return to news
  1. Hindalco Industries Q4 Preview: मजबूत नतीजों की उम्मीद, रिजल्ट से पहले जानिए 5 जरूरी बातें

मार्केट न्यूज़

Hindalco Industries Q4 Preview: मजबूत नतीजों की उम्मीद, रिजल्ट से पहले जानिए 5 जरूरी बातें

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 20, 2025, 12:50 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

आज की तेजी के साथ Hindalco Industries का मार्केट कैप बढ़कर 1.48 लाख करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 772 रुपये और 52-वीक लो 546.25 रुपये है। यहां हमने कुछ ऐसी अहम जानकारियां दी है, जिनके बारे में आपको तिमाही नतीजों से पहले जान लेना चाहिए।

शेयर सूची

HINDALCO
--
Hindalco Industries

Hindalco Industries Q4: एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी जनवरी-मार्च तिमाही में मजबूत नतीजे जारी करेगी।

Hindalco Industries Q4: हिंडाल्को इंडस्ट्रीज आज 20 मई को FY25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी जनवरी-मार्च तिमाही में मजबूत नतीजे जारी करेगी। इस बीच आज कंपनी के शेयरों में 0.73 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है और यह स्टॉक BSE पर 662.80 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। यहां हमने कुछ ऐसी अहम जानकारियां दी है, जिनके बारे में आपको तिमाही नतीजों से पहले जान लेना चाहिए।

Hindalco Industries Q4: एक्सपर्ट्स का अनुमान

द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार चार ब्रोकरेज का अनुमान है कि Hindalco का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 25-55 फीसदी बढ़कर 3956 करोड़ से 5520 करोड़ रुपये के बीच रह सकता है।

इसके अलावा, कंपनी का रेवेन्यू 4-12 फीसदी बढ़कर 58278 करोड़ रुपये से 62960 करोड़ रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। एल्युमिनियम और एल्युमिना की कीमतों में बढ़ोतरी से कंपनी को फायदा होने की उम्मीद है।

Hindalco Industries Q4: इन फैक्टर्स पर रहेगा फोकस

निवेशकों की निगाह इस बात पर टिकी है कि मैनेजमेंट कंपनी के भविष्य को लेकर क्या नजरिया पेश करता है और क्या वह FY25 के लिए अंतिम डिविडेंड की घोषणा करता है।

Hindalco Industries के पिछली तिमाही के नतीजे

पिछली तिमाही यानी दिसंबर (Q3FY25) में कंपनी ने ₹3,735 करोड़ का संयुक्त शुद्ध लाभ दर्ज किया था, जो सालाना 60% की बढ़ोतरी थी। वहीं, रेवेन्यू ₹58,390 करोड़ रहा था, जिसमें 10% की सालाना वृद्धि दर्ज की गई थी। Q4FY24 यानी पिछले साल की मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू ₹55994 करोड़ और शुद्ध लाभ ₹3174 करोड़ था।

Novelis का प्रदर्शन

हाल ही में हिंडाल्को की अमेरिकी सब्सिडियरी Novelis Inc ने भी अपने नतीजे जारी किए, जिसमें $294 मिलियन का शुद्ध लाभ दिखाया गया, जो 77% YoY ग्रोथ है। यह बढ़त मेटल प्राइस के अंतर, डेरिवेटिव्स से हुए लाभ और कम टैक्स खर्च की वजह से हुई।

Hindalco Industries का शेयर प्राइस

यह शेयर आज BSE पर 662.80 रुपये के भाव पर है। आज की तेजी के साथ Hindalco Industries का मार्केट कैप बढ़कर 1.48 लाख करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 772 रुपये और 52-वीक लो 546.25 रुपये है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।