return to news
  1. ICICI Bank Q2 Results: सितंबर तिमाही में 7% बढ़ी NII, मुनाफा ₹12,359 करोड़ पर पहुंचा

मार्केट न्यूज़

ICICI Bank Q2 Results: सितंबर तिमाही में 7% बढ़ी NII, मुनाफा ₹12,359 करोड़ पर पहुंचा

Upstox

3 min read | अपडेटेड October 18, 2025, 15:28 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

सितंबर तिमाही के दौरान ICICI Bank की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 7 फीसदी बढ़कर 21,529 करोड़ रुपये हो गई है। पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी की NII 20,048 करोड़ रुपये थी। बीते शुक्रवार को ICICI Bank के शेयरों में 1.38 फीसदी की तेजी देखी गई

शेयर सूची

ICICI Bank

ICICI Bank ने FY26 की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं।

ICICI Bank Q2 Results: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक ICICI Bank ने आज 18 अक्टूबर को FY26 की जुलाई-सितंबर तिमाही के कमाई के आंकड़े जारी कर दिए हैं। सितंबर तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 5 फीसदी बढ़कर 12,359 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वित्त वर्ष 2025 की समान तिमाही में यह आंकड़ा 11,746 करोड़ रुपये था। वहीं पिछली जून तिमाही में यह आंकड़ा 12768 करोड़ रुपये था।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

ICICI Bank की NII में 7% की बढ़ोतरी

सितंबर तिमाही के दौरान ICICI Bank की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 7.4 फीसदी बढ़कर 21,529 करोड़ रुपये हो गई है। पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी की NII 20,048 करोड़ रुपये थी। कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 6.5% की बढ़ोतरी हुई और यह ₹17,078 करोड़ पहुंच गया। एवरेज डिपॉजिट सालाना 9.1% बढ़कर ₹15,57,449 करोड़ हो गए।

CASA रेशियो (Current Account + Savings Account का अनुपात) इस तिमाही में 39.2% रहा। कुल जमा राशि (Total deposits) 30 सितंबर 2025 तक 7.7% बढ़कर ₹16,12,825 करोड़ रही। घरेलू लोन पोर्टफोलियो साल-दर-साल 10.6% बढ़कर ₹13,75,260 करोड़ हो गया।

ICICI Bank की अन्य आय 6% बढ़कर 7,576 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 7,177 करोड़ रुपये थी। ऑपरेटिंग प्रॉफिट 3% बढ़कर 17,298 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की सितंबर तिमाही में 16,723 करोड़ रुपये था। कुल की कुल डिपॉजिट 7.7% बढ़कर 16.12 लाख करोड़ रुपये हो गई।

ICICI Bank की एसेट क्वालिटी में सुधार

30 सितंबर 2025 तक बैंक का ग्रॉस NPA रेशियो (Gross NPA Ratio) घटकर 1.58% हो गया, जो 30 जून 2025 को 1.67% और 30 सितंबर 2024 को 1.97% था। वहीं, नेट NPA रेशियो (Net NPA Ratio) भी घटकर 0.39% रह गया, जबकि यह 30 जून 2025 को 0.41% और 30 सितंबर 2024 को 0.42% था। यानी बैंक ने खराब कर्ज (NPA) पर बेहतर नियंत्रण हासिल किया है। सितंबर तिमाही में ग्रॉस NPA 23,850 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में यह 27,121 करोड़ रुपये था।

ICICI Bank की शुल्क आय दूसरी तिमाही में सालाना 10.1% बढ़कर 6,491 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष में 5,894 करोड़ रुपये थी। जुलाई-सितंबर अवधि में रिटेल, ग्रामीण और बिजनेस बैंकिंग ग्राहकों से प्राप्त शुल्क कुल शुल्क का लगभग 78% था।

बीते शुक्रवार को ICICI Bank के शेयरों में 1.38 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1436.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 10.26 लाख करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,494.1 रुपये है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख