return to news
  1. Indian Overseas Bank Q4 results: मार्च तिमाही में 30% उछला नेट प्रॉफिट, ₹5000 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी

मार्केट न्यूज़

Indian Overseas Bank Q4 results: मार्च तिमाही में 30% उछला नेट प्रॉफिट, ₹5000 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 02, 2025, 14:42 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Indian Overseas Bank ने मार्च तिमाही में 1,051.07 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 808.10 करोड़ रुपये था। इस बीच बैंक के शेयरों में आज 0.66 फीसदी की बढ़त है और यह 37.85 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

शेयर सूची

Indian Overseas Bank: जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 30 फीसदी बढ़ गया है।

Indian Overseas Bank: जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 30 फीसदी बढ़ गया है।

Indian Overseas Bank Q4 results: इंडियन ओवरसीज बैंक ने आज 2 मई को FY25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 30 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 1,051.07 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 808.10 करोड़ रुपये था। पिछली तिमाही के मुकाबले नेट प्रॉफिट 20.3 फीसदी बढ़ा है।

Indian Overseas Bank का प्रदर्शन कैसा रहा?

मार्च तिमाही में बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट बिफोर प्रोविजन एंड कंटीजेंसी ₹2,617.92 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही के ₹1,961.11 करोड़ से 33.5 फीसदी अधिक है। इस बीच बैंक के शेयरों में आज 0.66 फीसदी की बढ़त है और यह 37.85 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

Indian Overseas Bank जुटाएगा 5000 करोड़ रुपये

इंडियन ओवरसीज बैंक ने बेसल III-कंप्लायंस टियर II बॉन्ड और इक्विटी कैपिटल जारी करके चालू वित्त वर्ष में फंड जुटाने के प्लान का भी खुलासा किया। बैंक ने कहा है कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025-26 में 4,000 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने को मंजूरी दी है। यह राशि इक्विटी कैपिटल के रूप में जुटाई जाएगी, जिसमें शेयर प्रीमियम (यदि हो) भी शामिल होगा।

पूंजी जुटाने के लिए फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर, राइट्स इश्यू, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP), कर्मचारी स्टॉक योजना (ESPS), पसंदीदा इश्यू या इन सभी का मिश्रण जैसे तरीके अपनाए जा सकते हैं।

इसके अलावा, बोर्ड ने 1,000 करोड़ रुपये तक की राशि बासेल III मानकों के अनुरूप टियर II बांड्स जारी करके जुटाने की भी मंजूरी दी है। यह धन भारत या विदेश में, निजी या सार्वजनिक रूप से, एक या अधिक चरणों में, ग्रीन शू विकल्प के साथ या बिना जुटाया जा सकता है।

Indian Overseas Bank के NPA में सुधार

जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) रेशियो सुधरकर 2.14 फीसदी हो गया, जबकि एक तिमाही पहले यह 2.55 फीसदी था और एक साल पहले यह 3.10 फीसदी था। तिमाही में बैंक का नेट NPA सुधरकर 0.37 फीसदी हो गया, जबकि एक तिमाही पहले यह 0.42 फीसदी और एक साल पहले यह 0.57 फीसदी था।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।