मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड December 24, 2024, 09:30 IST
सारांश
IPO के शेयर्स का फाइनल अलॉटमेंट स्टेटस ऑनलाइन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के साथ-साथ ऑफिशल रजिस्ट्रार Link Intime India की वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है।
पूरी तरह ऑफर-फॉर-सेल IPO पर आया था 81.88 गुना सब्सक्रिप्शन
DAM Capital Advisors IPO का फाइनल अलॉटमेंट मंगलवार, 24 दिसंबर को होने जा रहा है। ₹840.25 करोड़ के इस IPO पर सब्सक्रिप्शन के दौरान निवेशकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स देखने को मिला था और इसे शेयर्स पर कुल 81.88 गुना बोली लगी थी।
ऑफर पर दिए गए 2.08 करोड़ शेयर्स के बदले निवेशकों ने 170.35 करोड़ की बोली लगाई थी। सबसे आगे रहे qualified institutional buyers (QIBs) जिन्होंने 166.33 गुना बोली लगाई। गैर-संस्थागत निवेशकों ने 98.47 गुना और खुदरा निवेशकों ने 26.80 गुना बुकिंग की।
पूरी तरह ऑफर-फॉर-सेल IPO ने ऐंकर इन्वेस्टर्स राउंड में ₹251 करोड़ जुटाए थे। इसके लिए प्राइस बैंड ₹269-₹283/शेयर का तय किया गया है। OFS होने के कारण इससे आने वाला कैपिटल कंपनी के प्रमोटर्स के पास जाएगा।
IPO के शेयर्स का फाइनल अलॉटमेंट स्टेटस ऑनलाइन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के साथ-साथ ऑफिशल रजिस्ट्रार Link Intime India की वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है।
-ड्रॉपडाउन लिस्ट में से 'DAM Capital Advisors Ltd' सिलेक्ट करें।
-ऐप्लिकेशन नंबर और PAN एटंर करें।
-IPO के नामों की लिस्ट में से 'DAM Capital Advisors Ltd' सिल्केट करें।
-ऐप्लिकेशन नंबर, DP ID, PAN या अकाउंट नंबर एंटर करें।
-जरूरी डीटेल्स एंटर करके सबमिट करें।
अलॉटमेंट स्टेटस BSE की वेबसाइट पर भी चेक किया जा सकता है। DAM Capital Advisors के शेयर्स शुक्रवार 27 दिसंबर को NSE, BSE पर लिस्ट होंगे।
DAM Capital एक मर्चेंट बैंकर और रिसर्च ऐनलिस्ट है। मर्चेंट बैंकिंग से जुड़े कई क्षेत्रों पर यह फाइनेंशियल सलूशन्स देती है- जैसे इक्विटी कैपिटल मार्केट, मर्जर और अधिग्रहण, प्राइवेट इक्विटी, फाइनेंस अडवाइजरी और संस्थागत इक्विटीज, ब्रोकिंग और रिसर्च।
लेखकों के बारे में
अगला लेख