मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड January 16, 2025, 09:46 IST
सारांश
Laxmi Dental IPO: सोमवार 13 जनवरी को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला आईपीओ बुधवार, 15 जनवरी को बंद हो गया था। इस दौरान इस पर 114.42 गुना बोली लगी थी।
भारत में डेंटल सर्विसेज को लेकर बढ़ती जागरूकता और ट्रेंड के चलते ऐसी कंपनियों को हो रहा है फायदा
डेंटल सेवाएं देने वाले Laxmi Dental के शेयर्स का अलॉटमेंट गुरुवार, 16 जनवरी को फाइनल कर दिया जाएगा। पब्लिक सब्सक्रिप्शन के दौरान इस आईपीओ पर निवेशकों ने जमकर बोली लगाई थी। जिन निवेशकों की बोली सफल रही होगी उन्हें इसकी जानकारी मेसेज और ईमेल पर दे दी जाएगी।
सोमवार 13 जनवरी को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला आईपीओ बुधवार, 15 जनवरी को बंद हो गया था। इस दौरान इस पर 114.42 गुना बोली लगी थी। ऑफर किए गए 89,70,371 शेयर्स के बदले 1,02,63,84,315 शेयर्स पर बोली लगी।
इस मामले में सबसे आगे रहे गैर-संस्थागत निवेशक जिन्होंने 147.95 गुना बोली लगाई। उनके लिए 24,46,464 शेयर्स ऑफर पर थे जबकि बोली 36,19,65,549 शेयर्स पर लगी।
योग्य-संस्थागत खरीददार (Qualified institutional buyers) ने अपने कोटा पर 110.38 गुना बुकिंग की। यहां 48.92 लाख शेयर्स ऑफर पर थे जबकि बोली 54 करोड़ शेयर्स के लिए लगी। वहीं, खुदरा निवेशकों ने अपने कोटा के 76.23 गुना बुकिंग की। उनके लिए 16.30 लाख शेयर्स ऑफर पर थे और बोली 12 करोड़ शेयर्स के लिए लगी।
Laxmi Dental IPO के शेयर्स का अलॉटमेंट स्टेटस नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE), बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और ऑफिशल रजिस्ट्रार Link Intime India की वेबसाइट पर ऑनलाइन चेक किया जा सकता है।
-अपने यूजरनेम और पासवर्ड से लॉग-इन करें। नए यूजर पहले रजिस्टर करें।
-Laxmi Dental Limited को सिलेक्ट करें।
-अपना PAN वेरिफाई करें।
-अपना आईपीओ ऐप्लिकेशन नंबर एंटर करें।
-सबमिट पर क्लिक करें।
-इशू टाइप में से इक्विटी सिलेक्ट करें।
-इशू नेम की लिस्ट में से 'Laxmi Dental Limited' सिलेक्ट करें।
-अपना PAN या ऐप्लिकेशन नंबर एंटर करें।
-सर्च बटन पर क्लिक करें।
-कंपनी के नाम के लिए दिए गए ड्रॉपडाउन में से Laxmi Dental Limited सिलेक्ट करें।
-अपना ऐप्लिकेशन नंबर, PAN, DP/ Client ID या अकाउंट नंबर/ IFSC एंटर करें।
-सबमिट कर दें।
₹698 करोड़ के इस इशू के लिए ₹407-428 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। खुदरा निवेशकों के लिए इसमें निवेश की न्यूनतम सीमा 33 शेयर्स के एक लॉट की है जिसकी कुल कीमत ₹13,431 है। शेयर्स का अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद डीमैट ट्रांसफर और रीफंड शुक्रवार, 17 जनवरी को जारी हो जाएगा। इसके बाद अगले सोमवार, 20 जनवरी को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग हो सकती है। कंपनी NSE और BSE पर उतरेगी।
कंपनी का प्लान इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल बकाये चुकाने के लिए करने का है। इस पर ₹22.98 करोड़ लगाए जाएंगे जबकि ₹4.60 करोड़ इसकी सब्सिडियरी के बकाये चुकाने के लिए खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा अपने और अपनी सब्सिडियरी के लिए नई मशीनरी खरीदने के लिए ₹68.51 करोड़ का निवेश किया जाएगा। बची हुई राशि का इस्तेमाल कंपनी की सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में होगा।
Laxmi Dental साल 2004 में बनी थी। यह अलाइनर्स से लेकर क्राउन और ब्रिज तक कई तरह के डेंटल प्रॉडक्ट्स उपलब्ध कराती है।कंपनी डिजिटल डेंटिस्ट्री सलूशन्स भी देती है। इसके तीन बिजनेस सेगमेंट हैं- लैब, अलाइनर सलूशन और पीडियाट्रिक डेंटल प्रॉडक्ट्स।
Laxmi Dental भारत के साथ-साथ अमेरिकी और ब्रिटेन जैसे देशों में भी डेंटल सर्विसेज देती है। भारत में सितंबर 2024 तक इसकी 6 मैन्युफैक्चरिंग फसिलटीज थीं जिनमें से 5 मुंबई में और एक कोच्चि, केरल में।
लेखकों के बारे में
अगला लेख