मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड March 11, 2025, 14:28 IST
सारांश
IndusInd Bank के शेयर लंबे समय से दबाव में हैं। पिछले एक महीने में ही स्टॉक में 27 फीसदी से अधिक की गिरावट आ चुकी है। पिछले 6 महीने में यह 46 फीसदी टूट चुका है। इस साल अब तक स्टॉक में 21 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, पिछले एक साल में यह 50 फीसदी टूट गया है।
शेयर सूची
IndusInd Bank Share Price: इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 59,640.44 करोड़ रुपये पर आ गया है।
इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 52,048.56 करोड़ रुपये पर आ गया है। वहीं, 1576 रुपये के 52-वीक हाई के मुकाबले कंपनी के शेयरों में करीब 55 फीसदी से अधिक की गिरावट आ चुकी है।
दरअसल, इंडसइंड बैंक ने 10 मार्च को एक्सचेंज फाइलिंग में एक ऐसी जानकारी दी है, जिससे स्टॉक पर निवेशकों का भरोसा घटा है। बाजार बंद होने के बाद बैंक ने बताया कि उसके आंतरिक प्रक्रियाओं की जांच में कुछ गड़बड़ियां पाई गई हैं। ये गड़बड़ियां उसके डेरिवेटिव पोर्टफोलियो या फॉरेक्स डिपॉजिट और उधारी को हेज (सुरक्षित) करने के लिए की गई आंतरिक सौदों से जुड़ी हो सकती हैं।
इंडसइंड बैंक ने बताया कि उसकी आंतरिक जांच में डेरिवेटिव अकाउंट बैलेंस में गड़बड़ी पाई गई है। यह गड़बड़ी बैंक की कुल संपत्ति की 2.35% यानी लगभग ₹1577 करोड़ के बराबर हो सकती है।
बैंक ने इस मामले की समीक्षा के लिए एक बाहरी एजेंसी नियुक्त की है, जो इस गड़बड़ी की पुष्टि करेगी। अंतिम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके आधार पर बैंक अपने फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स में इसका प्रभाव दर्ज करेगा।
IndusInd Bank ने FY25 की दिसंबर तिमाही में कमजोर नतीजे जारी किए हैं, जिसके चलते इसमें लगातार गिरावट देखी गई है। बैंक का नेट प्रॉफिट पिछले साल की समान तिमाही के 2,301 करोड़ रुपये से 39 फीसदी घटकर 1,402.3 करोड़ रुपये रह गया। वहीं, नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) एक साल पहले 5,295.6 करोड़ रुपये से 1.3% घटकर 5,228.1 करोड़ रुपये रह गई।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख