return to news
  1. Upcoming Dividend: अंतरिम डिविडेंड के लिए मीटिंग आज, HUDCO शेयर्स पर रहेगा बाजार का फोकस

मार्केट न्यूज़

Upcoming Dividend: अंतरिम डिविडेंड के लिए मीटिंग आज, HUDCO शेयर्स पर रहेगा बाजार का फोकस

Upstox

2 min read | अपडेटेड March 10, 2025, 10:04 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

HUDCO Shares: शहरी और ग्रामीण आवास से लेकर रिपेयर और रेनोवेशन प्रॉजेक्ट्स तक फाइनेंस करने वाली कंपनी हुडको के शेयर्स पर निवेशकों की नजर है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग के बाद दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान हो सकता है। इसके पहले 30 जनवरी को इसकी घोषणा की गई थी।

शेयर सूची

अंतरिम डिवेडेंड के लिए रेकॉर्ड डेट 14 मार्च 2025 तय की गई है।

अंतरिम डिवेडेंड के लिए रेकॉर्ड डेट 14 मार्च 2025 तय की गई है।

HUDCO Shares: हाउसिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट फाइनेंस करने वाली कंपनी HUDCO ( Housing and Urban Development Corporation Limited) के शेयर्स पर आज, 10 मार्च को निवेशकों की नजरें टिकी रहने वाली हैं। दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर चर्चा के लिए HUDCO के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक सोमवार को होने जा रही है। इसके पहले कंपनी ने 30 जनवरी, 2025 को ₹2.05 प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था।

इस बैठक के बाद वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड को लेकर फैसले का ऐलान किया जा सकता है। HUDCO ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि दूसरे अंतरिम डिविडेंड के लिए शेयरधारकों की पात्रता शुक्रवार, 14 मार्च, 2025 होगी। इस पर भी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के अप्रूवल का इंतजार है।

इसके पहले वित्त वर्ष 204-25 की तीसरी तिमाही में HUDCO ने ₹735 करोड़ नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया था। कंपनी ने बताया था कि दिसंबर में खत्म हुई तिमाही में उसे पिछले साल की तुलना में 41.6% ज्यादा मुनाफा हुआ था।

नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी- इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी ने ऑपरेशन्स से आमदनी में भी 37.14% की बढ़त रिपोर्ट की थी और ये ₹2,760.23 करोड़ पर पहुंच गई थी।

HUDCO शहरी और ग्रामीण आवास योजनाओं, सहकारी आवास योजनाओं, झुग्गियों के विकास, रिपेयर, रेनोवेशन जैसे प्रॉजेक्ट्स के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराता है। यह गैर-सरकारी संगठनों (NGOs) और निजी बिल्डर्स को भी लोन देने के अलावा राज्य सरकारों, पब्लिक एजेंसी और प्राइवेट कॉर्पोरेट सेक्टर को भी फाइनेंस के विकल्प देता है।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख