return to news
  1. Hindustan Zinc का शेयर 5 दिन में 15% क्यों उछला? जानिए क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स

मार्केट न्यूज़

Hindustan Zinc का शेयर 5 दिन में 15% क्यों उछला? जानिए क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स

Upstox

3 min read | अपडेटेड December 15, 2025, 13:40 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Vedanta Group की कंपनी Hindustan Zinc के शेयरों ने आज 571.60 रुपये प्रति शेयर के 52-वीक हाई को छू लिया। इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म Jefferies के मुताबिक Hindustan Zinc को चांदी और जिंक की बढ़ती कीमतों से बड़ा फायदा मिल रहा है।

शेयर सूची

Hindustan Zinc share

Hindustan Zinc: चांदी की बढ़ती कीमतों के कारण इसके शेयरों में लगातार खरीदारी हो रही है।

Hindustan Zinc share: हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में आज 15 दिसंबर को लगातार 5वें कारोबारी दिन खरीदारी हो रही है। इस दौरान यह स्टॉक 15 फीसदी से अधिक उछल चुका है। आज यह शेयर 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 564.20 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, चांदी की बढ़ती कीमतों के कारण इसके शेयरों में लगातार खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2.38 लाख करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 571.60 रुपये और 52-वीक लो 378.65 रुपये है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

चांदी और जिंक की बढ़ती कीमतों से फायदा

Vedanta Group की कंपनी हिंदुस्तान जिंक के शेयरों ने आज 571.60 रुपये प्रति शेयर के 52-वीक हाई को छू लिया। इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म Jefferies के मुताबिक Hindustan Zinc को चांदी और जिंक की बढ़ती कीमतों से बड़ा फायदा मिल रहा है। कंपनी दुनिया की सबसे कम लागत वाली जिंक माइनिंग कंपनियों में शामिल है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि कंपनी की EPS (कमाई) FY26 में 22%, FY27 में 29% और FY28 में 7% की मजबूत दर से बढ़ेगी।

क्या है Hindustan Zinc से उम्मीदें

ब्रोकरेज ने बताया कि 2025 में चांदी की कीमत दोगुनी होकर $62 प्रति औंस तक पहुंच गई है। कंपनी का मानना है कि 2025 में ग्लोबल सिल्वर मार्केट में सप्लाई की कमी बनी रहेगी। Jefferies का अनुमान है कि FY26 की दूसरी छमाही से FY28 तक चांदी की कीमत $56–60 के बीच रह सकती है, जो मौजूदा कीमत से थोड़ा कम है।

हालांकि, Hindustan Zinc ने FY26 की दूसरी छमाही के लिए अपनी 37% चांदी की बिक्री $37 पर हेज कर रखी है। इसका मतलब यह है कि मौजूदा ऊंची कीमतों का पूरा फायदा कंपनी को FY27 में मिलेगा, जिससे EBITDA में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है।

कैश फ्लो और RoE मजबूत रहने की उम्मीद

Jefferies को उम्मीद है कि कंपनी का कैश फ्लो और RoE (रिटर्न ऑन इक्विटी) मजबूत रहेगा। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की वैल्यूएशन सही है क्योंकि EBIT में चांदी की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है। हालांकि, ब्रोकरेज ने कुछ जोखिम भी गिनाए हैं। इनमें चांदी या जिंक की कीमतों में गिरावट, खदानों की गुणवत्ता में कमी, 2030 के बाद माइन रिन्यूअल का जोखिम, और कोई भी नकारात्मक रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन शामिल हैं।

हालिया तेजी की क्या है वजह?

हाल के दिनों में Hindustan Zinc के शेयरों में तेजी की सबसे बड़ी वजह चांदी की कीमतों में तेज उछाल है। MCX पर सिल्वर फ्यूचर्स सोमवार को 2% से ज्यादा चढ़े और इससे पहले नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुके थे। मार्च एक्सपायरी वाले सिल्वर फ्यूचर्स ने शुक्रवार को पहली बार ₹2 लाख प्रति किलो का स्तर पार किया। वहीं, पिछले हफ्ते इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में चांदी $60 प्रति औंस के पार पहुंच गई थी।

Hindustan Zinc भारत की सबसे बड़ी चांदी उत्पादक कंपनी है और यह 99.9% शुद्धता वाली रिफाइंड सिल्वर बनाती है। ऐसे में चांदी की बढ़ती कीमतों से कंपनी के मुनाफे और शेयर दोनों को सपोर्ट मिल रहा है। Hindustan Zinc का शेयर करीब 9 महीनों में 51% से ज्यादा चढ़कर आज नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख