मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड March 17, 2025, 07:50 IST
सारांश
इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी कि आईपीओ के जरिए आइनॉक्स क्लीन एनर्जी का मास्टर प्लान सामने आया है। माना जा रहा है कि कंपनी अगले साल आईपीओ लॉन्च करेगी और इसके जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाएगी।
आइनॉक्स क्लीन एनर्जी अगले साल आईपीओ लाने की तैयारी में
इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में अगर पैसा लगाने के बारे में सोच रहे हैं, तो अगले फाइनेंशियल ईयर यानी कि 2025-26 में आपको एक अच्छा मौका मिल सकता है। आइनॉक्स क्लीन एनर्जी अपना आईपीओ शेयर मार्केट में लाने के बारे में सोच रहा है। आइनॉक्सजीएफएल ग्रुप 2025-26 में आइनॉक्स क्लीन एनर्जी को घरेलू शेयर मार्केट में लिस्ट करने और इस इश्यू से 5,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बना रहा है। मामले से जुड़े सूत्रों ने इसको लेकर जानकारी दी है।
आइनॉक्स क्लीन एनर्जी 12 अरब डॉलर वाले ग्रुप की पांचवीं इकाई होगी जो शेयर मार्केट में लिस्ट होगी। सूत्रों ने बताया कि आइनॉक्सजीएफएल ग्रुप आईनॉक्स क्लीन एनर्जी को पब्लिक करने की तैयारी कर रहा है, जिसका लक्ष्य 50,000 करोड़ रुपये (छह अरब डॉलर) की वैल्यूएशन पर पब्लिक से 10-15 प्रतिशत हिस्सेदारी जुटाना है।
एक बार पूरा हो जाने पर, यह आईपीओ देश के प्राइवेट रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में सबसे बड़े आईपीओ में से एक होगा। सूत्रों ने बताया कि आईपीओ 2025-26 फाइनेंशियल के तीसरे क्वार्टर में शेयर मार्केट में आ सकता है। सूत्रों ने यह भी बताया कि आइनॉक्सजीएफएल ने इस इश्यू के मैनेजमेंट के लिए पांच प्रमुख निवेश बैंकों को नियुक्त किया है। आइनॉक्सजीएफएल ग्रुप को ईमेल भेजकर इस बारे में जब पूछा गया, तो उनकी तरफ से फिलहाल इस पर कोई जवाब नहीं आया है।
28 अक्टूबर, 2024 को सोलर पैनल मेकर वारी एनर्जीज लिमिटेड को 1,503 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले लगभग 70% प्रीमियम पर लिस्ट किया गया था। शेयर ने 2,550 रुपये पर शेयर मार्केट में डेब्यू किया था, जो बीएसई पर इश्यू प्राइस से 69.66% की उछाल को दर्शाता है। यह आगे 72.98% बढ़कर 2,600 रुपये पर पहुंच गया था। एनएसई पर, शेयर 2,500 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो 66.33% बढ़ा। वारी एनर्जीज लिमिटेड के आईपीओ को शेयर बिक्री के अंतिम दिन 76.34 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जिसमें इंस्टीट्यूशनल बायर्स की मजबूत भागीदारी शामिल थी।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख