगभग 55 फीसदी निर्यात से आता है। कंपनी ने 100 से अधिक देशों में मजबूत उपस्थिति स्थापित की है।

(डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में जिस स्टॉक का जिक्र किया गया है, वह यह दिखाने के लिए है कि एनालिसस किस तरह से करना है। किसी भी स्टॉक में अपना पैसा लगाने से पहले पूरी तरह से जान-समझ लें और उसके हिसाब से अपना फैसला खुद लें।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख