return to news
  1. Hero MotoCorp Q1 Results: जून तिमाही में नेट प्रॉफिट फ्लैट, रेवेन्यू में 5.5% की गिरावट

मार्केट न्यूज़

Hero MotoCorp Q1 Results: जून तिमाही में नेट प्रॉफिट फ्लैट, रेवेन्यू में 5.5% की गिरावट

Shubham Singh Thakur

3 min read | अपडेटेड August 06, 2025, 18:18 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Hero MotoCorp ने 1,126 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। Hero MotoCorp के शेयरों में आज 1.50 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 4474 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इसका मार्केट कैप 89,487.03 करोड़ रुपये है।

शेयर सूची

Hero MotoCorp

Hero MotoCorp Q1: कंपनी के रेवेन्यू में जून तिमाही में 5.5 फीसदी की गिरावट आई है।

Hero MotoCorp Q1 Results: देश की सबसे बड़ी 2-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने आज 6 अगस्त को FY26 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट फ्लैट रहा। कंपनी ने 1,126 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 1,123 करोड़ रुपये था। Hero MotoCorp के शेयरों में आज 1.50 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 4474 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

Hero MotoCorp के रेवेन्यू में गिरावट

जून तिमाही के दौरान Hero MotoCorp का रेवेन्यू 5.57 फीसदी घटकर 9,579 करोड़ रुपये पर आ गया। पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में इसका रेवेन्यू 10144 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कंपनी का EBITDA ₹1382 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष ₹1460 करोड़ था, यानी इसमें 5.34% की कमी आई है। वहीं, इसका EBITDA मार्जिन पिछले साल के 14.39% के मुकाबले 14.43% रहा।

Hero MotoCorp ने नतीजों पर क्या कहा?

हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य वित्तीय अधिकारी विवेक आनंद ने कहा, "हमारी प्रॉफिटेबिलिटी और मार्जिन मजबूत बने रहे, जिसे एंट्री और डीलक्स मोटरसाइकिलों व 125cc स्कूटर सेगमेंट की मजबूत मांग का समर्थन मिला। हमारे इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बिजनेस (VIDA) को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और हमारी ग्लोबल बिक्री भी इंडस्ट्री से बेहतर रही है, जिससे हमारे ब्रांड की अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती दिखती है।"

Q1 में कंपनी ने बेची 13.67 लाख मोटरसाइकिल

FY26 की पहली तिमाही (Q1) में हीरो मोटोकॉर्प ने कुल 13.67 लाख मोटरसाइकिल और स्कूटर बेचे। इस तिमाही में कंपनी ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को और बेहतर बनाकर बाजार में अपनी स्थिति मजबूत की। 125cc स्कूटर सेगमेंट में Destini 125 और Xoom 125 ने बढ़त दिखाई। वहीं 100cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में HF Deluxe पोर्टफोलियो को नया HF Deluxe Pro लॉन्च कर बढ़ाया गया।

आगे क्या है कंपनी को उम्मीद?

तिमाही के दौरान रिटेल डिमांड स्थिर बनी रही, जिसका असर बढ़ी हुई VAHAN रजिस्ट्रेशन से भी दिखा। आने वाले त्योहारों और नए प्रोडक्ट्स की मजबूत लाइन-अप को देखते हुए कंपनी को आने वाली तिमाहियों में अच्छी मांग बने रहने की उम्मीद है। विवेक आनंद ने आगे कहा, "ग्राहकों की सकारात्मक भावना, त्योहारों का मौसम और नए प्रोडक्ट्स की मजबूत पाइपलाइन को देखते हुए हम आने वाले समय में भी ग्रोथ को बनाए रखने और आगे बढ़ाने के लिए आश्वस्त हैं।"

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.