return to news
  1. Infosys Q1 Results: जून तिमाही में 9% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी 8% का उछाल

मार्केट न्यूज़

Infosys Q1 Results: जून तिमाही में 9% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी 8% का उछाल

Upstox

3 min read | अपडेटेड July 23, 2025, 16:33 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Infosys का जून तिमाही के दौरान रेवेन्यू सालाना आधार पर 8 फीसदी बढ़कर ₹42279 करोड़ हो गया। कंपनी के शेयरों में आज 0.27 फीसदी की तेजी रही और यह स्टॉक BSE पर 1574.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए।

शेयर सूची

Infosys Q1

Infosys Q1: कंपनी ने इस अवधि में 6,921 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया।

Infosys Q1 Results: भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने आज 23 जुलाई को FY26 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। अप्रैल जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 9 फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने इस अवधि में 6,921 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा ₹6,368 करोड़ था।

पिछली मार्च तिमाही के मुकाबले इंफोसिस का नेट प्रॉफिट ₹7,033 करोड़ से 1.59 फीसदी कम हुआ। कंपनी के शेयरों में आज 0.27 फीसदी की तेजी रही और यह स्टॉक BSE पर 1574.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए।

Infosys का रेवेन्यू 8% बढ़ा

Infosys का जून तिमाही के दौरान रेवेन्यू सालाना आधार पर 8 फीसदी बढ़कर ₹42279 करोड़ हो गया। यह पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹39,315 करोड़ था। कॉस्टेंट करेंसी के संदर्भ में इसका रेवेन्यू पहली तिमाही में ₹494.1 करोड़ रहा, जो वार्षिक आधार पर 3.8% और तिमाही आधार पर 2.6% की वृद्धि है।

बेंगलुरु स्थित इंफोसिस ने चालू वित्त वर्ष के लिए रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस को 0%-3% से बढ़ाकर 1%-3% कर दिया है। जून तिमाही के दौरान इंफोसिस ने 3.8 अरब डॉलर के बड़े डील हासिल किए, जिनमें से 55% नए डील थे।

Infosys के CEO ने क्या कहा?

इंफोसिस के CEO और MD सलिल पारेख ने कहा, "पहली तिमाही में हमारा प्रदर्शन हमारी एंटरप्राइज AI क्षमताओं की मजबूती, क्लाइंट कंसोलिडेशन निर्णयों में सफलता और हमारे 3,00,000 से ज्यादा कर्मचारियों के समर्पण को दिखाता है।" उन्होंने आगे कहा, "3.8 बिलियन डॉलर के बड़े डील हमारी खास प्रतिस्पर्धी स्थिति और गहरे क्लाइंट रिलेशनशिप को दिखाते हैं।"

प्रमुख डील्स

इस तिमाही में इंफोसिस ने कई अहम रणनीतिक साझेदारियों की घोषणा की। कंपनी ने Select Portfolio Servicing (SPS) के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाया है, जिसके तहत इंफोसिस अब हाइब्रिड क्लाउड, एप्लिकेशन पोर्टफोलियो, IT ऑपरेशंस, IaaS, SaaS, सिक्योरिटी ऑपरेशंस और क्वालिटी एश्योरेंस जैसी सेवाएं पूरी तरह मैनेज्ड फॉर्म में उपलब्ध कराएगी।

इसके अलावा, AIB (Allied Irish Banks) के साथ डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में तेजी लाने के लिए उनकी रणनीतिक साझेदारी को भी बढ़ाया गया है। वहीं, यूरोप में E.ON के साथ साझेदारी कर इंफोसिस अब AI आधारित डिजिटल वर्कप्लेस ट्रांसफॉर्मेशन पर काम करेगी। इसके अलावा, Infosys Finacle ने Bank of Sydney के साथ हाथ मिलाया है ताकि बैंक की डिजिटल सेवाएं Finacle Digital Banking Suite के जरिए बेहतर बनाई जा सकें।

रेवेन्यू का स्रोत

वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इंफोसिस की कुल आय में से सबसे ज्यादा 27.9% आय वित्तीय सेवाओं से आई। इसके बाद मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से 16.1%, एनर्जी, यूटिलिटी और सर्विस सेक्टर से 13.6%, रिटेल सेक्टर से 13.4% और कम्युनिकेशन सेक्टर से 12% आय हुई।

अगर भौगोलिक आधार पर देखें, तो कंपनी की 56.5% आय उत्तर अमेरिका से आई, जबकि 31.5% यूरोप से, 9.1% बाकी दुनिया के देशों से और सिर्फ 2.9% भारत से आय हुई।

ग्राहक और कर्मचारी

इस तिमाही में इंफोसिस के कुल 1,861 सक्रिय ग्राहक थे। इनमें से टॉप 25 ग्राहकों से कंपनी को 35.2% रेवेन्यू प्राप्त हुआ। कंपनी में कुल 3,23,788 कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनमें से 39.1% महिलाएं हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।