return to news
  1. Hindalco Industries Q4 Results: मार्च तिमाही में 66% उछला नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में 16% का इजाफा

मार्केट न्यूज़

Hindalco Industries Q4 Results: मार्च तिमाही में 66% उछला नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में 16% का इजाफा

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 20, 2025, 15:04 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Hindalco Industries Q4 Results: वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 64,890 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 55,994 करोड़ रुपए से लगभग 16% अधिक है। नतीजों के बीच हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयरों में 0.40 फीसदी की मामूली बढ़त है।

शेयर सूची

HINDALCO
--
Q4 Results

Hindalco Industries Q4 Results: वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 64,890 करोड़ रुपए रहा।

Hindalco Industries Q4 Results: हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने आज 20 मई को FY25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 66 फीसदी बढ़कर 5,283 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,174 करोड़ रुपये था। नतीजों के बीच हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयरों में 0.40 फीसदी की मामूली बढ़त है और यह 660.65 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

Hindalco Industries का रेवेन्यू 16% बढ़ा

वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 64,890 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 55,994 करोड़ रुपए से लगभग 16% अधिक है। चौथी तिमाही में कंसोलिडेटेड EBITDA ₹10296 करोड़ तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 43% अधिक है। कंपनी के बोर्ड ने ₹1 के हर शेयर पर ₹5 डिविडेंड देने का प्रस्ताव रखा है। इसे आने वाली AGM (सालाना बैठक) में मंजूरी दी जाएगी।

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि प्रदर्शन इंडियन ऑपरेशन, अनुकूल मैक्रो इकोनॉमिक कंडीशन और कम इनपुट लागतों के कारण संभव हुआ। इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि चुनौतियों के बावजूद Novelis ने चौथी तिमाही और पूरे वर्ष में अहम शिपमेंट के साथ मजबूत प्रदर्शन किया, जो पेय पैकेजिंग की अधिक मांग से प्रेरित था।

Hindalco Industries का Q4 प्रदर्शन

कंपनी के एल्युमिनियम डिविजन के अपस्ट्रीम (खनन व स्मेल्टिंग) कारोबार में सालाना 78% की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई। EBITDA ₹4,838 करोड़ पहुंच गया। प्रोसेसिंग और वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट्स से जुड़ा डाउनस्ट्रीम कारोबार भी 52% बढ़ा, और EBITDA ₹219 करोड़ रहा। तांबे (Copper) के बिजनेस में गिरावट दर्ज हुई। EBITDA में 21% की कमी आई और यह ₹614 करोड़ रहा।

मार्च 2025 तक कंपनी का नेट डेट ₹35,332 करोड़ रहा, जो दिसंबर 2024 में ₹41,818 करोड़ था। यानी कर्ज में अच्छी कमी की गई। हिंडाल्को ने EMMRL का पूरा अधिग्रहण किया, जो बंधा कोल ब्लॉक का पट्टा रखती है। यह कदम कंपनी की अपस्ट्रीम क्षमताएं बढ़ाने और एल्युमिनियम स्मेल्टिंग को सपोर्ट देने के लिए उठाया गया है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।