return to news
  1. ICICI Bank Q1 Results: मुनाफे में 15.5% की बढ़ोतरी, NII में भी 10.6% का उछाल

मार्केट न्यूज़

ICICI Bank Q1 Results: मुनाफे में 15.5% की बढ़ोतरी, NII में भी 10.6% का उछाल

Upstox

3 min read | अपडेटेड July 19, 2025, 16:07 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

ICICI Bank ने कहा कि उसका कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना 13.6% बढ़कर पहली तिमाही में ₹17,505 करोड़ हो गया। 2025 की पहली तिमाही में यह ₹15,412 करोड़ था। बैंक के शेयरों में शुक्रवार को 0.52 फीसदी की तेजी रही और यह स्टॉक BSE पर 1426.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

शेयर सूची

ICICI Bank Q1

ICICI Bank Q1: बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर 10.6% बढ़ी है।

ICICI Bank Q1 Results: प्राइवेट सेक्टर लेंडर आईसीआईसीआई बैंक ने आज 19 जुलाई को FY26 की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। अप्रैल-जून तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 15.5 फीसदी बढ़ गया है। बैंक ने इस अवधि में 12768 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। बैंक के शेयरों में शुक्रवार को 0.52 फीसदी की तेजी रही और यह स्टॉक BSE पर 1426.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इसका मार्केट कैप 10.18 लाख करोड़ रुपये है।

ICICI Bank की NII 10.6% बढ़ी

ICICI Bank ने कहा कि उसका कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना 13.6% बढ़कर पहली तिमाही में ₹17,505 करोड़ हो गया। 2025 की पहली तिमाही में यह ₹15,412 करोड़ था। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर 10.6% बढ़कर ₹21,635 करोड़ हो गई, जो 2025 की पहली तिमाही में ₹19,553 करोड़ थी।

जून तिमाही में ICICI Bank का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 4.34% रहा, जबकि 2025 की चौथी तिमाही में यह 4.41% और 2025 की पहली तिमाही में 4.36% था। राजकोषीय आय को छोड़कर नॉन-इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना 13.7% बढ़कर 2026 की पहली तिमाही में ₹7,264 करोड़ हो गई, जो 2025 की पहली तिमाही में ₹6,389 करोड़ थी।

ICICI Bank ने कहा कि प्रोविजन (टैक्स प्रोविजन को छोड़कर) 2026 की पहली तिमाही में ₹1,815 करोड़ रहा, जबकि 2025 की पहली तिमाही में यह ₹1,332 करोड़ था।

ICICI Bank का क्रेडिट ग्रोथ

ICICI Bank ने बताया कि तिमाही के दौरान नेट डोमेस्टिक एडवांस में सालाना आधार पर 12% और तिमाही आधार पर 1.5% की वृद्धि हुई। रिटेल लोन पोर्टफोलियो में सालाना 6.9% और तिमाही आधार पर 0.5% की वृद्धि हुई। यह कुल लोन पोर्टफोलियो का 52.2% रहा। नॉन-फंड बकाया सहित, जून तिमाही के अंत में खुदरा पोर्टफोलियो कुल पोर्टफोलियो का 43.2% था।

बिजनेस बैंकिंग पोर्टफोलियो में सालाना 29.7% और तिमाही आधरा पर 3.7% की वृद्धि हुई। ग्रामीण पोर्टफोलियो में सालाना 0.4% और तिमाही आधार पर 1.5% की गिरावट आई। जून तिमाही में घरेलू कॉर्पोरेट पोर्टफोलियो में सालाना 7.5% की वृद्धि हुई और तिमाही रूप से 1.4% की गिरावट आई। जून तिमाही के दौरान कुल एडवांस सालाना 11.5% और तिमाही आधार पर 1.7% बढ़कर ₹13,64,157 करोड़ हो गई।

ICICI Bank का डिपॉजिट ग्रोथ

कुल पीरियड-एंड डिपॉजिट जून तिमाही में सालाना आधार पर 12.8% बढ़कर ₹16,08,517 करोड़ हो गई। एवरेज डिपॉजिट सालाना आधार पर 11.2% और तिमाही आधार पर 3.1% बढ़कर ₹15,33,241 करोड़ हो गई। वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में एवरेज करेंट अकाउंट डिपॉजिट सालाना आधार पर 11.2% और तिमाही आधार पर 4.6% बढ़ी।

आईसीआईसीआई बैंक ने बताया कि वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में एवरेज सेविंग अकाउंट डिपॉजिट में सालाना 7.6% और तिमाही आधार पर 3.6% की वृद्धि हुई।

ICICI Bank की एसेट क्वालिटी

बैंक का ग्रॉस NPA रेशियो 1.67% रहा, जबकि 30 जून, 2024 तक यह 2.15 फीसदी था। बैंक का नेट NPA रेशियो 0.41% रहा, जबकि 30 जून 2024 तक यह 0.43% था। बैंक ने बताया कि 2026 की पहली तिमाही में ग्रॉस एनपीए ₹6,245 करोड़ रहा, जबकि 2025 की पहली तिमाही में यह ₹5,916 करोड़ था। लेंडर ने बताया कि 30 जून 2025 तक नॉन-परफॉर्मिंग लोन पर प्रोविजनिंग कवरेज रेशियो 75.3% रहा।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।