return to news
  1. Infosys buyback: 2 दिन में 7% चढ़ने के बाद प्रॉफिट बुकिंग, आज होने वाला है बायबैक का ऐलान

मार्केट न्यूज़

Infosys buyback: 2 दिन में 7% चढ़ने के बाद प्रॉफिट बुकिंग, आज होने वाला है बायबैक का ऐलान

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 11, 2025, 11:07 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

अगर आज Infosys के बायबैक को मंजूरी मिल जाती है, तो यह आईटी कंपनी का पांचवां बायबैक होगा। इसका पिछला शेयर बायबैक 2022 में हुआ था, जब कंपनी ने ₹1850 प्रति शेयर की अधिकतम बायबैक कीमत वाले शेयर खरीदने के लिए ₹9300 करोड़ खर्च किए थे।

शेयर सूची

Infosys

2017 से Infosys ने अपने शेयरधारकों के लिए 4 शेयर बायबैक की घोषणा की है।

Infosys buyback: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के शेयर आज 11 सितंबर को 1 फीसदी से अधिक टूट गए। कंपनी के शेयर रिपोर्ट लिखे जाने के समय 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ 1512 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। दिलचस्प बात यह है कि आज कंपनी के बोर्ड की बैठक होने वाली है, जिसमें शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर फैसला लिया जाएगा। बायबैक की घोषणा से पहले इंफोसिस के शेयरों में बिकवाली हो रही है। इसके पहले पिछले दो कारोबारी दिनों में यह स्टॉक 7 फीसदी उछल गया था।

Infosys का पांचवां बायबैक

अगर आज Infosys के बायबैक को मंजूरी मिल जाती है, तो यह आईटी कंपनी का पांचवां बायबैक होगा। इसका पिछला शेयर बायबैक 2022 में हुआ था, जब कंपनी ने ₹1850 प्रति शेयर की अधिकतम बायबैक कीमत वाले शेयर खरीदने के लिए ₹9300 करोड़ खर्च किए थे।

2017 से इंफोसिस ने अपने शेयरधारकों के लिए 4 शेयर बायबैक की घोषणा की है। 2017 में बायबैक का मूल्य ₹13000 करोड़ था। कंपनी ने 2019 में अपने दूसरे बायबैक की घोषणा की, जब उसने ₹8260 करोड़ मूल्य के अपने ही शेयर खरीद लिए। अगला शेयर बायबैक 2021 में हुआ, जिसका मूल्य ₹9200 करोड़ था। इसके बाद सबसे हालिया बायबैक 2022 में किया गया।

IT सेक्टर का आगे कैसा रहेगा प्रदर्शन?

रिसर्च फर्मों का मानना है कि अगले एक-दो तिमाहियों तक आईटी सेक्टर के लिए डिमांड का माहौल चुनौतीपूर्ण बना रहेगा। हालांकि, उनका यह भी कहना है कि मध्यम और लंबी अवधि में तस्वीर बेहतर हो सकती है, क्योंकि कंपनियों के पास बहुत अधिक "टेक्नोलॉजी डेब्ट" है, यानी उन्हें पुरानी टेक्नोलॉजी को बदलकर नई टेक्नोलॉजी अपनाने के लिए खर्च करना ही पड़ेगा। टीसीएस के MD और CEO के कृतिवासन ने भी स्वीकार किया कि कंपनी फिलहाल "डिमांड कंस्ट्रक्शन" का सामना कर रही है और FY26 में उन्हें डबल-डिजिट ग्रोथ की उम्मीद नहीं है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।