return to news
  1. ICICI Pru AMC IPO: आज पैसा लगाने का आखिरी मौका, अभी तक दोगुना हो चुका है सब्सक्राइब

मार्केट न्यूज़

ICICI Pru AMC IPO: आज पैसा लगाने का आखिरी मौका, अभी तक दोगुना हो चुका है सब्सक्राइब

Upstox

3 min read | अपडेटेड December 16, 2025, 09:03 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के आईपीओ में पैसा लगाने का आज आखिरी दिन है। दूसरे दिन तक यह इश्यू कुल 2.03 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 302 रुपये चल रहा है, जो करीब 14 फीसदी मुनाफे का इशारा कर रहा है। आज शाम तक बोली लगाने का समय बचा है।

Of the top 10 IPOs by issue size, eight are trading in the green relative to their issue price, one is down, and one remains unlisted. | Image: Shutterstock

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी आईपीओ में निवेश का आज अंतिम दिन है।

शेयर बाजार में कमाई करने वालों के लिए आज का दिन काफी अहम है। अगर आप किसी अच्छी कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाने का इंतजार कर रहे थे, तो आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के आईपीओ में दांव लगाने का आज यानी 16 दिसंबर को आखिरी मौका है। आज शाम को इस आईपीओ की खिड़की बंद हो जाएगी। अब तक के आंकड़ों को देखें तो निवेशकों की तरफ से मिला-जुला रिस्पॉन्स देखने को मिला है, लेकिन ग्रे मार्केट का संकेत बता रहा है कि लिस्टिंग पर मुनाफा हो सकता है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

अब तक कितना भरा है आईपीओ?

सोमवार शाम यानी दूसरे दिन के अंत तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह आईपीओ कुल मिलाकर 2.03 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। इसमें सबसे ज्यादा उत्साह गैर-संस्थागत निवेशकों यानी एनआईआई की तरफ से देखने को मिला है। एनआईआई कैटेगरी में यह इश्यू 3.36 गुना भरा है। वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) ने भी अपनी रुचि दिखाई है और उनका हिस्सा 2.91 गुना सब्सक्राइब हुआ है। हालांकि, खुदरा निवेशकों यानी रिटेल कैटेगरी में रिस्पॉन्स थोड़ा ठंडा रहा है और यह हिस्सा अब तक केवल 0.83 गुना ही भर पाया है। उम्मीद है कि आज आखिरी दिन रिटेल निवेशक और क्यूआईबी की तरफ से बड़ी बोलियां आ सकती हैं।

ग्रे मार्केट में क्या चल रहा है भाव

बाजार के जानकारों की नजर इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) पर टिकी है। 16 दिसंबर की सुबह अपडेट हुए आंकड़ों के मुताबिक, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी का जीएमपी 302 रुपये पर चल रहा है। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 2165 रुपये तय किया है। अगर इस प्राइस बैंड में आज का जीएमपी जोड़ दिया जाए, तो इसकी अनुमानित लिस्टिंग कीमत करीब 2467 रुपये हो सकती है। इसका मतलब है कि निवेशकों को पहले ही दिन करीब 13.95 फीसदी का मुनाफा होने की उम्मीद है।

अक्सर देखा गया है कि आईपीओ के आखिरी दिन सब्सक्रिप्शन के आंकड़ों में बड़ा उछाल आता है। खास तौर पर बड़े निवेशक और संस्थागत खरीदार आखिरी दिन ही अपनी बिड्स फाइनल करते हैं। चूंकि रिटेल हिस्सा अभी पूरा नहीं भरा है, इसलिए छोटे निवेशकों के पास अलॉटमेंट पाने के अच्छे चांस हो सकते हैं। कंपनी का नाम बड़ा है और फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड भी ठीक है, लेकिन निवेश करने से पहले अपनी जोखिम क्षमता को जरूर परख लें।

यह आईपीओ 14 फीसदी के आसपास लिस्टिंग गेन का इशारा कर रहा है जो कि एक सुरक्षित शुरुआत मानी जा सकती है। जिन लोगों ने अभी तक अर्जी नहीं लगाई है, उनके पास आज शाम 5 बजे तक का समय है। इसके बाद शेयरों का अलॉटमेंट और फिर स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग की प्रक्रिया शुरू होगी।

डिस्क्लेमरः जीएमपी एक अनौपचारिक इंडिकेटर है जो गैर-सूचीबद्ध शेयर ट्रेडिंग से हासिल होता है और मौजूदा मार्केट सेंटीमेंट को दर्शाता है। यह अस्थिर है और सेबी द्वारा विनियमित नहीं है, वास्तविक लिस्टिंग प्राइस फाइनल डिमांड, बाजार की स्थितियों और वैश्विक संकेतों के आधार पर अलग हो सकते हैं। पूर्वानुमानों की गणना ऊपरी मूल्य बैंड + जीएमपी के रूप में की जाती है।
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख