return to news
  1. Hindustan Unilever Q1: जून तिमाही में 6% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू भी उछला, शेयरों में बढ़ी खरीदारी

मार्केट न्यूज़

Hindustan Unilever Q1: जून तिमाही में 6% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू भी उछला, शेयरों में बढ़ी खरीदारी

Shubham Singh Thakur

3 min read | अपडेटेड July 31, 2025, 10:56 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Hindustan Unilever: जून तिमाही में ऑपरेटिंग रेवेन्यू ₹16296 करोड़ रहा, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह ₹15497 करोड़ था, यानी इसमें 5% की बढ़ोतरी हुई है। HUL का EBITDA जून तिमाही में 1% की मामूली गिरावट के साथ ₹3500 करोड़ रहा, जबकि वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में यह ₹3534 करोड़ था।

शेयर सूची

Hindustan Unilever

Hindustan Unilever Q1: नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है।

Hindustan Unilever Q1: FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने आज 31 जुलाई को FY26 की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 6 फीसदी बढ़कर 2756 करोड़ करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 2610 करोड़ रुपये था।

नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। यह स्टॉक NSE पर 3.68 फीसदी बढ़कर 2527.20 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

Hindustan Unilever का रेवेन्यू 5% उछला

जून तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू ₹16296 करोड़ रहा, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह ₹15497 करोड़ था, यानी इसमें 5% की बढ़ोतरी हुई है। HUL का EBITDA जून तिमाही में 1% की मामूली गिरावट के साथ ₹3500 करोड़ रहा, जबकि वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में यह ₹3534 करोड़ था। हालांकि, वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में मार्जिन घटकर 21.5% रह गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 22.8% था।

HUL के CEO ने नतीजों पर क्या कहा?

HUL के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा, “FMCG की मांग अब भी स्थिर बनी हुई है, हालांकि हाल ही में इसमें थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई है। देश की मजबूत आर्थिक स्थिति को देखते हुए हमने इस तिमाही में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को और बेहतर बनाने के लिए रणनीतिक रूप से निवेश बढ़ाया है।”

CEO ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि यह सुधार धीरे-धीरे आगे भी जारी रहेगा। हमारी ASPIRE रणनीति भविष्य के सेगमेंट्स और चैनलों में हमारी मौजूदगी को मजबूत करेगी। यह रणनीति बेहतरीन ब्रांड, इनोवेशन और डिजिटल मीडिया मॉडल्स के साथ वॉल्यूम पर आधारित ग्रोथ लाकर दीर्घकालिक शेयरहोल्डर वैल्यू बनाएगी।”

अलग-अलग सेगमेंट का कैसा रहा प्रदर्शन?

होम केयर सेगमेंट में 4% की ग्रोथ दर्ज की गई, जो मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ की वजह से है। कंपनी ने प्रोडक्ट्स की कीमतों में थोड़ी कटौती की क्योंकि उन्होंने कच्चे माल की घटती कीमतों का लाभ ग्राहकों को दिया। Surf Excel की अच्छी बिक्री के कारण फैब्रिक वॉश कैटेगरी में मध्यम स्तर की वॉल्यूम ग्रोथ हुई। वहीं, डिशवॉश प्रोडक्ट्स की वजह से हाउसहोल्ड केयर में दो अंकों की वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज की गई। होम केयर में लिक्विड प्रोडक्ट्स की डबल डिजिट ग्रोथ भी जारी रही।

ब्यूटी और वेलबीइंग सेगमेंट में 7% की सेल्स ग्रोथ दर्ज हुई, जिसमें वॉल्यूम ग्रोथ कम रही। हेयर केयर कैटेगरी में कंपनी को मध्यम स्तर की ग्रोथ मिली, खासकर उनके फ्यूचर कोर और मार्केट मेकर पोर्टफोलियो की अच्छी परफॉर्मेंस के चलते।

पर्सनल केयर सेगमेंट में 6% की ग्रोथ हुई, जो कीमतों में किए गए संतुलित बदलावों की वजह से संभव हो सका। ये बदलाव कच्चे माल की महंगाई के कारण किए गए थे।

फूड सेगमेंट में 5% की बिक्री वृद्धि हुई और वॉल्यूम ग्रोथ मध्यम स्तर की रही। चाय और कॉफी जैसे बेवरेजेस में डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज की गई। इसमें चाय ने कीमत और वॉल्यूम दोनों के चलते हाई-सिंगल डिजिट ग्रोथ दिखाई, जबकि कॉफी की बिक्री में लगातार तेज़ ग्रोथ देखने को मिली।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.

अगला लेख