return to news
  1. ICICI Bank Q1 Results: मार्जिन पर दिख सकता है दबाव, 19 जुलाई को घोषित होंगे तिमाही नतीजे

मार्केट न्यूज़

ICICI Bank Q1 Results: मार्जिन पर दिख सकता है दबाव, 19 जुलाई को घोषित होंगे तिमाही नतीजे

Upstox

3 min read | अपडेटेड July 18, 2025, 14:25 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

एक्सपर्ट्स का मानना है कि ICICI Bank अप्रैल-जून तिमाही में मजबूत आंकड़े पेश कर सकता है। बैंक को सॉलिड लोन ग्रोथ, हायर अदर इनकम और कम स्लिपेज से मदद मिलने की उम्मीद है। रिजल्ट से पहले आज 18 जुलाई को बैंक के शेयरों में 0.10 फीसदी की गिरावट है।

शेयर सूची

ICICI Bank

ICICI Bank Q1: ICICI Bank का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 3 फीसदी से लेकर लगभग 10 फीसदी तक बढ़ सकता है।

ICICI Bank Q1 Preview: दिग्गज प्राइवेट सेक्टर लेंडर ICICI Bank के FY26 की पहली तिमाही के नतीजे कल यानी 19 जुलाई को आने वाले हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि बैंक अप्रैल-जून तिमाही में मजबूत आंकड़े पेश कर सकता है। बैंक को सॉलिड लोन ग्रोथ, हायर अदर इनकम और कम स्लिपेज से मदद मिलने की उम्मीद है।

रिजल्ट से पहले आज 18 जुलाई को बैंक के शेयरों में 0.10 फीसदी की गिरावट है और यह 1417.70 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसका मार्केट कैप 10.11 लाख करोड़ रुपये है।

कैसे रह सकते हैं ICICI Bank के नतीजे

एक्सपर्ट्स का मानना है कि ICICI Bank का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 3 फीसदी से लेकर लगभग 10 फीसदी तक बढ़ सकता है। वहीं, नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी 8-10 फीसदी बढ़ सकती है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक जून तिमाही में बैंक के नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NII) और मुनाफे में मामूली वृद्धि की उम्मीद है। कम रेपो रेट से घटते मार्जिन का उसके प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है।

ICICI Bank की NII सालाना लगभग 8 फीसदी बढ़कर लगभग 21,091 करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 19,552 करोड़ रुपये थी। इसी तरह, इसका नेट प्रॉफिट भी मामूली 6 फीसदी बढ़कर लगभग 11770 करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जो एक साल पहले 11,059 करोड़ रुपये था।

इसका NIM 4.21 फीसदी बढ़ सकता है, जबकि प्रोविजन करीब 6000 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। निवेशकों की नजर नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) गाइडेंस, अनसिक्योर्ड रिटेल क्रेडिट के रुझानों और ओवरऑल रिटेल लोन डिमांड के साथ-साथ एसेट क्वालिटी और मैनेजमेंट की टिप्पणियों पर रहेगी।

इन फैक्टर्स का नतीजों पर होगा असर

एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि ICICI Bank का NIM सालाना 31 आधार अंकों की गिरावट के साथ वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 4.4 फीसदी से घटकर 4 फीसदी रह जाएगा। बैंक के आधे से ज्यादा (53 प्रतिशत) लोन रेपो रेट से जुड़े हैं, जिसमें हाल के महीनों में कमी आई है। बैंक का ऑपरेटिंग खर्च वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में सालाना 8.4 फीसदी बढ़कर 11,419 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। इसके प्रोविजन में तिमाही आधार वृद्धि की उम्मीद है।

ICICI Bank के शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में ICICI Bank के शेयरों में मामूली बढ़त देखी गई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में इसने 15 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर करीब 11 फीसदी चढ़े हैं। पिछले एक साल में इसने 14 फीसदी का रिटर्न दिया है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।