मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड December 16, 2024, 12:48 IST
सारांश
₹572 करोड़ के IPO में सेल पर 1,18,71,696 शेयर्स थे जिनके मुकाबले 1,41,72,65,686 इक्विटी शेयर्स पर बोली लगी यानी 119.38 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ।
पूरी तरह नए शेयर्स की सेल, ऑफर-फॉर-सेल हिस्सा नहीं।
MobiKwik IPO का अलॉटमेंट सोमवार, 16 दिसंबर को फाइनल हो गया है। One MobiKwik Systems के शेयर्स स्टॉक एक्सचेंज पर बुधवार 18 दिसंबर को उतरेंगे। ₹572 करोड़ के IPO में सेल पर 1,18,71,696 शेयर्स थे जिनके मुकाबले 1,41,72,65,686 इक्विटी शेयर्स पर बोली लगी यानी 119.38 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ।
सबसे आगे रहे खुदरा निवेशक जिन्होंने अपने हिस्से को 134.67 गुना सब्सक्राइब किया। Qualified institutional buyers (QIBs) का हिस्सा 119.50 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 108.95 गुना बुक हुआ।
इससे पहले ऐंकर इन्वेस्टर राउंड में कंपनी ने ₹257 करोड़ कैपिटल जुटा लिया था। कंपनी के ऑफर में ₹572 करोड़ के नए शेयर थे और कोई ऑफर-फॉर-सेल हिस्सा नहीं था। इसके लिए प्राइंस बैंड ₹265-₹279/ शेयर का रखा गया था।
सब्सक्रिप्शन के दौरान निवेशकों के बीच खासे चर्चित रहे इस IPO के फाइनल अलॉटमेंट स्टेटस को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और ऑफिशल रजिस्ट्रार Link Intime की वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है।
-इशू की लिस्ट में से MobiKwik IPO को सिलेक्ट करें।
-अपना ऐप्लिकेशन नंबर, DP/क्लाइंट ID या PAN एंटर करें।
-'सबमिट' पर क्लिक कर अलॉटमेंट स्टेटस देखें।
-नए यूजर्स साइन-इन करें, पुराने यूजर्स लॉग-इन करें।
-IPO ड्रॉप-डाउन से MobiKwik IPO सिलेक्ट करें।
-ऐप्लिकेशन नंबर और PAN कार्ड डीटेल्स एंटर करें।
-'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।
**BSE पर भी चेक किया जा सकता है MobiKwik IPO अलॉटमेंट स्टेटस। **
MobiKwik फाइनेंशियल टेक्नॉलजी कंपनी है जो प्रीपेड डिजिटल वॉलेट और ऑनलाइन पेमेंट सर्विसेज देती है। इससे यूजर्स खरीददारी कर सकते हैं, यूटिलिटी बिल जमा कर सकते हैं, फोन नंबर्स, UPI और बैंक अकाउंट्स को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और QR आधारित पेमेंट्स भी कर सकते हैं।
लेखकों के बारे में
अगला लेख