मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड February 13, 2025, 09:22 IST
सारांश
Ajax Engineering IPO Allotment: Ajax Engineering के ₹1269.35 करोड़ के आईपीओ में 2.02 करोड़ शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल पर हैं और नए शेयर्स की बिक्री नहीं होगी।
सेल्फ-लोडिंग कॉन्क्रीट मिक्सर, बैचिंग प्लांट्स, बूम पंप जैसे उपकरण उपलब्ध कराती है कंपनी।
निर्माणक्षेत्र के लिए कॉन्क्रीट उपकरण बनाने वाली कंपनी Ajax Engineering के आईपीओ (Initial Public Offering, IPO) के शेयर्स का फाइनल अलॉटमेंट गुरुवार, 13 फरवरी को होने जा रहा है। इसके लिए पब्लिक सब्सक्रिप्शन बुधवार, 12 फरवरी तक चला था।
जिन निवेशकों की बोली सफल रही है, उन्हें मेसेज और ईमेल से शेयर्स के अलॉटमेंट की जानकारी दे दी जाएगी।
पब्लिक सब्सक्रिप्शन के दौरान Ajax Engineering के शेयर्स को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इस पर 6.44 गुना बोली लगी थी। ऑफर किए गए 1.41 करोड़ शेयर्स के बदले निवेशकों ने 9.11 करोड़ शेयर्स के लिए बुकिंग की थी। खुदरा निवेशकों ने अपने लिए रिजर्व किए गए हिस्से पर 1.92 गुना बुकिंग करते हुए 70.35 लाख शेयर्स के बदले 1.35 करोड़ शेयर्स के लिए बोली लगाई।
गैर-संस्थागत निवेशकों ने अपने हिस्से पर 6.46 गुना बोली लगाई और 30.15 लाख शेयर्स के बदले 1.95 करोड़ शेयर्स पर बुकिंग की। वहीं, योग्य-संस्थागत खरीददारों ने 5.79 करोड़ शेयर्स के लिए बोली लगाई जबकि 40.2 लाख शेयर्स ऑफर किए गए थे। इस पर 14.41 गुना बुकिंग हुई।
Ajax Engineering IPO शेयर्स का फाइनल अलॉटमेंट स्टेटस नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE), बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और रजिस्ट्रार Link Intime India की वेबसाइट पर भी चेक किया जा सकता है।
-NSE IPO अलॉटमेंट स्टेटस पेज पर जाएं।
-अपने यूजरनेम और पासवर्ड से लॉग-इन करें। नए यूजर पहले रजिस्टर करें।
-Ajax Engineering को सिलेक्ट करें।
-अपना PAN वेरिफाई करें।
-अपना आईपीओ ऐप्लिकेशन नंबर एंटर करें।
-सबमिट पर क्लिक करें।
-BSE के IPO अलॉटमेंट पेज पर जाएं।
-इशू टाइप में से इक्विटी सिलेक्ट करें।
-इशू नेम की लिस्ट में से 'Ajax Engineering' सिलेक्ट करें।
-अपना PAN या ऐप्लिकेशन नंबर एंटर करें।
-सर्च बटन पर क्लिक करें।
-Link Intime India की वेबसाइट पर जाएं।
-कंपनी के नाम के लिए दिए गए ड्रॉपडाउन में से Ajax Engineering सिलेक्ट करें।
-अपना ऐप्लिकेशन नंबर, PAN, DP/ Client ID या अकाउंट नंबर/ IFSC एंटर करें।
-सबमिट कर दें।
Ajax Engineering के ₹1269.35 करोड़ के आईपीओ में 2.02 करोड़ शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल पर हैं और नए शेयर्स की बिक्री नहीं होगी। इशू में सिर्फ OFS होने के कारण इससे आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल प्रमोटर्स करेंगे, कंपनी को नहीं मिलेगा।
इस बुक बिल्डिंग इशू के लिए प्राइस बैंड ₹599-629 प्रति शेयर का तय किया गया है। खुदरा निवेशकों के लिए निवेश की न्यूनतम सीमा 23 शेयर्स का एक लॉट है जिसकी कुल कीमत ₹13,777 है।
Ajax Engineering ऐसे सेल्फ-लोडिंग कॉन्क्रीट मिक्सर, बैचिंग प्लांट्स, बूम पंप जैसे उपकरण उपलब्ध कराती है, जिनका इस्तेमाल ट्रांसपोर्टेशन, सिंचाई और दूसरे बड़े-स्तर के उद्योग में होता है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख