मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड March 17, 2025, 09:50 IST
सारांश
IndusInd Bank Share Price: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 15 मार्च को कहा कि बैंक की वित्तीय स्थिति स्थिर बनी हुई है। RBI ने बैंक के बोर्ड को अकाउंटिंग में अनुमानित ₹2100 करोड़ की गड़बड़ी को ठीक करने के लिए इस महीने के भीतर जरूरी कदम उठाने का निर्देश भी दिया है।
शेयर सूची
Indusind Bank के प्रमोटर अशोक हिंदुजा ने भरोसा दिया कि लेंडर की वित्तीय स्थिति अच्छी बनी हुई है।
हाल ही में IndusInd Bank के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी गई थी। यह शेयर एक ही दिन में करीब 27 फीसदी टूट गया था। हालांकि, अब इसमें पिछले कुछ कारोबारी दिनों से रिकवरी दिख रही है।
दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 15 मार्च को कहा कि बैंक की वित्तीय स्थिति स्थिर बनी हुई है। RBI ने बैंक के बोर्ड को अकाउंटिंग में अनुमानित ₹2100 करोड़ की गड़बड़ी को ठीक करने के लिए इस महीने के भीतर जरूरी कदम उठाने का निर्देश भी दिया है।
RBI के बयान में कहा गया है कि इस समय डिपॉजिटर्स को अटकलों पर प्रतिक्रिया देने की कोई जरूरत नहीं है। केंद्रीय बैंक ने ग्राहकों और निवेशकों को भरोसा दिया कि बैंक की वित्तीय स्थिति स्थिर बनी हुई है और वह इस पर बारीकी से नजर रख रहा है।
IndusInd Bank ने पिछले हफ्ते अकाउंटिंग में गड़बड़ी का खुलासा किया था। बैंक ने कहा कि उसकी आंतरिक जांच में डेरिवेटिव अकाउंट बैलेंस में गड़बड़ी पाई गई है। इसका बैंक की नेट वर्थ पर 2.35% असर पड़ने का अनुमान है। खुलासे के तुरंत बाद, बैंक के शेयरों की कीमत में भारी गिरावट देखी गई।
Indusind Bank के प्रमोटर अशोक हिंदुजा ने भरोसा दिया कि लेंडर की वित्तीय स्थिति अच्छी बनी हुई है, और अगर कोई पूंजी जरूरत होती है, तो उसे पूरी मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि बैंक सामने आई गड़बड़ियों को दूर कर सकता है।
इसके अलावा, Indusind Bank के CEO सुमंत कथपालिया ने कहा कि बैंक चालू तिमाही में ही घाटे को झेल लेगा। उन्होंने कहा, "पूरा साल घाटे में नहीं रहेगा। और मुझे लगता है कि चौथी तिमाही भी मुनाफे में रहेगी। बैंक को पहली तिमाही से ही बढ़िया मुनाफा मिलना शुरू हो जाएगा।"
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख