मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड February 25, 2025, 15:42 IST
सारांश
HP Telecom India IPO Allotment Status: निवेशक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE) की वेबसाइट या इश्यू के रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के पोर्टल पर शेयर अलॉटमेंट स्टेटस ऑनलाइन देख सकते हैं।
HP Telecom India IPO Allotment Status: यह आईपीओ कुल मिलाकर 1.96 गुना सब्सक्राइब हो गया।
सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट आज 25 फरवरी को होना है। वहीं, कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 28 फरवरी तय की गई है। इसके शेयरों की लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी।
निवेशक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE) की वेबसाइट या इश्यू के रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के पोर्टल पर शेयर अलॉटमेंट स्टेटस ऑनलाइन देख सकते हैं।
HP टेलीकॉम इंडिया के आईपीओ को 30.09 लाख शेयरों के मुकाबले 59.13 लाख से अधिक शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। इस तरह, यह कुल मिलाकर 1.96 गुना सब्सक्राइब हो गया। आईपीओ का रिटेल हिस्सा 1.85 गुना बुक हुआ। वहीं, NII का हिस्सा 2.07 गुना सब्सक्राइब हो गया।
एचपी टेलीकॉम इंडिया साल 2011 में इनकॉर्पोरेट हुई है। कंपनी ने मोबाइल फोन डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में अपना काम शुरू किया था, जिसके बाद इसने अपने बिजनेस को डायवर्सिफाई किया है। कंपनी ने गुजरात में सोनी LED टीवी, मोबाइल और अन्य ब्रांडों के लिए एक्सक्लुसिव राइट्स हासिल किए हैं।
इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में LED/LCD होम थिएटर और एयर कंडीशनर शामिल हैं। वर्तमान में, यह छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश और गुजरात के चुनिंदा शहरों में Apple प्रोडक्ट्स का एकमात्र डिस्ट्रीब्यूटर है।
फाइनेंशियल की बात करें तो कंपनी का PAT वित्त वर्ष 2022 में 0.01 करोड़ रुपये से बढ़कर FY23 में 0.03 करोड़ रुपये और FY24 तक 1.93 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू FY22 में 1.23 करोड़ रुपये से बढ़कर FY23 में 99.94 करोड़ रुपये और FY24 में 134.32 करोड़ रुपये हो गया।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख