return to news
  1. Identixweb IPO: टेक कंपनी में आज से निवेश का मौका, चेक करें लॉट साइज, प्राइस बैंड और जरूरी डेट्स

मार्केट न्यूज़

Identixweb IPO: टेक कंपनी में आज से निवेश का मौका, चेक करें लॉट साइज, प्राइस बैंड और जरूरी डेट्स

Upstox

3 min read | अपडेटेड March 26, 2025, 10:05 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Identixweb IPO: आइडेंटिक्सवेब लिमिटेड के आईपीओ के तहत 30.80 लाख नए इक्विटी शेयर जारी होंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 4.73 करोड़ रुपये पहले ही जुटा लिए हैं।

Identixweb IPO: आईपीओ के लिए 51-54 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है।

Identixweb IPO: आईपीओ के लिए 51-54 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है।

Identixweb IPO: टेक्नोलॉजी कंपनी आइडेंटिक्सवेब लिमिटेड का आईपीओ आज 26 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। कंपनी BSE SME इश्यू के जरिए 16.63 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। आईपीओ के लिए 51-54 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। निवेशकों के पास इसमें 28 मार्च तक निवेश का मौका रहेगा।

Identixweb IPO: 30.80 लाख नए इक्विटी शेयर जारी

आइडेंटिक्सवेब लिमिटेड के आईपीओ के तहत 30.80 लाख नए इक्विटी शेयर जारी होंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 4.73 करोड़ रुपये पहले ही जुटा लिए हैं।

आइडेंटिक्सवेब लिमिटेड आईपीओ से होने वाली आय का इस्तेमाल मार्केटिंग में निवेश और रिसर्च और प्रोडक्ट डेवलपमेंट के लिए करेगी। इसके अलावा, कंपनी का इरादा सब्सिडियरी कंपनी मुनीम ERP प्राइवेट लिमिटेड में निवेश करने का भी है। फंड का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी किया जाएगा।

Identixweb IPO का लॉट साइज

इस आईपीओ में रिटेल निवेशक कम से कम 2000 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। इसके लिए ₹1,02,000 का निवेश करना होगा। कंपनी ने नेट ऑफर का 50% क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35% खुदरा निवेशकों के लिए और 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए आरक्षित रखा है।

सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट एक अप्रैल को होने की उम्मीद है। वहीं, रिफंड की प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। शेयरों की लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 3 अप्रैल तय की गई है।

बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड, आइडेंटिक्सवेब आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। इसके लिए मार्केट मेकर स्प्रेड एक्स सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड है।

Identixweb का बिजनेस

Identixweb साल 2017 में इनकॉर्पोरेट हुई है। यह एक टेक कंपनी है जो Shopify ऐप डेवलपमेंट और कस्टम वेब सॉल्यूशन के बिजनेस में है। कंपनी Shopify ऐप डेवलपमेंट, PHP और React का उपयोग करके वेब ऐप डेवलपमेंट और WordPress प्लगइन डेवलपमेंट सहित सर्विसेज प्रोवाइड करती है।

50 से अधिक प्रोफेशनल्स के साथ Identixweb ने 35 से अधिक पब्लिक Shopify ऐप विकसित किए हैं और 100 से अधिक प्रोजेक्ट पूरे किए हैं, जो ई-कॉमर्स, फैशन, फिनटेक और SaaS जैसे कई इंडस्ट्रीज की सेवा करते हैं।

Identixweb का फाइनेंशियल (करोड़ में)

तारीखरेवेन्यू (₹)प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (₹)
30 सितंबर 20244.792
31 मार्च 20246.662.77
31 मार्च 20236.271.35
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख