मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड December 16, 2024, 07:51 IST
सारांश
Vishal Mega Mart के IPO पर ऐंकर इन्वेस्टर और पब्लिक सब्सक्रिप्शन मिलाकर ₹1.61लाख करोड़ की बोली लगी थी। इसका इशू साइज ₹8000 करोड़ का है।
सब्सक्रिप्शन के दौरान दिखा था निवेशकों का बंपर इंटरेस्ट
सुपरमार्केट चेन Vishal Mega Mart के शेयर्स का फाइनल अलॉटमेंट सोमवार, 16 दिसंबर को होने वाला है। सब्सक्रिप्शन के दौरान इसके IPO (Initial Public Offering) पर निवेशकों का बंपर रिस्पॉन्स देखने को मिला था। ₹8000 करोड़ के इस IPO पर 27.8 गुना सब्सक्रिप्शन आया था।
एक्सचेंज डेटा के मुताबिक इस पर ₹1.61 लाख करोड़ की बोली लगी थी, जिसमें ऐंकर इन्वेस्टर राउं भी शामिल है। खुदरा निवेशकों का कोटा 2.31 गुना सब्सक्राइब हुआ जहां 37.83 करोड़ शेयर्स पर 87.4 करोड़ शेयर्स की बोली लगी।
वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकों ने उनके लिए अलॉट किए गए 16.21 करोड़ शेयर्स पर 231 करोड़ शेयर्स की बोली लगाई और सब्सक्रिप्शन 14.25 गुना पहुंचा दिया। सबसे आगे रहे Qualified Institutional Buyers (QIBs) जिन्होंने 21.62 करोड़ शेयर्स पर 1,745.85 करोड़ शेयर्स की बोली लगाई और 80.75 गुना कोटा बुक किया।
Vishal Mega Mart IPO एक बुक बिल्डिंग इशू है। इसमें 102.56 करोड़ शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल पर हैं और कोई भी नए शेयर्स नहीं जारी किए जाएंगे। इसलिए इससे आने वाला कैपिटल कंपनी को नहीं, बल्कि प्रमोटर्स को जाएगा।
IPO के लिए प्राइस बैंड ₹74-₹78/ शेयर पर तय किया गया था। खुदरा निवेशकों के लिए लॉट साइज 190 शेयर्स का था जिनकी कुल कीमत ₹14,820 थी।
कंपनी डीमैट अकाउंट में शेयर्स का ट्रांसफर मंगलवार, 17 दिसंबर को करेगी और रीफंड भी इसी दिन जारी करेगी। NSE, BSE पर शेयर्स की लिस्टिंग बुधवार, 18 दिसंबर को हो सकती है।
Vishal Mega Mart IPO पर शेयर्स का फाइनल अलॉटमेंट उन निवेशकों को SMS और e-Mail के जरिए बता दिया जाएगा जिनकी बोली सफल रही। इसके अलावा ऑनलाइन भी इसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE), बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और ऑफिशल रजिस्ट्रार Kfin Technologies की वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है।
-Products सेक्शन में जाएं।
-‘Investors’ सेग्मेंट के अंदर ‘IPO allotment status’ पर क्लिक करें।
-दिए गए 5 ऑप्शन्स में से किसी एक पर क्लिक करें।
-IPO नामों की ड्रॉप डाउन लिस्ट में से Vishal Mega Mart सिलेक्ट करें।
-अपना ऐप्लिकेशन नंबर, PAN या डीमैट अकाउंट नवंबर एंटर करें।
-कैप्चा कोड एंटर करके सबमिट करें।
-‘Public Issues’ पर क्लिक करें।
-इक्विटी को सिलेक्ट करें।
-इशू के नामों में से Vishal Mega Mart को सिलेक्ट करें।
-PAN या ऐप्लिकेशन डीटेल्स एंटर करें।
-सबमिट करें।
इनके अलावा PAN और बैंक अकाउंट डीटेल्स की मदद से Vishal Mega Mart IPO का अलॉटमेंट स्टेटस NSE पर भी चेक किया जा सकता है। यूजर्स को इसके लिए अपनी ID और पासवर्ड के साथ एंटर करना होगा।
लेखकों के बारे में
अगला लेख