return to news
  1. Indo Farm Equipment IPO: आज फाइनल होगा शेयर्स का अलॉटमेंट; NSE, BSE पर यूं चेक करें स्टेटस

मार्केट न्यूज़

Indo Farm Equipment IPO: आज फाइनल होगा शेयर्स का अलॉटमेंट; NSE, BSE पर यूं चेक करें स्टेटस

Upstox

4 min read | अपडेटेड January 03, 2025, 08:15 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Indo Farm Equipment IPO: इस मेनबोर्ड आईपीओ को 227.42 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। ₹260.15 करोड़ का इशू नीलामी के लिए 31 दिसंबर को खुला था और 2 जनवरी तक चला।

सब्सक्रिप्शन के दौरान दिखा था निवेशकों में खास उत्साह

सब्सक्रिप्शन के दौरान दिखा था निवेशकों में खास उत्साह

खेती के उपकरण, क्रेन और ट्रैक्टर बनाने वाले कंपनी इंडो फार्म इक्विपमेंट (Indo Farm Equipment) का आईपीओ (IPO) पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो चुका है। अब शुक्रवार, 3 जनवरी को इसके शेयर्स का फाइनल अलॉटमेंट हो जाएगा। सब्सक्रिप्शन के दौरान इस आईपीओ पर निवेशकों का तगड़ा रिस्पॉन्स देखने को मिला था।

निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स

साल 2024 का आखिरी मेनबोर्ड इशू- इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ 31 दिसंबर को खुला था। इस पर 227.57 गुना बोली लगी है। 84.7 लाख शेयर्स जहां सेल के लिए ऑफर पर थे, वहीं निवेशकों ने 192.62 करोड़ शेयर्स की डिमांड की है।

सबसे आगे रहे गैर-संस्थागत निवेशक जिन्होंने अपने कोटा पर 501 गुना ज्यादा बुकिंग की है। वहीं, खुदरा निवेशकों ने 101.36 गुना बोली लगाई और योग्य संस्थागत खरीददारों (Qualified Institutional Buyers) का कोटा 242 गुना बुक हुआ।

कहां ऑनलाइन चेक करें स्टेटस?

जिन निवेशकों की बोली सफल रही है, उन्हें इस बारे में एसएमएस और ईमेल के जरिए सूचित कर दिया जाएगा। इसके अलावा शेयर्स का फाइनल अलॉटमेंट स्टेटस नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE), बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और ऑफिशल रजिस्ट्रार मास सर्विसेज लि. (Mas Services Ltd) की वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।

NSE पर Indo Farm Equipment IPO अलॉटमेंट स्टेटस ऐसे चेक करें-

-NSE की वेबसाइट पर आईपीओ अलॉटमेंट पेज पर जाएं- ww.nseindia.com/products/dynaContent/equities/ipos/ipo_login.jsp

-अपने यूजरनेम और पासवर्ड के साथ लॉग-इन करें। अगर आप नए यूजर हैं तो पहले वेबसाइट पर रजिस्टर करें।

-इशू के नामों की लिस्ट में से इंडो फार्म इक्विपमेंट सिलेक्ट करें।

-अपना PAN वेरिफाई करें।

-आईपीओ ऐप्लिकेशन नंबर एंटर करें।

-सबमिट पर क्लिक कर दें।

इसी तरह PAN और ऐप्लिकेशन नंबर का इस्तेमाल करके आप BSE की वेबसाइट पर भी इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

ऑफिशल रजिस्ट्रार मास सर्विसेज की वेबसाइट पर यूं चेक करें स्टेटस-

-Mas Services Ltd के ऑफिशल पोर्टल पर जाएं- https://www.masserv.com/index.asp

-आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस पर क्लिक करें।

-डीपी आईडी, क्लाइंट आईडी या PAN सिलेक्ट करें।

-अपनी डीटेल्स एंटर करें।

-इशू के नामों में से इंडो फार्म इक्विपमेंट लि. सिलेक्ट करें।

-सबमिट कर दें।

इंडो फार्म इक्विपमेंट के आईपीओ में 86 लाख नए इक्विटी शेयर्स की सेल है जबकि 35 लाख शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल पर हैं। यानी कंपनी के पास इस हिस्से से आने वाला कैपिटल नहीं जाएगा, यह सिर्फ प्रमोटर्स को मिलेगा।

प्राइस बैंड, लॉट साइज

इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹204-₹215 प्रति शेयर का तय किया गया। खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश की सीमा 69 शेयर्स का एक लॉट तय की गई है जिसकी कुल कीमत ₹14,835 है।

शेयर्स के फाइनल अलॉटमेंट के बाद डीमैट अकाउंट में क्रेडिट और रीफंड सोमवार, 6 जनवरी को कर दिया जाएगा। इसके बाद मंगलवार, 7 जनवरी को कंपनी NSE और BSE पर एंट्री करेगी।

कहां इस्तेमाल होगा कैपिटल?

कंपनी का प्लान इस IPO के जरिए आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल पिक-ऐंड-कैरी क्रेन मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को बढ़ाने के लिए एक नई इकाई बनाने में करने का है। इसके अलावा कंपनी अपनी NBFC सब्सिडियरी Barota Finance Ltd. में निवेश करके उसके कैपिटल बेस को मजबूत करेगी ताकि भविष्य की कैपिटल जरूरतों को पूरा किया जा सके। बाकी कैपिटल का इस्तेमाल बकाया चुकाने, सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा। इसके बाद बचे हुए फंड से पूरा किया जाएगा।

क्या करती है कंपनी?

Indo Farm Equipment ट्रैक्टर्स और पिक-ऐंड-कैरी क्रेन्स की इंटिग्रेटेड निर्माता है। कंपनी हारवेस्टर और रोटेवेटर्स जैसे उपकरण भी बनाती है। यह Indo Farm और Indo Power ब्रांड्स के तले अपने प्रॉडक्ट नेपाल, बांग्लादेश, सीरिया, म्यांमा, सूडान समेत कई देशों में बेचती है। इसकी आमदनी का करीब 7% निर्यात से आता है।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख