return to news
  1. Infosys Buyback Programme: IT कंपनी ने किया अभी तक के सबसे बड़े बायबैक प्रोग्राम का ऐलान, शेयरों में दिखी तेजी

मार्केट न्यूज़

Infosys Buyback Programme: IT कंपनी ने किया अभी तक के सबसे बड़े बायबैक प्रोग्राम का ऐलान, शेयरों में दिखी तेजी

Upstox

3 min read | अपडेटेड September 12, 2025, 09:20 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Infosys Buyback Programme: कंपनी इस प्रोग्राम पर आगे बढ़ने के लिए अब शेयरधारकों की मंजूरी लेगी। आज इसके बाद इन्फोसिस के शेयरों में कुछ तेजी देखने को मिली है। गुरुवार को शेयर लाल निशान पर बंद हुए थे।

शेयर सूची

INFY
--
INFY
--
इन्फोसिस

इन्फोसिस ने किया शेयर बायबैक प्रोग्राम का ऐलान

देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी इन्फोसिस ने गुरुवार को कहा कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 18,000 करोड़ रुपये के अपने सबसे बड़े शेयर पुनर्खरीद कार्यक्रम (Share buyback programme) को मंजूरी दे दी। इन्फोसिस ने शेयर मार्केट को दी सूचना में कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में उसके सबसे बड़े शेयर पुनर्खरीद कार्यक्रम को मंजूरी दी गई। कंपनी इस प्रोग्राम पर आगे बढ़ने के लिए अब शेयरधारकों की मंजूरी लेगी। इसके बाद आज शेयरों में तेजी देखने को मिली है। इन्फोसिस के शेयर करीब 1.5% ऊपर खुले और करीब 22 रुपये बढ़कर 1531 रुपये के आस-पास ट्रेड हो रहे हैं। गुरुवार को इन्फोसिस के शेयर 1,509.70 रुपये पर क्लोज हुए थे। गुरुवार को शेयरों में 1.49% यानी कि करीब 23 रुपये की गिरावट देखी गई थी।

क्या है शेयर बायबैक प्रोग्राम, कंपनी को कैसे मिलता है इसका फायदा?

कंपनी ने कहा कि बायबैक प्रोग्राम के तहत वह प्रति शेयर 1,800 रुपये के भाव पर अपने शेयर खरीदेगी। यह भाव गुरुवार को बीएसई पर इन्फोसिस के शेयर के बंद भाव 1,509.50 रुपये की तुलना में करीब 19% अधिक है। इन्फोसिस अपने शेयरधारकों से 10 करोड़ पूरी तरह चुकता इक्विटी शेयरों को वापस खरीदेगी जो इसकी कुल चुकता शेयर पूंजी का 2.41% है। शेयर बायबैक के प्रोसेस में कंपनी खुले मार्केट से अपने शेयर वापस खरीदती है। ऐसा करने से मार्केट में शेयरों की संख्या घट जाती है, जिससे बचे हुए शेयरों का वैल्यू बढ़ सकती है और कंपनी की प्रति शेयर आय में सुधार होता है।

कब-कब इन्फोसिस ने किया है शेयर बायबैक प्रोग्राम?

इन्फोसिस के इस कदम से शेयरधारकों को मूल्य लौटाने और निवेशकों के भरोसे को मजबूत करने में मदद मिलने की संभावना है। इस बायबैक प्रोग्राम का साइज कंपनी के पिछली सभी कोशिशों से बड़ा है। इन्फोसिस ने इसके पहले साल 2017, 2019, 2021 और 2022 में भी शेयरों की पुनर्खरीद की थी। वर्ष 2022 में कंपनी ने लगभग 9,300 करोड़ रुपये के शेयर वापस खरीदे थे जबकि 2021 में बायबैक का साइज करीब 9,200 करोड़ रुपये था। इन्फोसिस का मार्केट कैप इस समय करीब छह लाख करोड़ रुपये है।

एक अन्य घटनाक्रम में, इन्फोसिस ने गुरुवार को रोजमर्रा के आइकॉनिक कपड़ों में ग्लोबल लीडर, हेन्सब्रांड्स इंक. के साथ एक स्ट्रैटजिक गठबंधन की घोषणा की। इस 10 साल की साझेदारी के तहत, इन्फोसिस, हेन्सब्रांड्स के डिजिटल बिजनेस एप्लिकेशनों और डेटा लैंडस्केप में उनके रणनीतिक सहयोगी के रूप में काम करेगी। _ भाषा इनपुट के साथ_

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।