मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड January 07, 2025, 10:26 IST
सारांश
Indo Farm Equipment Listing: ₹260.15 करोड़ के इस मेनबोर्ड इशू को 229.68 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी ने ₹78 करोड़ ऐंकर इन्वेस्टर राउंड से जुटा लिए थे।
Indo Farm Equipment ट्रैक्टर्स और पिक-ऐंड-कैरी क्रेन्स की इंटिग्रेटेड निर्माता है।
क्रेन, ट्रैक्टर से लेकर हारवेस्टर जैसे खेती से जुड़े उपकरण बनाने वाली कंपनी इंडो फार्म इक्विपमेंट (Indo Farm Equipment) मंगलवार, 7 जनवरी को NSE पर 19.07% प्रीमियम के साथ उतरी। कंपनी के शेयर्स सुबह 10 बजे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ₹256 के भाव पर लिस्ट हुए। वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर ये 20.19% प्रीमियम के साथ ₹258.4 के भाव पर लिस्ट हुए।
सब्सक्रिप्शन के दौरान इसके आईपीओ (IPO) पर निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला था। ₹260.15 करोड़ के इस इशू पर 229.68 गुना बोली लगी थी। आईपीओ में 84,70,000 शेयर्स ऑफर पर थे जबकि 1,94,53,89,519 शेयर्स की मांग पर बोली लगाई गई।
सबसे आगे रहे गैर-संस्थागत निवेशक जिन्होंने अपने कोटा को 503.83 बोली लगाई। यहां 18,15,000 शेयर्स ऑफर पर थे और बोली 91,44,44,304 शेयर्स पर लगी। योग्य संस्थागत खरीददार (Qualified institutional buyers, QIBs) के हिस्से पर 242.40 गुना बोली लगी जबकि खुदरा निवेशकों का हिस्सा 104.92 गुना सब्सक्राइब हुआ।
यह एक बुक बिल्डिंग इशू है जिसमें ₹184.90 करोड़ की कीमत के 86 लाख नए शेयर्स और ₹75.25 करोड़ के 35 लाख शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल पर शामिल हैं। इस हिस्से से आने वाला कैपिटल प्रमोटर को जाएगा, कंपनी को नहीं।
इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹204 से ₹215 प्रति शेयर का तय किया गया है। खुदरा निवेशकों के लिए लॉट साइज 69 शेयर्स का है जिसकी कुल कीमत ₹14,835 है।
Indo Farm Equipment खेती से जुड़े उपकरण बनाती है जैसे ट्रैक्टर्स और पिक-ऐंड-कैरी क्रेन्स। ऐसे उपकरणों की इंटिग्रेटेड निर्माता कंपनी हारवेस्टर और रोटेवेटर्स जैसे उपकरण भी बनाती है। इसके उत्पाद Indo Farm और Indo Power ब्रांड्स के तले मिलते हैं।
कंपनी के प्रॉडक्ट नेपाल, बांग्लादेश, सीरिया, म्यांमा, सूडान समेत कई देशों में बेचे जाते हैं। इसकी आमदनी का करीब 7% हिस्सा निर्यात से आता है। यह साल में करीब 12 हजार ट्रैक्टर और 1,280 पिक ऐंड कैरी क्रेन्स बनाने की क्षमता रखती है। कंपनी का प्लान हर साल 3,600 क्रेन बनाने की क्षमता पैदा करने का है।
Indo Farm Equipment इस IPO के जरिए आने वाले कैपिटल से पिक-ऐंड-कैरी क्रेन मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को बढ़ाने के लिए एक नई इकाई बनाने में करेगी। इसके अलावा अपनी NBFC सब्सिडियरी Barota Finance Ltd.का कैपिटल बेस मजबूत करेगी।
बाकी का कैपिटल बकाया चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में लगेगा। इस IPO में प्रमोटर रनबीर सिंग खडवालिया को OFS के जरिए अपने शेयर्स को बेचने का मौका मिलेगा और स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग से कंपनी की बाजार में उपस्थिति दर्ज होगी।
लेखकों के बारे में
अगला लेख