मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड February 20, 2025, 07:17 IST
सारांश
HP Telecom India IPO के तहत 34.23 करोड़ रुपये के 31.69 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आमदनी कंपनी को जाएगी।
LED/LCD होम थिएटर और एयर कंडीशनर जैसे प्रॉडक्ट सप्लाई करती है HP Telecom India।
इशू के तहत 34.23 करोड़ रुपये के 31.69 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी।
HP Telecom के आईपीओ में सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 25 फरवरी को होगा। वहीं, लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 28 फरवरी है।
कंपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए ₹30 करोड़ का इस्तेमाल करेगी। वहीं, इसका एक हिस्सा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा।
निवेशक इसमें कम से कम 1200 शेयरों और इसके मल्टीपल में आवेदन कर सकते हैं। रिटेल निवेशकों को इसमें कम से कम ₹1,29,600 का निवेश करना होगा। इंटरएक्टिव फाइनेंशियल सर्विसेज बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज रजिस्ट्रार है।
एचपी टेलीकॉम इंडिया साल 2011 में इनकॉर्पोरेट हुई है। कंपनी ने मोबाइल फोन डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में अपना काम शुरू किया था, जिसके बाद इसने अपने बिजनेस को डायवर्सिफाई किया है। कंपनी ने गुजरात में सोनी LED टीवी, मोबाइल और अन्य ब्रांडों के लिए एक्सक्लुसिव राइट्स हासिल किए हैं।
इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में LED/LCD होम थिएटर और एयर कंडीशनर शामिल हैं। वर्तमान में, यह छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश और गुजरात के चुनिंदा शहरों में Apple प्रोडक्ट्स का एकमात्र डिस्ट्रीब्यूटर है।
फाइनेंशियल की बात करें तो कंपनी का PAT वित्त वर्ष 2022 में 0.01 करोड़ रुपये से बढ़कर FY23 में 0.03 करोड़ रुपये और FY24 तक 1.93 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू FY22 में 1.23 करोड़ रुपये से बढ़कर FY23 में 99.94 करोड़ रुपये और FY24 में 134.32 करोड़ रुपये हो गया।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख