मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड January 10, 2025, 09:37 IST
सारांश
Quadrant Future Tek IPO Allotment: सब्सक्रिप्शन के दौरान इस आईपीओ पर निवेशकों ने 186.66 गुना बुकिंग की। इसके पहले ऐंकर इन्वेस्टर राउंड से कंपनी ₹130.50 करोड़ कैपिटल जुटा चुकी है।
कंपनी इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम करेगी डिवेलप
भारतीय रेलवे के लिए अडवांस्ड ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम्स बनाने वाली रिसर्च कंपनी Quadrant Future Tek के आईपीओ (Initial Public Offering, IPO) पर पब्लिक सब्सक्रिप्शन गुरुवार, 9 जनवरी को बंद हो गया। अब शुक्रवार, 10 जनवरी को इसके शेयर्स का अलॉटमेंट फाइनल हो जाएगा।
सब्सक्रिप्शन के दौरान इस आईपीओ पर निवेशकों ने ताबड़तोड़ बोली लगाई। आखिर दिन तक इस पर186.66 गुना बुकिंग आ चुकी थी। इसके पहले ऐंकर इन्वेस्टर राउंड से कंपनी ₹130.50 करोड़ कैपिटल जुटा चुकी है।
बुकिंग के मामले में सबसे आगे रहे गैर-संस्थागत निवेशक जिन्होंने ऑफर किए गए 15,81,818 शेयर्स के बदले 40,29,08,900 शेयर्स की डिमांड के साथ ताबड़तोड़ बुकिंग की। इन्होंने अपने कोटा से 254.71 गुना बोली लगाई।
वहीं, खुदरा निवेशकों ने 246.94 गुना बुकिंग की। यहां 10,54,545 शेयर्स ऑफर किए गए थे जबकि बोली 26,04,12,750 शेयर्स के लिए लगी जबकि योग्य संस्थागत खरीददारों (Qualified Institutional Buyers, QIBs) ने ऑफर किए गए 31,63,636 शेयर्स के बदले 41,93,10,850 शेयर्स पर, यानी 132.54 गुना बोली लगाई।
जिन निवेशकों की बोली सफल रही है उन्हें मेसेज और ईमेल के जरिए इसकी जानकारी दे दी जाएगी। इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE), बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और ऑफिशल रजिस्ट्रार Link Intime India की ऑफिशल वेबसाइट पर ऑनलाइन भी शेयर्स के फाइनल अलॉटमेंट का स्टेटस चेक किया जा सकता है।
-इशू की लिस्ट में से Quadrant Future Tek को सिलेक्ट करें।
-अपना ऐप्लिकेशन नंबर, DP/क्लाइंट ID या PAN एंटर करें।
-'सबमिट' पर क्लिक कर अलॉटमेंट स्टेटस देखें।
-अपने आईडी-पासवर्ड से लॉग-इन करें। अगर आप नए यूजर हैं तो पहले रजिस्टर करें।
-IPO ड्रॉप-डाउन से Quadrant Future Tek सिलेक्ट करें।
-ऐप्लिकेशन नंबर और PAN कार्ड डीटेल्स एंटर करें।
-'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।
Quadrant Future Tek के इस ₹290 करोड़ के आईपीओ में 1 करोड़ नए शेयर्स की सेल है। कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड ₹275 से ₹290 प्रति शेयर का तय किया है। खुदरा निवेशकों के लिए लॉट साइज ₹14,500 की कीमत के 50 शेयर्स का है।
कंपनी इस आईपीओ से आए कैपिटल को लॉन्ग-टर्म वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने , इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम को डिवेलप करने, बकाये चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में लगाएगी।
Quadrant Future Tek भारती रेलवे के ‘कवच’ (KAVACH) प्रॉजेक्ट के लिए अडवांस्ड ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम डिवेलप करने वाली रिसर्च कंपनी है। मोहाली की इस कंपनी का एक केबल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी है जिसमें इलेक्ट्रॉनिक बीम इर्रेडिएशन सेंटर है।
ये केबल डिफेंस इंडस्ट्री और रेलवे रोलिंग स्टॉक के काम आते हैं। सितंबर 2024 तक स्पेशलटी केबल डिविजन में 1,887 मेट्रिक टन इंस्टॉल्ड क्षमता हासिल कर ली गई थी।
लेखकों के बारे में
अगला लेख