return to news
  1. Hero FinCorp के IPO को SEBI की मंजूरी, ₹3668 करोड़ जुटाने का है प्लान

मार्केट न्यूज़

Hero FinCorp के IPO को SEBI की मंजूरी, ₹3668 करोड़ जुटाने का है प्लान

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 28, 2025, 13:19 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Hero FinCorp IPO: हीरो फिनकॉर्प ने अगस्त में सेबी के पास अपने आईपीओ कागजात दाखिल किए थे। कंपनी को 22 मई को ऑब्जर्वेशन लेटर मिला है। ऑब्जर्वेशन लेटर जारी करने का मतलब है कि कंपनी को एक साल के भीतर अपना आईपीओ लॉन्च करना होगा।

IPO

Hero FinCorp IPO: कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 3668 करोड़ रुपये जुटाने का है।

Hero FinCorp IPO: हीरो मोटोकॉर्प की फाइनेंशियल सर्विसेज डिवीजन हीरो फिनकॉर्प अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी को इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई है। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 3668 करोड़ रुपये जुटाने का है।

हीरो फिनकॉर्प ने अगस्त में सेबी के पास अपने आईपीओ कागजात दाखिल किए थे। कंपनी को 22 मई को ऑब्जर्वेशन लेटर मिला है। ऑब्जर्वेशन लेटर जारी करने का मतलब है कि कंपनी को एक साल के भीतर अपना आईपीओ लॉन्च करना होगा।

Hero FinCorp IPO: 2100 करोड़ रुपये के नए शेयर होंगे जारी

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार इस आईपीओ में 2100 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, शेयरधारकों द्वारा 1568 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी।

OFS में शेयर बेचने वाली कंपनियां हैं - AHVF II होल्डिंग्स सिंगापुर II प्राइवेट लिमिटेड, एपिस ग्रोथ II (हिबिस्कस) प्राइवेट लिमिटेड, लिंक इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (विकास श्रीवास्तव के माध्यम से) और ओटर लिमिटेड।

Hero FinCorp कहां करेगी फंड का इस्तेमाल

ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार हीरो फिनकॉर्प नए इश्यू से प्राप्त आय का इस्तेमाल कंपनी की पूंजी बढ़ाने के लिए करेगी, ताकि उधार गतिविधियों के लिए भविष्य की फंडिंग जरूरतों को पूरा किया जा सके।

जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया लिमिटेड, HSBC सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और SBI कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड प्रस्तावित IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। कंपनी के इक्विटी शेयरों को BSE और NSE पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है।

Hero FinCorp का बिजनेस

हीरो फिनकॉर्प एक NBFC कंपनी है जो भारत में मुख्य रूप से रिटेल, माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइज (MSME) कस्टमर सेगमेंट्स को डायवर्सिफाइड फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स ऑफर करती है।

मार्च 2024 तक NBFC फर्म के पास 51821 करोड़ रुपये का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) था। इसमें खुदरा लोन वर्टिकल ने 65 फीसदी और MSME लोन वर्टिकल ने 21 फीसदी का योगदान दिया। 1991 में कंपनी की स्थापना के बाद से मार्च 2024 तक इसका कस्टमर बेस बढ़कर 1.18 करोड़ हो गया है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।