return to news
  1. Year Ender 2025: इस साल के IPO मार्केट का सफरनामा और 2026 की मेगा लिस्टिंग का यहां देखिए ब्लूप्रिंट

मार्केट न्यूज़

Year Ender 2025: इस साल के IPO मार्केट का सफरनामा और 2026 की मेगा लिस्टिंग का यहां देखिए ब्लूप्रिंट

Upstox

2 min read | अपडेटेड December 23, 2025, 16:35 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

साल 2025 भारतीय आईपीओ बाजार के लिए ऐतिहासिक रहा, जहां कुल 371 पब्लिक इश्यू के जरिए रिकॉर्ड ₹1.75 लाख करोड़ ($21 बिलियन) जुटाए गए। टाटा कैपिटल और एचडीबी फाइनेंशियल जैसे दिग्गजों ने बाजार में अपनी धाक जमाई। अब 2026 के लिए रिलायंस जियो, फ्लिपकार्ट और एनएसई जैसे बड़े आईपीओ कतार में हैं।

india-ipo-market-report-2025-record-and-upcoming-listings-2026

2025 के रिकॉर्ड के बाद 2026 की मेगा लिस्टिंग की तैयारी

भारतीय प्राइमरी मार्केट के लिए साल 2025 एक बेमिसाल साल साबित हुआ है। इस साल कुल 371 आईपीओ (मेनबोर्ड और एसएमई मिलाकर) बाजार में आए, जो 2024 के 332 और 2023 के 240 आईपीओ के मुकाबले बहुत अधिक हैं। इन सार्वजनिक निर्गमों के जरिए कंपनियों ने कुल ₹1.75 लाख करोड़ ($21 बिलियन) से अधिक की राशि जुटाई है। बड़े इश्यू की बात करें तो टाटा ग्रुप समर्थित 'टाटा कैपिटल' ने ₹15,511.8 करोड़ जुटाकर अपनी मजबूती दिखाई। इसके अलावा एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज (₹12,500 करोड़), एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया (₹11,607 करोड़) और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी (₹10,602.6 करोड़) ने भी बाजार से भारी फंड जुटाया।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

टेक स्टार्टअप्स की जोरदार वापसी

साल 2025 की एक बड़ी विशेषता टेक स्टार्टअप्स की दूसरी लहर रही। इस सेगमेंट से कुल 18 आईपीओ आए, जिन्होंने मिलकर करीब ₹41,248 करोड़ की पूंजी जुटाई। मीशो, लेंसकार्ट, ग्रो, फिजिक्सवाला, एथर एनर्जी और अर्बन कंपनी जैसी प्रसिद्ध कंपनियों ने सफलतापूर्वक शेयर बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और निवेशकों का भरोसा जीता।

2026 का मेगा लाइनअप

आने वाले साल 2026 के लिए पाइपलाइन और भी रोमांचक नजर आ रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल और टेलीकॉम इकाई 'रिलायंस जियो' भारत के अब तक के सबसे बड़े आईपीओ में से एक लॉन्च करने की तैयारी में है। इसकी वैल्यूएशन $170 बिलियन तक आंकी जा रही है, जो इसे देश की सबसे मूल्यवान कंपनियों में खड़ा कर देगी। वहीं, वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स दिग्गज 'फ्लिपकार्ट' भी $60-70 बिलियन की वैल्यूएशन के साथ 2026 में घरेलू लिस्टिंग की योजना बना रही है। फ्लिपकार्ट ने अपनी लीगल डोमिसाइल को सिंगापुर से भारत स्थानांतरित करने के लिए एनसीएलटी (NCLT) की मंजूरी भी प्राप्त कर ली है।

फिनटेक कंपनियों का भी दिखेगा जलवा

फिनटेक क्षेत्र में फोनपे (PhonePe) ने सेबी के पास गोपनीय तरीके से ड्राफ्ट पेपर्स (DRHP) दाखिल किए हैं और वह करीब $1.5 बिलियन जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। क्विक कॉमर्स की उभरती कंपनी जेप्टो (Zepto) भी $7 बिलियन की वैल्यूएशन के साथ बाजार में उतरने की तैयारी में है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का बहुप्रतीक्षित आईपीओ भी 2026 में आ सकता है, जिससे ₹47,500 करोड़ जुटने की उम्मीद है। इसके अलावा ओयो (OYO), बोट (boAt), हीरो फिनकॉर्प और एसबीआई म्यूचुअल फंड जैसी कंपनियां भी अपने आईपीओ के साथ तैयार हैं, जो 2026 को भारतीय शेयर बाजार के लिए एक और यादगार साल बना सकती हैं।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख