return to news
  1. Hindustan Zinc Q3 Results: दिसंबर तिमाही में 46% कैसे उछला मुनाफा? रेवेन्यू ने भी बनाया रिकॉर्ड, समझिए कैसे रहे नतीजे

मार्केट न्यूज़

Hindustan Zinc Q3 Results: दिसंबर तिमाही में 46% कैसे उछला मुनाफा? रेवेन्यू ने भी बनाया रिकॉर्ड, समझिए कैसे रहे नतीजे

Upstox

2 min read | अपडेटेड January 19, 2026, 18:54 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Hindustan Zinc का शुद्ध मुनाफा इस तिमाही में सालाना आधार पर 46.5% बढ़कर ₹3879 करोड़ हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹2647 करोड़ था। यह आंकड़ा बाजार के अनुमान ₹3,493 करोड़ से भी ज्यादा है। वहीं, ऑपरेशन्स से होने वाली आमदनी 27.5% बढ़कर ₹10,922 करोड़ पहुंच गई।

शेयर सूची

Hindustan Zinc

Hindustan Zinc: Q3 FY26 में Hindustan Zinc की अब तक की सबसे ज्यादा तिमाही कमाई और मुनाफा दर्ज हुआ है।

Hindustan Zinc ने आज 19 जनवरी को FY26 की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बहुत मजबूत नतीजे पेश किए हैं। इसका मुनाफा, कमाई और ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस तीनों ही बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहे। इसकी बड़ी वजह रिकॉर्ड उत्पादन, जिंक और सिल्वर की अच्छी कीमतें और लागत में भारी गिरावट रही। कंपनी के शेयरों में आज 3.74 फीसदी की तेजी आई और यह स्टॉक BSE पर 661.20 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

Hindustan Zinc के तिमाही नतीजे

Hindustan Zinc का शुद्ध मुनाफा इस तिमाही में सालाना आधार पर 46.5% बढ़कर ₹3879 करोड़ हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹2647 करोड़ था। यह आंकड़ा बाजार के अनुमान ₹3,493 करोड़ से भी ज्यादा है। वहीं, ऑपरेशन्स से होने वाली आमदनी 27.5% बढ़कर ₹10,922 करोड़ पहुंच गई, जो पिछले साल ₹8,556 करोड़ थी और बाजार के अनुमान ₹10,219 करोड़ से आगे रही।

कंपनी का ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस भी काफी मजबूत रहा। EBITDA सालाना आधार पर 34.7% बढ़कर ₹6,055 करोड़ हो गया, जो बाजार के अनुमान ₹5,614 करोड़ से ज्यादा है। EBITDA मार्जिन भी 52% से बढ़कर 55% हो गया। इसकी वजह जिंक की लागत में कमी और बेहतर ऑपरेटिंग एफिशिएंसी रही।

मुनाफे में उछाल की क्या है वजह?

Q3 FY26 में Hindustan Zinc की अब तक की सबसे ज्यादा तिमाही कमाई और मुनाफा दर्ज हुआ है। ज्यादा मेटल प्रोडक्शन, जिंक और सिल्वर की ऊंची कीमतें और लागत में तेज गिरावट ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई।

इस तिमाही में जिंक का उत्पादन खर्च (रॉयल्टी को छोड़कर) घटकर $940 प्रति टन रह गया, जो पिछले पांच साल का सबसे निचला स्तर है। यह लागत सालाना आधार पर करीब 10% घटी है, जिसका फायदा कम पावर कॉस्ट और बाय-प्रोडक्ट्स से बेहतर कमाई की वजह से मिला।

ऑपरेशनल स्तर पर भी कंपनी ने रिकॉर्ड बनाया। तीसरी तिमाही में Mined Metal Production 276 किलो टन और Refined Metal Production 270 किलो टन के रिकॉर्ड स्तर पर रहा। वहीं, सिल्वर का उत्पादन पिछली तिमाही के मुकाबले 10% बढ़ा और इस तिमाही के मुनाफे में सिल्वर का योगदान करीब 44 फीसदी रहा।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख