return to news
  1. ICICI Pru Life Q3 Results: दिसंबर तिमाही में 20% बढ़ा नेट प्रॉफिट, लेकिन नेट प्रीमियम इनकम में गिरावट

मार्केट न्यूज़

ICICI Pru Life Q3 Results: दिसंबर तिमाही में 20% बढ़ा नेट प्रॉफिट, लेकिन नेट प्रीमियम इनकम में गिरावट

Upstox

3 min read | अपडेटेड January 13, 2026, 14:27 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

ICICI Pru Life Q3 results: ICICI प्रूडेंशियल ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी का वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VNB) तीसरी तिमाही में ₹615 करोड़ रहा और मौजूदा फाइनेंशियल ईयर के पहले नौ महीनों में VNB 24.4% के मार्जिन के साथ ₹1664 करोड़ रहा।

शेयर सूची

ICICI Pru Life q3

ICICI Pru Life: नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।

ICICI Pru Life Q3 Results: प्राइवेट सेक्टर की लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने आज 13 जनवरी को FY26 की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 20 फीसदी बढ़कर ₹390 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा ₹326 करोड़ था। नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली और यह 2.35 उछल गया। रिपोर्ट लिखे जाने के समय यह स्टॉक BSE पर 695.80 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा था।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

नेट प्रीमियम इनकम में गिरावट

अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस की नेट प्रीमियम इनकम पिछले साल की इसी अवधि के ₹12,261 करोड़ से लगभग 4% घटकर ₹11,809 करोड़ पर आ गई। एजेंटों, ब्रोकरों या अन्य बिचौलियों को मिलने वाले रिवॉर्ड और मेहनताने सहित ICICI प्रूडेंशियल का नेट कमीशन दिसंबर तिमाही में 15% बढ़कर ₹1,238 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल यह ₹1,074 करोड़ था।

ICICI प्रूडेंशियल ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी का वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VNB) तीसरी तिमाही में ₹615 करोड़ रहा और मौजूदा फाइनेंशियल ईयर के पहले नौ महीनों में VNB 24.4% के मार्जिन के साथ ₹1664 करोड़ रहा।

कैसे रहे नतीजे?

ICICI प्रूडेंशियल का रिटेल एनुअलाइज्ड प्रीमियम इक्विवेलेंट (APE) सालाना आधार पर 9.9% बढ़कर ₹1926 करोड़ से ₹2116 करोड़ हो गया। यह लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के लिए नए बिजनेस सेल्स को मापने का एक मुख्य पैमाना है। रिटेल पॉलिसी की संख्या में सालाना 11.7% की बढ़ोतरी हुई।

ICICI प्रूडेंशियल ने कहा कि हाल ही में GST सुधारों को लागू करने की वजह से तीसरी तिमाही में रिटेल प्रोटेक्शन APE में सालाना 40.8% की मजबूत बढ़ोतरी हुई, जो ₹147 बिलियन से बढ़कर ₹207 करोड़ हो गया। कंपनी का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) सालाना 6.5% बढ़कर ₹3,10,414 करोड़ से ₹3,30,729 करोड़ हो गए।

ICICI प्रूडेंशियल ने आगे कहा, "31 दिसंबर 2025 तक 13वें महीने और 49वें महीने का पर्सिस्टेंसी रेशियो 84.4% और 71.3% रहा। कंपनी ने कुछ खास चैनल और प्रोडक्ट सेगमेंट में चुनौतियां देखी हैं, जहां पर्सिस्टेंसी लेवल शुरुआती अनुमानों से कम हैं। इसे ठीक करने के लिए, इन लेवल को बेहतर बनाने के मकसद से सुधारात्मक कदम उठाए गए हैं और इसकी बारीकी से निगरानी की जा रही है।"

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख