मार्केट न्यूज़
.png)
3 min read | अपडेटेड December 31, 2025, 15:42 IST
सारांश
नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2026 को दुनिया भर के प्रमुख शेयर बाजार बंद रहेंगे, लेकिन भारतीय शेयर बाजार (BSE और NSE) में सामान्य रूप से ट्रेडिंग होगी। कमोडिटी मार्केट (MCX) केवल शाम के सेशन में बंद रहेगा। वर्ष 2026 में कुल 15 व्यापारिक छुट्टियां घोषित की गई हैं।

1 जनवरी 2026 को वैश्विक बाजारों में छुट्टी के बावजूद भारतीय शेयर बाजारों में कामकाज जारी रहेगा।
नए साल 2026 की शुरुआत भारतीय निवेशकों के लिए काम के साथ होने वाली है। जब 1 जनवरी 2026 को दुनिया भर के ज्यादातर बड़े शेयर बाजार नए साल के उपलक्ष्य में बंद रहेंगे, तब भारत के प्रमुख शेयर बाजार यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) सामान्य दिनों की तरह खुले रहेंगे। भारतीय एक्सचेंजों ने हाल ही में साल 2026 के लिए आधिकारिक छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया है, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि नए साल के पहले दिन स्थानीय निवेशकों के लिए कोई छुट्टी नहीं है। हालांकि, कमोडिटी एक्सचेंज जैसे एमसीएक्स (MCX) और एनसीडीईएक्स (NCDEX) सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे, लेकिन शाम के सेशन में इनमें ट्रेडिंग बंद रहेगी।
दुनिया भर के प्रमुख बाजारों की बात करें तो चीन, हांगकांग, जापान, सिंगापुर, फ्रांस, जर्मनी, यूके और अमेरिका के शेयर बाजार 1 जनवरी को बंद रहेंगे। कुछ देशों में यह छुट्टियां और भी लंबी होने वाली हैं। चीन और जापान के बाजारों में 2 जनवरी को भी अवकाश रहेगा, जबकि कुछ यूरोपीय बाजारों में 31 दिसंबर 2025 को आधे दिन ही कामकाज होगा। भारत में स्थिति इसके विपरीत है, यहां निवेशकों को साल के पहले ही दिन से पोर्टफोलियो मैनेज करने का पूरा मौका मिलेगा।
भारतीय शेयर बाजार के लिए साल 2026 में कुल 15 छुट्टियां तय की गई हैं, जो कि साल 2025 के मुकाबले एक ज्यादा है। इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव और करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट इन 15 दिनों के लिए बंद रहेंगे। दिलचस्प बात यह है कि इस साल 7 छुट्टियां सोमवार या शुक्रवार को पड़ रही हैं, जिससे निवेशकों को लंबे सप्ताहांत (Extended Weekends) का आनंद मिलेगा। हालांकि, महाशिवरात्रि, स्वतंत्रता दिवस, ईद-उल-फितर और दिवाली लक्ष्मी पूजन जैसे महत्वपूर्ण दिन सप्ताहांत (शनिवार या रविवार) को पड़ रहे हैं, इसलिए इन पर अलग से छुट्टी नहीं होगी।
साल 2026 की पहली आधिकारिक बाजार छुट्टी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर होगी। फरवरी के पूरे महीने में बाजार में कोई छुट्टी नहीं है। मार्च का महीना छुट्टियों के लिहाज से काफी भारी रहेगा, जिसमें 3 मार्च को होली, 26 मार्च को राम नवमी और 31 मार्च को महावीर जयंती के अवसर पर बाजार बंद रहेंगे। अप्रैल में 3 तारीख को गुड फ्राइडे और 14 तारीख को बाबा साहेब अंबेडकर जयंती की छुट्टी होगी। मई में 1 तारीख को महाराष्ट्र दिवस और 28 तारीख को बकरी ईद पर बाजार बंद रहेगा, जबकि जून में केवल 26 तारीख को मुहर्रम की छुट्टी होगी।
साल के अंतिम चार महीनों में बाजार की छुट्टियों की बात करें तो 14 सितंबर को गणेश चतुर्थी, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और 20 अक्टूबर को दशहरा के अवसर पर ट्रेडिंग नहीं होगी। नवंबर में 10 तारीख को दिवाली बलिप्रतिपदा और 24 तारीख को गुरु नानक जयंती की छुट्टी रहेगी। साल की आखिरी छुट्टी 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर होगी। दिवाली के दौरान होने वाले विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन की जानकारी एक्सचेंजों द्वारा बाद में दी जाएगी।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।