return to news
  1. FMCG सेक्टर के कैसे रहे Q2 रिजल्ट्स? किन कारणों से नहीं मिला मनचाहा मुनाफा, आगे क्या है फ्यूचर?

मार्केट न्यूज़

FMCG सेक्टर के कैसे रहे Q2 रिजल्ट्स? किन कारणों से नहीं मिला मनचाहा मुनाफा, आगे क्या है फ्यूचर?

Upstox

2 min read | अपडेटेड October 27, 2025, 09:59 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

यूनिलीवर, रेकिट, हेनेकेन, पेप्सिको और कोका-कोला समेत एफएमसीजी सेगमेंट की लीडिंग ग्लोबल कंपनियों ने अपनी आय संबंधी बातचीत में कहा कि सितंबर में बिजनेस चैनल में व्यवधान के कारण उन्हें चुनौतियों का सामना करना पड़ा।

शेयर सूची

HINDUNILVR
--
एफएमसीजी सेक्टर

एफएमसीजी सेक्टर के कैसे रहे Q2 रिजल्ट्स?

भारतीय बाजार में रोजमर्रा की जरूरत का सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली कंपनियों ने सितंबर क्वार्टर में माल एवं सेवा कर (Goods and Services Tax, GST) सुधारों और देश के कुछ हिस्सों में असामान्य रूप से भारी बारिश के कारण मुश्किलों का सामना किया और इसका असर प्रमुख कंपनियों के Q2 नतीजे पर भी देखने को मिला। इन कंपनियों ने कहा कि इस वजह से उनकी बिक्री पर कुछ असर पड़ सकता है, लेकिन अनुकूल मैक्रोइकनॉमिक परिस्थितियों के कारण उन्हें आने वाले क्वार्टर्स में वृद्धि की उम्मीद है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

यूनिलीवर, रेकिट, हेनेकेन, पेप्सिको और कोका-कोला समेत एफएमसीजी सेगमेंट की लीडिंग ग्लोबल कंपनियों ने अपनी आय संबंधी बातचीत में कहा कि सितंबर में बिजनेस चैनल में व्यवधान के कारण उन्हें चुनौतियों का सामना करना पड़ा। यूनिलीवर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) फर्नांडो फर्नांडीज ने कहा, ‘हमारे उभरते बाजारों का प्रदर्शन सुधर रहा है। खास रूप से भारत मध्यम अवधि में बहुत अच्छी स्थिति में है। जीएसटी सुधार का अल्पावधि में कुछ प्रभाव पड़ा है, लेकिन हमारा मानना ​​है कि यह हमारे पोर्टफोलियो के 40% हिस्से के लिए बहुत अच्छी खबर है, जहां कीमतों में लगभग 10% की कमी आई है।’

ब्रिटिश एफएमसीजी कंपनी रेकिट ने कहा कि नए जीएसटी स्लैब के लागू होने के कारण सितंबर तिमाही में भारत में उसके नेट रेवेन्यू ग्रोथ प्रभावित हुई, हालांकि डेटॉल ब्रांड में बिक्री आधारित वृद्धि हुई। रेकिट की मुख्य वित्त अधिकारी शैनन आइजनहार्ट ने कहा, ‘जीएसटी चरणबद्ध तरीके से लागू होने का तीसरी तिमाही में प्रभाव कम से लेकर मध्य एकल अंक तक रहा।’ कंपनी ने कहा कि उसका चीन और भारत में बहुत सफल कारोबार है।

यूनाइटेड ब्रूअरीज लिमिटेड (यूबीएल) की मालिक डच ब्रूइंग कंपनी हेनेकेन एनवी ने कहा कि मानसून के दौरान देश के कुछ हिस्सों में हुई असामान्य भारी बारिश के कारण 2025 की सितंबर तिमाही में भारत में उसकी बीयर की बिक्री में ‘मिड-सिंगल डिजिट’ की गिरावट आई है। हेनेकेन के सीएफओ हेरोल्ड वैन डेन ब्रोक ने कहा, ‘भारत में बीयर की बिक्री में मिडिल-सिंगल डिजिट की गिरावट आई, जो मानसून के मौसम के कारण प्रभावित हुई। हमने मार्केट से बेहतर प्रदर्शन किया।’

अमेरिकी कोला कंपनियों कोका-कोला और पेप्सिको ने भी सितंबर तिमाही में बारिश के कारण व्यवधान की सूचना दी। नेस्ले एसए ने अपनी ग्लोबल इनकम में भारत का जिक्र किया है, जिसमें मजबूत प्रदर्शन और अच्छी गति की बात कही गई।

भाषा इनपुट के साथ
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख