return to news
  1. Highway Infrastructure और Knowledge Realty Trust REIT का IPO खुला, जानिए प्राइस बैंड और बिजेनस

मार्केट न्यूज़

Highway Infrastructure और Knowledge Realty Trust REIT का IPO खुला, जानिए प्राइस बैंड और बिजेनस

Shubham Singh Thakur

3 min read | अपडेटेड August 05, 2025, 11:27 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर (Highway Infrastructure) का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 130 करोड़ रुपये जुटाने का है। वहीं, नॉलेज रियल्टी ट्रस्ट (Knowledge Realty Trust) भी ₹4800 करोड़ जुटाना चाहती है। इन दोनों कंपनियों की लिस्टिंग BSE और NSE प्लेटफॉर्म पर होगी।

IPO

IPO: हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HIL) एक भारतीय कंपनी है जिसकी शुरुआत 1995 में हुई थी।

आईपीओ निवेशकों के लिए जरूरी खबर है। Highway Infrastructure और Knowledge Realty Trust REIT का आईपीओ आज 5 अगस्त को खुल गया है। निवेशकों के पास इनमें 7 अगस्त तक निवेश का मौका रहेगा। हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 130 करोड़ रुपये जुटाने का है। वहीं, नॉलेज रियल्टी ट्रस्ट भी ₹4800 करोड़ जुटाना चाहती है। इन दोनों कंपनियों की लिस्टिंग BSE और NSE प्लेटफॉर्म पर होगी।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

एक नजर में दोनों IPOs की पूरी डिटेल

डिटेलHighway Infrastructure IPOKnowledge Realty Trust REIT IPO
आईपीओ डेट5 अगस्त 2025 से 7 अगस्त 20255 अगस्त 2025 से 7 अगस्त 2025
फेस वैल्यू₹5-
इश्यू प्राइस बैंड₹65 से ₹70₹95 से ₹100
लॉट साइज211 शेयर150 शेयर
बिक्री टाइपफ्रेश कैपिटल-कम-ऑफर फॉर सेलफ्रेश कैपिटल
कुल इश्यू साइज1,85,71,428 शेयर (₹130.00 करोड़)48,00,00,000 शेयर (₹4800.00 करोड़)
फ्रेश इश्यू1,39,31,428 शेयर (₹97.52 करोड़)-
ऑफर फॉर सेल46,40,000 शेयर (₹32.48 करोड़)-
इश्यू टाइपबुकबिल्डिंग आईपीओबुकबिल्डिंग आरईआईटी
लिस्टिंगBSE, NSEBSE, NSE

दोनों IPOs के जरूरी डेट्स

डिटेलHighway Infrastructure IPOKnowledge Realty Trust REIT IPO
शेयरों का अलॉटमेंटशुक्र, 8 अगस्त 2025मंगल, 12 अगस्त 2025
रिफंड की शुरुआतसोम, 11 अगस्त 2025बुध, 13 अगस्त 2025
शेयर डिमैट में जमासोम, 11 अगस्त 2025बुध, 13 अगस्त 2025
संभावित लिस्टिंग डेटमंगल, 12 अगस्त 2025सोम, 18 अगस्त 2025

Highway Infrastructure का बिजनेस

हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HIL) एक भारतीय कंपनी है जिसकी शुरुआत 1995 में हुई थी। यह कंपनी मुख्य रूप से इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास और प्रबंधन का काम करती है। HIL टोल वसूलने, सड़कें, पुल और हाइवे बनाने (EPC प्रोजेक्ट्स) के साथ-साथ रियल एस्टेट डेवेलपमेंट जैसे कामों में सक्रिय है। कंपनी ने कई सड़क और आवासीय प्रोजेक्ट बनाए हैं और उनकी देखभाल भी करती है।

Knowledge Realty Trust का बिजनेस

नॉलेज रियल्टी ट्रस्ट (Knowledge Realty Trust) भारत की सबसे बड़ी ऑफिस REIT है। इसका कुल ग्रॉस एसेट वैल्यू (GAV) 61,998.9 करोड़ रुपये है, जो 31 मार्च 2025 तक का आंकड़ा है। यह लीज़ेबल एरिया के हिसाब से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी ऑफिस REIT भी है, यानी इतनी बड़ी जगह किराए पर देने वाली बहुत कम कंपनियाँ हैं।

इसका पोर्टफोलियो 30 ग्रेड A ऑफिस परिसंपत्तियों (assets) से बना है, जिसमें कुल 46.3 मिलियन स्क्वायर फीट जगह शामिल है। इसमें से 37.1 मिलियन स्क्वायर फीट एरिया पूरी तरह बन चुका है, 1.2 मिलियन स्क्वायर फीट निर्माणाधीन है, और 8.0 मिलियन स्क्वायर फीट भविष्य में डेवलप की जाएगी।

इनमें 6 ऑफिस सिटी सेंटर में हैं और बाकी 24 ऑफिस बिजनेस पार्क्स या बिजनेस सेंटर्स में स्थित हैं। इन ऑफिस परिसंपत्तियों में कई आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं, जैसे मल्टी-कुज़ीन फूड कोर्ट, सिर्फ मेंबर्स के लिए क्लब, इनडोर और आउटडोर खेल की सुविधाएं, मेडिकल क्लिनिक, बच्चों के लिए क्रेच और हेल्थ व मनोरंजन से जुड़ी सुविधाएं भी शामिल हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.

अगला लेख