मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड January 10, 2025, 13:39 IST
सारांश
Delta Autocorp IPO Allotment: इस बुक बिल्डिंग इशू में ₹50.54 करोड़ के 38.88 लाख नए शेयर्स और ₹4.06 करोड़ के 3.12 लाख शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल पर हैं।
सब्सक्रिप्शन के दौरान दिखा था निवेशकों का बंपर इंटरेस्ट
इलेक्ट्रिक गाड़ियों की निर्माता कंपनी Delta Autocorp Ltd के IPO शेयर अलॉटमेंट का स्टेटस आज शुक्रवार, 10 जनवरी को फाइनल होने वाला है। 7 जनवरी को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला IPO 9 जनवरी तक चला था। ₹54.6 करोड़ के इस इशू पर बंपर बोली लगी थी। निवेशकों ने इसके लिए 342 गुना बुकिंग की है।
इसके 27.36 लाख शेयर्स ऑफर पर थे जबकि बोली 93.62 करोड़ शेयर्स के लिए लगी थी। इसमें सबसे आगे रहे खुदरा निवेशक जिन्होंने अपने कोटा को 314 गुना बुक किया। वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकों ने 624 गुना और योग्य-संस्थागत निवेशकों ने 178 गुना सब्सक्रिप्शन किया।
जिन निवेशकों की बोली सफल रही होगी, उन्हें मेसेज और ईमेल के जरिए इसकी जानकारी दे दी जाएगी। इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और ऑफिशल रजिस्ट्रार Link Intime India की वेबसाइट पर भी ऑनलाइन शेयर्स के अलॉटमेंट का फाइनल स्टेटस चेक किया जा सकता है।
-अपने यूजरनेम और पासवर्ड से लॉग-इन करें। नए यूजर पहले रजिस्टर करें।
-Delta Autocorp Ltd को सिलेक्ट करें।
-अपना PAN वेरिफाई करें।
-अपना आईपीओ ऐप्लिकेशन नंबर एंटर करें।
-सबमिट पर क्लिक करें।
-इन्वेस्टर सर्विसेज के अंदर पब्लिक इशू पर क्लि करें।
-कंपनी के नाम के लिए दिए गए ड्रॉपडाउन में से Delta Autocorp Ltd सिलेक्ट करें।
-अपना ऐप्लिकेशन नंबर, PAN, DP/ Client ID या अकाउंट नंबर/ IFSC एंटर करें।
-सबमिट कर दें।
इस बुक बिल्डिंग इशू में ₹50.54 करोड़ के 38.88 लाख नए शेयर्स और ₹4.06 करोड़ के 3.12 लाख शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल पर हैं। इसके लिए प्राइस बैंड ₹123-₹130 का तय किया गया है। खुदरा निवेशकों के लिए निवेश की न्यूनतम सीमा 1000 शेयर्स के एक लॉट की है जिनकी कुल कीमत ₹1,30,000 है। NSE SME प्लेटफॉर्म पर कंपनी की लिस्टिंग मंगलवार, 13 जनवरी को होगी।
कंपनी का प्लान इस आईपीओ से आए कैपिटल का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक थ्री-वीलर फैब्रिकेशन प्लांट और पेंटिंग प्लांट लगाने की है। इसके अलावा नए प्रॉडक्ट्स के डिवेलपमेंट और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
विवरण | अप्रैल-ऑक्टोबर 2024 | FY2024 | FY2023 |
---|---|---|---|
राजस्व (₹ करोड़) | 45.17 | 81 | 80 |
शुद्ध लाभ (₹ करोड़) | 4.8 | 8.22 | 5.13 |
लेखकों के बारे में
अगला लेख