return to news
  1. Hindustan Zinc के शेयरों में ₹3323 करोड़ की ब्लॉक डील, 6% तक लुढ़के शेयर

मार्केट न्यूज़

Hindustan Zinc के शेयरों में ₹3323 करोड़ की ब्लॉक डील, 6% तक लुढ़के शेयर

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 18, 2025, 10:39 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Hindustan Zinc Block Deal: मार्च तिमाही तक शेयरहोल्डिंग डेटा के अनुसार हिंदुस्तान जिंक में वेदांता की 63.42% हिस्सेदारी थी। कंपनी में सरकार की 25% से अधिक हिस्सेदारी थी, जबकि बाकी हिस्सेदारी मुख्य रूप से एलआईसी और विदेशी निवेशकों के पास थी।

शेयर सूची

Hindustan Zinc

Hindustan Zinc: रिपोर्ट के अनुसार ब्लॉक डील के तहत 7.2 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ है।

Vedanta की सब्सिडियरी कंपनी Hindustan Zinc के शेयरों में आज 18 जून को 3323 करोड़ रुपये की बड़ी ब्लॉक डील हुई है। CNBC TV18 की रिपोर्ट के अनुसार ब्लॉक डील के तहत 7.2 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ है, जो कि 1.71 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ब्लॉक डील में प्रमोटर वेदांता के सेलर होने की संभावना है।

इस खबर का असर कंपनी के शेयरों पर भी दिखा और यह 6 फीसदी से अधिक टूट गया। इस समय यह स्टॉक 5.43 फीसदी गिरकर 460 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

Hindustan Zinc में ब्लॉक डील से जुड़ी डिटेल

ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 460.5 रुपये प्रति शेयर तय किया गया। यह NSE पर हिंदुस्तान जिंक के पिछले बंद भाव 485.95 रुपये से 5 फीसदी कम है। डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स और सिटी ब्लॉक डील के बैंकर हैं।

लेन-देन में शामिल बायर्स और सेलर्स का तुरंत पता नहीं लगाया जा सका। हालांकि, मनीकंट्रोल ने 17 जून को बताया था कि वेदांता ब्लॉक डील के जरिए हिंदुस्तान जिंक में 1.6% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहा है, जिसकी कीमत करीब ₹3018 करोड़ है।

Hindustan Zinc का शेयरहोल्डिंग डेटा

मार्च तिमाही तक शेयरहोल्डिंग डेटा के अनुसार हिंदुस्तान जिंक में वेदांता की 63.42% हिस्सेदारी थी। कंपनी में सरकार की 25% से अधिक हिस्सेदारी थी, जबकि बाकी हिस्सेदारी मुख्य रूप से एलआईसी और विदेशी निवेशकों के पास थी।

Hindustan Zinc ने की है डिविडेंड की घोषणा

यह हिस्सेदारी बिक्री हिंदुस्तान जिंक द्वारा वित्त वर्ष 25-26 के लिए ₹10 प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा के कुछ ही दिनों बाद हुई है। वेदांता को कंपनी में अपनी हिस्सेदारी के बदले हिंदुस्तान जिंक से डिविडेंड के रूप में ₹2679 करोड़ मिलेंगे।

इसके अलावा, हिंदुस्तान जिंक के बोर्ड ने अपनी जिंक, लेड और सिल्वर प्रोडक्शन कैपिसिटी को दोगुना करने के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर को हरी झंडी दे दी। कंपनी अपनी इंटीग्रेटेड रिफाइंड मेटल कैपिसिटी को 250 ktpa तक बढ़ाएगी। इसके साथ ही अपने माइनिंग और मिलिंग ऑपरेशन में जरूरी अपग्रेड करेगी। पूरी परियोजना 36 महीनों के भीतर ₹12,000 करोड़ की अनुमानित लागत से पूरी होने की उम्मीद है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।